Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के साथ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने समीक्षा बैठक राजेन्द्र स्टेडियम में की. बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश समिति के सदस्यों को दिया. साथ ही रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण भी किया तथा कारीगरों से जानकारी ली.
विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष रावण का पुतला 40 फीट का तथा कुम्भकरण का पुतला 35 फीट का बनाया गया है. सचिव राजू नयन शर्मा उर्फ ददन जी ने बताया राम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ उनकी बानर सेना शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे.
महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने बताया शोभायात्रा कटहरीबाग हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ हो कर मौना फाटक होते हुए मौना चौक से सलेमपुर चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक, थाना चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में पहुँचेगी.
समीक्षा बैठक में विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज, उपाध्यक्ष मदनमोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, सुनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भाग्य राज गोस्वामी, विजय कुमार गुप्ता मुनी जी, सत्य प्रकाश गुप्ता, शंकरदेव सिंह कन्हैया सिंह, मुकेश कुमार पप्पू, विवेक सिंह, शान्तनु सिंह, दिलीप कुमार चौरसिया आदि सम्मिलित हुए.