इनरव्हील सारण ने मनाया पांचवा पदस्थापना समारोह

इनरव्हील सारण ने मनाया पांचवा पदस्थापना समारोह

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था इनरव्हील सारण का पांचवा पदस्थापना समारोह होटल अशोका ग्रांड में आयोजित कर मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पीडीसी गायत्री आर्याणि और सभी एग्जीक्यूटिव सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इनरव्हील की निवर्तमान अध्यक्ष अनीता राज ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुषमा गुप्ता को कॉलर पहना कर अध्यक्ष का पद भार सौंपा और साथ ही अनीता राज ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि नई पअध्यक्ष सुषमा गुप्ता अपने सभी कार्य और डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन द्वारा दिये गए गोल को बेहतर तरीके से पूरा करेंगी । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट द्वारा क्लब को मिले गए अवार्ड की भी घोषणा की गई।जिसमे बेस्ट प्रोजेक्ट( स्त्री शक्ति) बेस्ट प्रोजेक्ट (ई- लर्निंग), इनर व्हील पार्क और नर्सरी बनवाना, बेस्ट फ़ाइल, आउटस्टैंडिंग प्रेसीडेंट, आउटस्टैंडिंग क्लब ,बेस्ट एडिटर, आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी और आउटस्टैंडिंग ट्रैसरेर का अवार्ड क्लब को मिला।
नई टीम में अध्यक्ष : सुषमा गुप्ता
आई पी पी: अनिता राज
उपाध्यक्ष : तनु जायसवाल
सचिव : शिल्पी कुमारी
कोषाअध्यक्ष : अंजू फैशन
आई एस ओ : अंकिता जायसवाल
संपादक : कामिनी जायसवाल ।
इस अवसर पर रेनू गुप्ता , रचना कुमारी तथा पुतुल कुमारी को नए सदस्यों की सदस्यता शपथ दिलाई गई और इनरव्हील के परिवार में शामिल किया गया । सभी नए सदस्यों को एक-एक पौधा भी दिया गया ।अध्यक्ष  सुषमा गुप्ता द्वारा सत्र 2021-22 की अध्यक्ष और सचिव को टोकन ऑफ लव दिया गया । मुख्य अतिथि पीडीसी गायत्री आर्याणि का परिचय आई एस ओ – अंकिता जायसवाल ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा आए हुए सभी सदस्यो और अतिथियो का स्वागत संयुक्त रूप से अनीता राज और सुषमा गुप्ता ने किया । कार्यक्रम का संचालन सुनीता रॉय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष तनु जायसवाल ने दिया।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें