रेलवे ट्रैक पर राहगीर से लूटपाट करने के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक पर राहगीर से लूटपाट करने के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक पर राहगीर से लूटपाट करने के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर राहगीर से हुई लूट के दर्ज मामले पर कार्यवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से दो मोबाइल और रुपए के साथ चाकू भी बरामद किया गया.

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को दो राहगीर मशरख निवासी विशाल कुमार उम्र -20 वर्ष, पिता-राजकुमार राय, सा0-जजौली तथा अरुण कुमार पिता जवाहिर प्रसाद, सा0-करहनु, थाना जीरादेई, जिला – सिवान छपरा स्टेशन से ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन जा रहे थे. इसी बीच 100 मीटर पूरब रेलवे ट्रैक के बीचो बीच 05 (पांच) अज्ञात व्यक्ति द्वारा पकड़कर चाकू से भय दिखाकर विशाल कुमार से रियल मी कंपनी का मोबाइल एयरटेल कंपनी का सिम लगा एवं नगद 400 रुपए छीनने के बाद में चाकू मारकर जख्मी कर दिया तथा अरुण कुमार का बायां जांघ एवं हाथ में चाकू मारकर रियलमी कंपनी का मोबाइल एयरटेल कंपनी का सिम लगा छीन लिया गया.

जख्मी विशाल कुमार के फर्द बयान के आधार पर थाना छपरा कांड संख्या-82/23 दिनांक -03/04/2023 धारा -395/397 भादवि के तहत कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त (1) सूरज कुमार उर्फ छोटू उम्र 25 वर्ष पे0 – अनिल सिंह,सा0-दहियावां टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने गए पैंट के पॉकेट से एक सुंदरी खातून के नाम लिखा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड एक पीला रंग का गन जैसा फोल्डर चाकू बरामद (2) सिद्धार्थ पांडेय, पे0-भगवान पांडेय ,सा0-कामता सखी मठ प्रभुनाथ नगर, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने पेंट के पॉकेट से विशाल कुमार के नाम से निर्गत आधार कार्ड जिसका नंबर-477426143929, स्लेटी रंग का एक रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल एवं एक काला रंग का फोल्डर चाकू बरामद (3) रिशु कुमार पे0-सुजीत कुमार, सा0-साढा खेमाजी टोला बस स्टैंड पुल के बगल थाना मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने पैंट के पॉकेट से एक सिल्वर रंग का रियलमी कंपनी का मोबाइल एयरटेल का सिम लगा एवं एक काला रंग लकड़ी का मुड़ा फोल्डर चाकू एवं नगद 100-100 का 4 नोट कुल ₹400 बरामद को निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. वही इसके आगे की कार्यवाइ की जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें