छपरा जंक्शन के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज से एक युवक को शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान एक युवक को प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
जीआरपी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ALTF प्रभारी के निर्देश पर चलाए जा रहे जांच अभियान में छपरा जंक्शन स्टेशन से पूर्वी रेल ओवरब्रिज के समीप से संदेह पर एक युवक को हिरासत में लिया गया. जिसके पास से 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
श्री सिंह ने बताया कि बरामद शराब 13 लीटर के करीब है जो एक बड़े थैले में रखा गया था. गिरफ्तार युवक गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना निवासी स्व धनंजय सिंह का पुत्र रूपेश कुमार सिंह बताया जा रहा है. जिस पर रेल थाना छपरा में कांड संख्या 158 दर्ज करते हुए धारा 30a बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.