ट्रेन में यात्रियों से पैसा मांगने वाले 3 किन्नरों और 2 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार
Chhapra: आरपीएफ पुलिस द्वारा ट्रेनों में अवैध रूप से खानपान के समान बेचने और यात्रियों से पैसा मांगने वालों को हिरासत में लिया गया है. छपरा जंक्शन पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, स.उ.नि. विजय रंजन मिश्रा, कान्स. शिवप्रकाश, कान्स. विजय प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल शेषमणि रेसुबल छपरा साथ उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ला,
सीआईबी, छपरा जंक्शन पर गाड़ी संख्या 19166 साबरमती एक्सप्रेस के आने के दौरान निगरानी व चेकिंग के करते समय कोच संख्या S-1, 2, 3, 4 में यात्रियों से पैसा व भीख माँगने वाले 03 किन्नरों, 02 महिलाओं को तथा 02 व्यक्तियों को अवैध रूप से वेंडिंग करते समय गिरफ्तार किया गया.
इनके विरुद्ध आरपीएफ छपरा पर CR- 423/22 से 429/22 u/s 144 RA मुकदमा दर्ज किया गया.