Chhapra: शहर के साहेबगंज स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के एक्सचेंज में गुरुवार देर शाम अचानक आग लग गयी. आग टेलीफोन एक्सचेंज के मेन बिल्डिंग में लगी. आग के कारण आसपास धुंआ भरा होने अग्निशमन कर्मियों को भी परेशानी हो रही थी.
मौके पर अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे थे. आग चार महला बिल्डिंग के दो तलों पर लगी थी. जिससे उस तक पहुंचने में अग्निशमन कर्मियों को मसक्कत करनी पड़ी
आसपास के लोगों ने बताया कि लोगों के सूचना पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे है. आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है.
BSNL के अधिकारियों के मुताबिक भीषण आग से एक्सचेंज को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. एक्सचेंज के एमडीएफ, मीडिया रूम को आग ने अपने चपेट में ले लिया है. इस नुकसान से छपरा, सीवान और गोपालगंज की टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवा प्रभावित होगी. टेलीकॉम जिला का मुख्यालय छपरा ही है. उन्होंने बताया कि BSNL सेवा फिलहाल बाधित होगी. आग के बुझते ही नुकसान का आंकलन कर सेवा को बहाल करने के प्रयास शुरू किए जाएंगे.
अग्निशमन कर्मी देर रात को आग पर काबू पा सके, जिसके बाद क्षति का आंकलन की जा रही है.