छपरा: पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित ईमारत में बने जीम का उद्घाटन DIG अजित कुमार राय ने फीता काटकर किया. पुलिस लाइन में बने इस जीम का नाम फाॅर्स जीम दिया गया है. इस अवसर पर DIG अजित कुमार राज ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीम जरुरी है. अपने दिन भर के व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर GYM में आये और स्वस्थ रहे.
इस अवसर पर सारण एसपी पंकज कुमार राज, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, एसडीपीओ मनीष कुमार, एसडीपीओ सोनपुर, एसडीपीओ मढ़ौरा, नगर थाना प्रभारी, भगवान बाजार थाना प्रभारी, महिला नगर थाना प्रभारी आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.