कोविड टीकाकरण का महाअभियान: 31 अगस्त को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा टीकाकरण

कोविड टीकाकरण का महाअभियान: 31 अगस्त को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा टीकाकरण

Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोविड 19 के टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु छः माह में छः करोड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 31 अगस्त को कोविड 19 टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि इस महाअभियान के लिये अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड 19 टीका से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये जिलों द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुये पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुये प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड 19 टीका से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा इसके लिये पर्याप्त संख्या में एएनएम जीएनएम एवं वैरिफायर की व्यवस्था की जायेगी।

 

पर्यवेक्षक और सेक्टर पदाधिकारी की होगी तैनाती:
जिलों में सभी स्तर पर संचालित किये जा रहे सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया जाना अति आवश्यक है| इसके लिये प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा। आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की जाय तथा उनके माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय।

सेकेंड डोज के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन:
महाअभियान के आयोजन के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना इस प्रकार तैयार की जाय ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक के लिए ड्यू लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू किया गया है। महाअभियान के सफल संचालन के लिए टीकाकरण कार्य में लगाये जाने वाले नये टीकाकर्मी, पर्यवेक्षकों एवं वैरिफायर को अभियान के पूर्व प्रशिक्षित करना सुनिश्चित किया जाय।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा टीकाकरण:
महाअभियान के दिन सत्र का आयोजन प्रातः 7:00 बजे प्रारम्भ किया जायेगा। सभी आच्छादित लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वैरिफायर द्वारा संध्या 6:00 बजे तक प्रविष्ट कराना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन , सिरिंज एवं अन्य लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।

पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती:
इस महाअभियान के दिन कोविड 19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविड 19 के कोविड अनुरूप व्यवहार के अनुपालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके लिये स्थानीय थानों को आवश्यक निदेश निर्गत किया गया है।

सहयोगी संस्थाओं का लिया जायेगा सहयोग:
अभियान के सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी यथाः जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग के साथ -साथ सहयोगी संस्थाओं यथाः डब्ल्यू.एच.ओ. यूनिसूफ, केयर, पिरामल, जे.एस.आई. आदि का सहयोग प्राप्त किया जाय। अभियान का सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सभी स्तर पर कराना सुनिश्चित किया जाये तथा टीकाकरण के लिए निधारित मापदंडों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही टीकाकरण के दौरान वैक्सीन का अपव्यय न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें