महाप्रबंधक से मिला N.E रेलवे मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

महाप्रबंधक से मिला N.E रेलवे मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

Chhapra: यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने गौतम ऋषि के धरती छपरा जंक्शन पर महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक का बुके और साल देकर स्वागतम और अभिनंदन किया. कर्मचारी की समस्या से अवगत कराया और निराकरण की अपेक्षा की.
1 छपरा लॉबी नए Bos को रद्द कर पुराने BOS लागू करने की मांग की
2 छपरा लाबी में क्रू प्रतिक्षालय की व्यवस्था की जाए
3 छपरा जंक्शन पर एक सभागार और पार्क का निर्माण कराया जाए
4 रेलवे अस्पताल छपरा में एक महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए और जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाए
5 छपरा जंक्शन छपरा कचहरी में जल निकासी की व्यवस्था की राई कराई जाए
6 ट्रेन नंबर 12529 /30 .12561/62.13105/06.12569/70 .19045/46 .15079/80 को छपरा क्रू को दिया जाय समेत अन्य कर्मचारी समस्याओं को महाप्रबंधक के समक्ष यूनियन प्रतिनिधियों ने रखा.


जिसको महाप्रबंधक ने काफी शालीनता से सभी समस्याओं के समाधान के लिए भरोसा दिलाया. महाप्रबंधक महोदय ने N.E रेलवे मजदूर यूनियन को गोरखपुर सहित तीनों मंडलों में अच्छे कार्य करने की प्रशंसा की तथा स्वागत अभिनंदन के लिए N.E रेलवे मजदूर यूनियन छपरा शाखा को धन्यवाद किया. यूनियन प्रतिनिधि मंडल में शशि भूषण प्रसाद डी के सिंह अमरनाथ सिंह विजय कुमार यादव राकेश कुमार शेषनाथ सिंह मान सिंह यादव पंकज सिंह मिथिलेश कुमार शिव शंकर प्रशांत कुमार मुकेश कुमार सिंह अभिषेक सिंह प्रिंस कुमार सिंह अंशुमान ज्ञानी राम राजीव सिंह सतीश कुमार रविशंकर प्रसाद नीरज पासवान प्रसून कुमार सिंह विपिन उदय कुमार सिंह डीएम ज्ञानेंद्र कुमार चंदन कुमार संतोष कुमार आर्य राहुल सिंह विनोद कुमार काशीनाथ प्रसाद नीतीश सिन्हा सिन्हा राजीव कुमार भारी संख्या में मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें