…और एक बार फिर से ओवर ब्रिज पर जगमगाने लगी लाइट

…और एक बार फिर से ओवर ब्रिज पर जगमगाने लगी लाइट

Chhapra: छपरा कचहरी स्टेशन के समीप स्थित फ्लाई ओवर पर लगे लाइट एक बार फिर से जगमगाने लगे है. इसको लेकर लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग की जा रही थी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में बिजली व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गत दिनों जिलाधिकारी से मिलकर ब्रिज पर लाइट के ना जलने की समस्या से अवगत केकराया गया था. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग एवं डूडा को निदेश दिया गया था. जिसके बाद बुधवार को कार्य संपन्न हुआ है.

आपको बता दें कि पूर्व में ब्रिज पर लाइट लगाने की व्यवस्था इरकॉन के पास थी. जिलाधिकारी ने निदेश दिया है कि आगे इसमे कोई त्रुटि आती है तो उसे शीघ्र दूर किया जाये ताकि रात्रि में फ्लाई ओवर पर प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे.

ब्रिज पर लाइट के पुनः जलने के बाद सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमार भार्गव ने ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस समस्या से ब्रिज से गुजरने वाले लोगों को दिक्कत होती थी. कई बार स्थानीय विधायक और पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया था. जिसके बाद अब लाइट जलने लगी है. लोगो को इससे आने जाने में सहूलियत होगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें