सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में आफाक अहमद जीते

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में आफाक अहमद जीते

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में आफाक अहमद जीते

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव की बुधवार को मतगणना हुई। विधान परिषद की इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आफाक अहमद ने जीत दर्ज की। उन्हें प्रथम वरीयता के 3055 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर रहे.

हार के बाद महागठबंधन के प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने कहा कि उनके पिता के द्वारा शिक्षकों की सेवा की गई. अब जब शिक्षकों ने नए प्रत्याशी को अपना नेता चुना है तो उन्हे बधाई. उम्मीद है कि मेरे पिताजी के जैसे ही वे शिक्षकों के मान सम्मान का ख्याल रखेंगे.

आपको बता दें कि इस सीट पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी केदार पांडेय 2001 से 2022 तक अपने निधन तक विधान पार्षद रहे. अब इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा जमाया है.

इस सीट से भाजपा समर्थित धर्मेंद्र सिंह, निर्दलीय रणजीत कुमार को हार का सामना करना पड़ा है.

भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र कुमार को 495 मत प्राप्त हुए।निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार तिवारी को 20, चंद्रमा सिंह को 1255, जयराम यादव को 2080, नवल किशोर सिंह को 552, मनीष कुमार शेखर को 34, रंजीत कुमार को 1008, लक्ष्मी कुमारी को 29, शबनम आरा को 31 एवं संजय कुमार सिंह को 12 मत प्राप्त हुए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें