अवध आसाम एक्सप्रेस से बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 3 बच्चों को बरामद किया गया, ले जाने वाले 3 हिरासत में

अवध आसाम एक्सप्रेस से बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 3 बच्चों को बरामद किया गया, ले जाने वाले 3 हिरासत में

अवध आसाम एक्सप्रेस से बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 3 बच्चों को बरामद किया गया, ले जाने वाले 3 हिरासत में

Chhapra: छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस द्वारा गाड़ी संख्या 15909 अप अवध आसाम एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी हेड कांस्टेबल ईश्वर चंद, हेड कांस्टेबल शम्भूनाथ, कांस्टेबल गंगा प्रसाद, कांस्टेबल परमात्मा साहनी, छपरा आरपीएफ के कांस्टेबल रामनरेश द्वारा छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को सूचना दी गई कि छपरा- सीवान के मध्य चेकिंग व निगरानी के दौरान कोच संख्या S-3 के सीट नम्बर 66 पर 03 व्यक्ति संदिग्धावस्था में 03 नाबालिग बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं.

यात्रियों के देखने के बाद मामला प्रथमदृष्टया ह्यूमन ट्रैफिकिंग का लग रहा था. उक्त सूचना के आलोक में वस्तुस्थिति से सिवान आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय को जानकारी देते हुए आवश्यक कार्यवाही व सहयोग मांगी गई. जिसपर उक्त गाड़ी के सीवान स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 03 पर आगमन पर उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह साथ स्टाफ, रेसुबल सीवान द्वारा अटेंड कर स्कोर्ट पार्टी के निशानदेही व सहयोग से संदिग्ध तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.

पकड़े गए यात्रियों में

दाऊद पिता मो. यूनुस, उम्र- 36 वर्ष मो. हफीज पिता मेहरुद्दीन, उम्र- 44 वर्ष (3). मो. हबीब पिता मो. शाहिद, उम्र- 31 वर्ष सभी निवासी- वार्ड नंबर 09 दुर्गागंज अमना, थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया के रहने वाले है. इनके पास से 03 नाबालिग बच्चे जो साजिद पिता शाहिद, भाखडी, थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया (बिहार), उम्र-08 वर्ष, दीपक पिता नेवल धरदार, निखडेर,थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया (बिहार), उम्र- 09 वर्ष व सुमन कुमार पिता प्रसाद, निखडेर,थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया(बिहार), उम्र- 13 वर्ष को गाड़ी से उतरवाकर अलग – अलग पूछताछ करने पर सभी के बयानों में काफी विरोधाभास पाया गाय.

यात्रा के संबंध में तीनों पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा EFT नम्बर 923025 व PNR नम्बर 6206591643 कटिहार से भटिंडा प्रस्तुत किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त बरामद तीनों बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाना ज्ञात हुआ. जिसके आधार पर उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय/रेसुबल/सीवान द्वारा अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु लिखित प्राथमिकी के साथ उपरोक्त तीनों गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों को रारेपु, सीवान को सुपुर्द कर दिया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें