सावधान! राहगीरों को मौत की दावत दे रहा मशरक नगर परिषद द्वारा जलाया जा रहा कूड़ा

सावधान! राहगीरों को मौत की दावत दे रहा मशरक नगर परिषद द्वारा जलाया जा रहा कूड़ा

सावधान! राहगीरों को मौत की दावत दे रहा मशरक नगर परिषद द्वारा जलाया जा रहा कूड़ा

Chhapra: सावधान! अगर आप अगर आप छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं इस यात्रा के दौरान मसरख नगर परिषद क्षेत्र में हनुमानगंज से प्रवेश करते हैं आपको सतर्क रहने की जरूरत है वरना आपकी दुर्घटना के बाद जान भी जा सकती है.

छपरा मसरख मार्ग पर हनुमानगंज गांव से आ गए मुख्य मार्ग के बगल में ही विगत महीनों से मसरख नगर परिषद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के पूरा कचड़ा लाकर फेंक दिया जा रहा है. इस रास्ते से होकर गुजरने वालों को दुर्गन से सांस लेने में परेशानी हो रही है, लेकिन हद तो तब हो जाती है जब इस कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है. आग लगने से पूरा वातावरण प्रदूषित होता है साथ ही साथ हवा के थपेड़ों पर आग से निकलने वाला धुआं मुख्य मार्ग पर ही पसरा रहता है.

इसके कारण मसरख से छपरा की तरफ आने एवं हनुमानगंज से मसरख की तरफ जाने के दौरान बीच सड़क पर धुए कि एक मजबूत दीवार बन जाती है. जिससे इधर के राहगीर उधर देख पाते हैं और ना ही उधर के राहगीर इधर देख पाते हैं. इस कारण इस स्थान पर दुर्घटना की शत प्रतिशत आशंका रहती है. कई बार मोटरसाइकिल चालक की टक्कर भी हो चुकी है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बताते चलें कि छपरा मसरख बालू ट्रक, ट्रैक्टर सवारी गाड़ी की आवाजाही पूरे दिन होती है. वही रात में ट्रक की संख्या दुगनी हो जाती है. कचरे में लगी आग के बाद निकलने वाले वाहन चालकों को सामने कुछ दिखाई नहीं दे पाता है जिससे अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना घटित होने का इंतजार कर रही है. पूरे नगर परिषद क्षेत्र का कचड़ा यहां लाकर फेंका जा रहा है, वही उसमें आग भी लगाया जा रहा है. जिससे कि पूरी हवा प्रदूषित हो चुकी है. आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है.

वही बगल में केंद्रीय विद्यालय ही अवस्थित है जिसमें गर्मी की छुट्टियों के बाद पठन-पाठन संचालित होने वाला है. प्रशासन को इस पर ध्यान देकर अभिलंब कचरा प्रबंधन के लिए प्रस्थान करते हुए इसका निष्पादन करने की योजना बनानी चाहिए.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें