विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

Chhapra: फार्मेसी संस्थान विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख डॉ० राहुल राज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, ततपश्चात उपस्थित सभी लोगों ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर फार्मेसी संस्थान के सभी बी० फार्मा० एवं डी० फार्मा० के विद्यार्थियो ने विश्व जनसंख्या दिवस पर चार्ट पेपर इत्यादि के माध्यम से चित्रकारी कर एक से बढ़ कर एक पोस्टर्स बनाये तथा लोगों के समक्ष उन पोस्टरों एवं अपने भाषण द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हेतु एक संदेश देने का प्रयास किया।

मौके पर उपस्थित निदेशक डॉ० राहुल राज ने सभी विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की तथा अपने मंतव्यों में कहा कि 1000 ईस्वी में विश्व की जनसंख्या 400 मिलियन थी और 1804 तक यह संख्या 1 बिलियन तक पहुंच गई थी। इसके बाद 1960 में यह संख्या 3 अरब और 1987 में 5 अरब तक पहुंच गई और अब वर्तमान में विश्व की जनसंख्या 8 अरब से अधिक है। दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ही हर साल यह दिन मनाया जाता है।

साथ ही हमलोगों को जनसंख्या संबंधी मुद्दों के समाधान के महत्व और इससे आगे बढ़ने के तरीके के बारे में शिक्षित करते हैं। 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस घोषित किया गया था, तब से यह दिन हर साल मनाया जाता है।

संस्थान के प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 2023 का विषय है “एक ऐसी दुनिया की कल्पना करना तय है जहां हम सभी 8 अरब लोगों का भविष्य आशा और संभावनाओं से भरा हो।” इसके साथ ही मुख्य पहलू यह है कि लोगों को बढ़ती जनसंख्या के मुद्दों से संबंधित मानवीय संबंधों के महत्व को समझने के लिए जागरूक करना।

डॉ० राहुल राज ने यह भी कहा कि हमारे इस फार्मेसी संस्थान के माध्यम से ऐसे सैकड़ो विद्यार्थी अपने आवास के नजदीक सहजता और सुविधापूर्ण तरीके से अध्ययन कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जो अपना ग्रामीण परिवेश या घर छोड़कर बाहर जाने में बिल्कुल असमर्थ थें। यह संस्थान पूरे सारणवासी के लिए एक वरदान है जो उन्हें अपने ही शहर में रहकर बेहतर भविष्य चुनने का अवसर प्रदान कर रहा है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें