शिशु पार्क के तालाब मे जल्द होगी बोटिंग: DM

शिशु पार्क के तालाब मे जल्द होगी बोटिंग: DM

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा शनिवार की शाम शहर के एकमात्र शिशु पार्क का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण की सूचना मिलते ही शिशु पार्क के कर्मचारी हरकत में आ गए. आनन फानन में कर्मचारियों द्वारा पार्क में झाड़ू लगाया गया. वही इधर-उधर फेंके गए कचरों को भी साफ किया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण के दौरान पहले पूरे शिशु पार्क का मुआयना किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम श्री सेन ने कहा कि शिशुपार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य डूडा के द्वारा पूर्ण किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी कई तरह की कमियां यहां दिख रही हैं.

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा यहां रखरखाव की कमी है. जिसके कारण यहां लगाए गए कई सौंदर्यीकरण के सामानों को क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि शिशु पार्क में बनाए गए कैफेटेरिया को सुदृढ़ करने के साथ-साथ यहां के तालाब में जल्द से जल्द वोटिंग की व्यवस्था शुरू करने की कवायद की जाएगी. इसके लिए वह बैठक आयोजित कर इस को पूरा करेंगे.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शिशु पार्क में आने वाले लोगों के लिए बेहतर स्थान एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण कराना जिला प्रशासन का दायित्व है और इसके लिए वह प्रयासरत हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें