Chhapra: जिले के सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Read Also: नामांकन को लेकर मांझी प्रखंड मुख्यालय में तैयारी पूरी, 7 सितंबर से सभी पदों के लिए होगा नामांकन


जिलाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार और अलर्ट मोड में है। गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ऑक्सफैम इंडिया संस्था के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट से प्रति मिनट 360 से 400 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी। तीसरी लहर के आने से पहले स्वास्थ्य प्रशासन ऑक्सीजन को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली है।

अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 88 बेड तैयार
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहले से हीं 88 बेड तैयार कर लिया गया है। यह सभी बेड कोविड के मरीजों के लिए रखा गया है। इन सभी 88 बेडों पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी। अब स्वास्थ्यकर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ढोना नहीं पड़ेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा
जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोरोना की संभावित कि तीसरी लहर की रोकथाम में और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी हमें और सावधान और कोविड नियमों पालन करने की आवश्यकता है। यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी। जहां कोरोना के पहले लहर में मास्क व सैनिटाइजर पर जोर था वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया है।

सदर अस्पताल में भी जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भी जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जायेगा। काम काफी तेजी से किया जा रहा है। पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इमरजेंसी वार्ड के सभी कमरों तक एवं इमरजेंसी वार्ड परिसर में भी पाइपलाइन को बिछाकर कनेक्शन पॉइंट निकाला जा रहा है, जिससे कि मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में सभी जगहों पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके। छपरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जहां मशीन उपलब्ध हो चुका है। उसे इंस्टॉल कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट से प्रति घंटे 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। जिससे कि सदर अस्पताल के मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से उनके वार्ड में नियमित रूप से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ सह अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर राज्य सरकार द्वारा छपरा सदर अस्पताल में 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. करीब 21.26 करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल निर्माण किया जायेगा. मूल रूप से महिलाओं और बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से इलाज की सुविधा मिलेगी. नया एमसीएच वर्तमान सीएचसी परिसर में ही बनेगा. मातृ-शिशु अस्पातल में 6 विभाग गायनी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, पीडियाट्रिक्स, पीडियाट्रिक सर्जरी, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्राइन मेडिसिन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन होंगे. साथ ही 24 घंटे पैथोलाजिकल जांच की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बायो केमिस्ट्री और पैथोलॉजी लैब विकसित होंगे. महिलाओं-बच्चों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए एक साै बेड का अत्याधुनिक एमसीएच अस्पताल निर्माण किया जायेगा. इससे जरूरतमंदों को किसी जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसके साथ हीं जिले में ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का भी विस्तार किया गया.

मुख्यमंत्री के द्वारा सारण जिले में कई स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि बनियापुर विधानसभा में पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, एकमा विधानसभा क्षेत्र में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन, मांझी विधानसभा क्षेत्र में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन का शिलान्यास किया गया. वहीं लहलादपुर प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड का द्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया. यहां पर 1.17 करोड़ की लागत से इस वार्ड का निमार्ण किया गया है. इस वार्ड को सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इस वार्ड में प्रसव के बाद महिलाओं व नवजात शिशुओं का देखभाल किया जायेगा. 12 बेड का एमएनसीयू का निर्माण किया गया है. यहां पर स्वास्थ्यकर्मियों की रोस्टरवार ड्यूटी भी लगायी गयी है. कार्यक्रम के दौरान सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

सोनपुर: नगर पंचायत सोनपुर में पिछले सप्ताह से चल रहे राजनीतिक उठापटक का निर्णय गुरुवार को हो चुका. मालूम हो कि सोनपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद जितेंद्र साहनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव उठाया गया था.

अविश्वास प्रस्ताव उठाने के बाद पक्ष और विपक्ष की ओर से वार्ड पार्षदों को अपनी ओर पक्ष और विपक्ष द्वारा खींचने का काफी प्रयास किया जा रहा था लेकिन खींचातानी में मुख्य पार्षद जितेंद्र सहनी पीछे रह गए. जिसके कारण नगर पंचायत में कुल 21 वार्ड पार्षदों में 13 पार्षद नगर पंचायत के सभा कक्ष में उपस्थित होकर वर्तमान मुख्य पार्षद के खिलाफ अपना मतदान किया.

मुख्य पार्षद के खिलाफ मत देने वालों में उप मुख्य पार्षद सुनीता सिंह, अमजद हुसैन, सुनील कुमार, रेखा देवी, सीमा देवी, रानी देवी, अनिता देवी, राजीव कुमार सिंह, शांति देवी, नरेश राय, अभिमन्यू कुमार मेधी, अशोक कुमार सिंह, उषा देवी ने वर्तमान मुख्य पार्षद के कार्य प्रणालियों से असन्तुष्ट होकर उनके खिलाफ अपना मत दिया. 

मौके पर सोनपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार भी मौजूद थे तथा उनके ही देखरेख में सारा कार्यक्रम संपन्न किया गया. वर्तमान नगर अध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पास होने की खुशी में वहां उपस्थित वार्ड पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सोनपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद का मुकुट कौन धारण करेगा इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो गयी है लेकिन जाति आरक्षण व्यवस्था को लेकर इस पद पर कौन पदासीन होगा लगभग हर कोई को अंदाज लग गया है.

0Shares

Sonpur: थाना क्षेत्र के गोला बाजार के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गयी वही सवार दूसरे युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया.

मृत युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार बताया जाता है. जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोनपुर में नेशनल हाईवे-19 पर गोला बाजार के सामने चांदमारी के समीप हाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में युवक का बाइक ट्रक के नीचे फंस गया. जिससे घटना स्थल पर ही एक बाइक सवार चालक की मौत हो गयी वही दूसरा घायल हो गया.

सोनपुर के थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उधर मौका पाते ही घटनास्थल से चालक ट्रक को लेकर भाग निकला.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सदवारा गांव में रात को मछली खाकर सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे ईलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों में सुभाष राय (51), बाला राय (15) और बिराज राय (6) शामिल है.

स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि घर में रात के वक्त मछली बनी थी. जिसे खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक दो की मौत हो गई. गंभीर रूप से बीमार घर से मुखिया को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार की सुबह उनकी भी मौत हो गई. पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत होने से इलाके में गम का माहौल है. 

एक बच्चे का इलाज अभी भी चल रहा है. बच्चे की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार ने भोजन में जो मछली खाई थी वह जहरीली हो सकती है. इसी वजह से पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया और तीन सदस्यों की मौत भी हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिसके बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी.

0Shares

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेल खंड के नयागांव और परमानन्दपुर रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के हसनपुर गांव निवासी कृष्णा माझी के पच्चीस वर्षीय पुत्र पंकज माझी बीती रात ट्रेन से सफर कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान नयागांव तथा परमानन्द पुर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई.

पिछले साल ही मृतक की शादी हुई थी वह एक पुत्री की पिता था. इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस सोनपुर ने शव को अपने कब्जे में लेकर सोनपुर चली गया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है. इस घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू के भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सोनपुर के शिववचन चौक और जयप्रकाश विश्वविद्यालय चौक के पास चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. इस चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिवेदन में बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का सम्यक रूप से निर्वहन नही किया जा रहा है जिस कारण अवैध बालू के भंडारण और परिवहन पर कारगर रोक लगा पाने में कठिनाई हो रही है.

जिसके मद्देनजर अब साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वे प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भेजेंगे.

देखें रोस्टर

फाइल फोटो 

 

0Shares

Chhapra: सोनपुर थाना क्षेत्र में पिकअप चालक से बाइक सवार अपराधियों के द्वारा मोबाइल और पैसे की लूट मामले मविन पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि शुकांतो राय सा०- बेलसिजबेरिया , थाना- उलाबेरिया जिला- हावडा ( पश्चिम बंगाल ) टाटा पीकअप के मालिक, चालक से 04 नम्बर रेलवे गुमटी गोविन्दचक के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी द्वारा कट्टा का भय दिखाकर दो मोबाईल एक हजार रूपया लूट ली गयी थी.

पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में सघन छापामारी करते हुए लूटी गई 01 मोबाईल एवं नगद 1000/- रूपये के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफतार किया तथा लूट की घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी कट्टा एवं पूर्व में लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद कर लिया गया.

उक्त घटना के सम्बंध में सोनपुर थाना कांड सं०- 367/21 दि०-05.07.21 धारा -392 भा० द० वि० एवं सोनपुर थाना कांड सं०- 368/21 दिनांक- 05.07.21 धारा- 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में पहलेजा शाहपुर दियरा थाना- सोनपुर जिला- सारण निवासी प्रदुमन कुमार, धीरज कुमार और नजरमीरा थाना- सोनपुर जिला- सारण निवासी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार प्रदुमन कुमार पर पूर्व में भी कई कांड दर्ज है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 4 मोबाईल, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस, एक मोटरसाईकिल और नगद 1000/ -रू० बरामद किए हैं.

0Shares

Chhapra/ Sonpur: त्रेता युग मे भगवान श्रीराम ने शिवजी के धनुष को तोड़कर सीता माता के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे. इसके लिए राजा जनक ने स्वयंवर का आयोजन किया था जिसमे पृथ्वी के योद्धाओं का जमघट लगा था. सबने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया लेकिन धनुष श्रीराम ही तोड़ने में सफल हुए. त्रेता युग के इस स्वयं वर को भले ही किसी ने ना देखा हो लेकिन सोनपुर के सबलपुर दियारा इलाके में आयोजित स्वयंवर को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. हालांकि स्वयं वर में वर पहले से ही तय था बावजूद इसके त्रेता युग मे धनुष तोड़ने और वरमाला डालने का मनोरम दृश्य देखने के लिए हजारों लोग साक्षी बने.

बहरहाल कलयुग में त्रेता युग के स्वयं वर की पुनरावृत्ति पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है. शादी का समापन भले हो चुका हो दुल्हन अपने ससुराल पहुंच चुकी है लेकिन शादी में धनुष तोड़ने और वरमाला डालने की घटना सबों की जुबान पर ताजा है.

सोनपुर के सबलपुर पूर्वी टोला में विगत दिनों मुंशी राय की पुत्री प्रियंका के शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे छपरा के महमदपुर निवासी धर्मनाथ राय के पुत्र अर्जुन कुमार की बारात आयी थी. बारात समय से वधु पक्ष के दरवाजे पर पहुंची लेकिन द्वारपूजा के बाद जयमाला की रश्म को लेकर वधु पक्ष द्वारा अलग ही तैयारी की गई थी.

जयमाला की रश्म के लिए वर को धनुष तोड़ना था जिसके बाद वधु द्वारा वर के गले मे जयमाला डाला गया. ब्राह्मण द्वारा त्रेता युग की तरह कहानी का वर्णन करते हुए वर से धनुष तोड़वाया गया जिसके बाद युवती ने वरमाला डाला.

धनुष तोड़कर वरमाला डालने की रश्म को देखने के लिए सैकड़ों महिला पुरूष की भीड़ जमा थी. कलयुग में इस रश्म की चर्चा जोरों पर है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोनपुर के Flipkart कार्यालय से लूट मामले की जांच की.

एसपी ने सोनपुर थाना कांड सं0- 332/21 दिनांक 14.06.21 धारा- 392 भा0द0वि0 Flipkart कार्यालय गोला बाजार सोनपुर, गोकुल नगर घटनास्थल का निरीक्षण एवं कांड का पर्यवेक्षण किया. सारण पुलिस कप्तान ने कई थानों का किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर को कांड के त्वरित गति से उदभेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सारण पुलिस ने दो कुख्यात अपराधकर्मी को पकड़ा, 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद

आपको बता दें कि सोनपुर के Flipkart कार्यालय से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

सोनपुर में लूट की बड़ी वारदात, Flipkart के गोदाम से 10 लाख और सामान की लूट, CCTV भी साथ ले गये लुटेरे

0Shares

Chhapra: अपराध नियंत्रण के मद्देनजर रात्रि भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया गया.

सारण पुलिस ने दो कुख्यात अपराधकर्मी को पकड़ा, 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद

अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही पायी गई. जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई.

पु०अ०नि० अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष डेरनी थाना द्वारा अपने अधीनस्थों को थाना के कार्यों एवं थाना में संधारित पंजी अद्यतन नहीं कराया गया था और ना ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों को गंभीरता से अनुपालन किया जा रहा था. उक्त कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए एक दिन का वेतन जब्त करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी गई.

औचक निरीक्षण के दौरान ओ०डी० ड्यूटी में प्रतिनियुक्त स०अ०नि० संतोष कुमार गुप्ता, डेरनी थाना कर्तव्य पर सचेत नहीं पाये गये. उक्त कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए एक दिन का वेतन जब्त करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी गई. वही पहलेजा ओ०पी० अन्तर्गत जे०पी० सेतु पुल चेक पोस्ट भ्रमण के दौरान गृहरक्षक 1619 कामेश्वर राय को बिना अवकाश अनुमति के कर्तव्य से अनुपस्थित पाया गया. उक्त कर्तब्य के प्रति लापरवाही के लिए गृहरक्षक को तत्काल प्रभाव से वापस करते हुए एक माह के लिए ड्यूटी से मुक्त किया गया.

इस दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर के साथ 15/16 जून की रात्रि में शिववच्चन चौक, जे०पी० सेतु पुल, एवं चौसिया रोड़ आदि चेक पोस्टों का निरीक्षण.

इसके साथ ही सोनपुर थाना कांड सं0- 332/21 दिनांक 14.06.21 धारा- 392 भा0द0वि0 Flipkart कार्यालय गोला बाजार सोनपुर, गोकुल नगर घटनास्थल का निरीक्षण एवं कांड का पर्यवेक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर को कांड के त्वरित गति से उदभेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को सचेत किया है कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही पाये जाने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य के दौरान अच्छे कार्य करेगें उन्हे पुरस्कृत भी किया जायेगा.

0Shares

सोनपुर: कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गयी हो लेकिन बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्णिया में कूरियर कंपनी से 30 लाख की लूट की वारदात हुए 24 घंटे भी नही हुए थे कि अपराधियों ने सोनपुर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.

सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने एजेंट से 10 लाख रुपये और सामान लूट लिए. यही नहीं इस दौरान बदमाश गोदाम में लगे CCTV भी अपने साथ लेकर चलते बने. आपकों बता दें कि वैशाली में बीते चार दिनों के भीतर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को एक बार फिर अंजाम दिया है. लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

घटना के बाद सोनपुर थाने की पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और वाहनों को जांच शुरू की. गौरतलब है कि गुरुवार को हाजीपुर के जढुआ स्थित HDFC बैंक की शाखा से बदमाशों ने एक करोड़ 19 लाख रुपये लूटी थी. जिसके बाद एक बार फिर आज बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया.

0Shares