Chhapra (Surabhit Dutt): पूजा पंडाल में स्वच्छता का सन्देश, अंधविश्वास को बढ़ावा ना देने के सन्देश, देशभक्ति का भाव और फिर माँ दुर्गे और बाबा बर्फानी के दर्शन देखने को मिल रहा है.
शहर के आर्यनगर कटहरी बाग में ब्लू स्टार पूजा समिति के सदस्यों ने 200 मीटर लम्बी गुफा बनायीं है. गुफा में डरावनी आवाजें, कलाकृति और फिर बाबा बर्फानी और माँ दुर्गे के दर्शन हो रहे है. समिति के सदस्यों ने जगह जगह स्वच्छता और शहर को साफ़ सुथरा रखने के सन्देश दिए है. साथ ही अंधविश्वास को बढावा ना देने की एक झांकी भी प्रस्तुत की है.
वीडियो में देखे गुफा को
पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पिछले तीन सालों से अलग अलग थीम पर पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है. समिति द्वारा निर्मित आकर्षक गुफा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है.
मुहल्ले की गली को बांस, चट्टी और आकर्षक कलाकृतियों और रंग से गुफा का निर्माण किया जाता है. गुफा के अन्दर लाइट और साउंड का बेहतरीन इस्तेमाल युवाओं के द्वारा किया गया है.