छपरा जेल में हुई छापेमारी, दर्जनों मोबाइल बरामद

छपरा जेल में हुई छापेमारी, दर्जनों मोबाइल बरामद

Chhapra: मंडल कारा में शनिवार की अहले सुबह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी इतनी गोपनीय तरीके से की गई कि किसी को भी कानों-कान इसकी भनक नहीं लग पाई.

छापामारी के दौरान जेल के अंदर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिले हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल के अंदर से काफी संख्या में मोबाइल की बरामदगी की गई है.

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुबह 4:00 बजे ही छपरा मंडल कारा पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी थी.

जेल के अंदर छापेमारी के दौरान 13 फोन, दो पेन ड्राइव, एक चाकू और गांजा बरामद किया गया है.

बताते चलें कि विगत दिनों एक अखबार में जेल के अंदर से अपराधिक गतिविधियों के संचालित होने की खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद यह करवाई की गई है.

छापेमारी में सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह समेत पुलिस कर्मी शामिल थे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें