छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा शहर के निजी कोचिंग में डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि यहाँ के छात्र-छात्राओं ने लियो क्लब के बैनर तले डिबेट कंपटीशन में हिस्सा लिया.
छात्रों ने अपने विषय को साबित करने के लिए तर्क-वितर्क के साथ अपने हुनर को दिखाया.
वही लियो चेयर पर्सन डॉक्टर द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान लेकर हम आज के युग में शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप को मजबूत नहीं कर सकते हैं. इसके लिए हमें इस तरह के प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने हुनर का प्रदर्शन लगातार करते रहना चाहिए.
विजेता प्रतिभागियों को क्लब की ओर से शील्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया.