महावीरी झंडा मेला में आएंगे सांसद चिराग पासवान, करेंगे पूजा अर्चना

इसुआपुर: इसुआपुर में आगामी 15 सितंबर को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता चिराग पासवान आएंगे।

वे मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे साथ ही साथ आखाड़ा जुलूस में भी शामिल होंगे.

इस दौरान उन्हें विभिन्न मंचों पर आखाड़ा समितियां द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

लोजपा कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे अपने प्रिय राष्ट्रीय नेता के स्वागत की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं.

स्थानीय लोजपा नेता पप्पू सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हजारों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों के साथ हजारों कार्यकर्ता जुलूस के साथ उन्हें इसुआपुर लाएंगे.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को बनियापुर प्रखण्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत WPU के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र तीन ही पंचायत में WPU का निर्माण किया गया एवं चार पंचायत में Plinth लेवल तक हो चुका है ग्राम पंचायत सरैया, सहाजीतपुर, भुसाव, मानोपाली, पैगंबरपुर एवं गोवापीपरपति, धवड़ी में Roof लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । सिर्फ Shed चढ़ाना बाकी है ।

सभी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र पूर्ण करते हुए जिओ टैग करना सुनिश्चित करें। शेष पंचायत की उपस्थित मुखिया प्रतिनिधिगण को यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया ।

उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के संबंध में वित्तीय वर्ष 2022 में सात पंचायत में राशि जिला से उपवंटित किया गया था किसी भी पंचायत का प्रतिशत उपभोक्ता नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को भेजें।

बैठक में उपस्थित सभी मुखिया को ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज संग्रह करने का निदेश दिया गया ताकि आने वाले दिन में उसे राशि से ग्राम पंचायत में पर्यवेक्षक एवं कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक भुगतान किया जा सके। 

0Shares

महावीरी मेले में विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक 

इसुआपुर : आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाने वाली महावीरी झंडा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर में सीओ पुष्कल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.

बैठक में मेले को शांतिपूर्ण और सौभाग्यपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर अखाड़े के लाइसेंसधारियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

मेले में भारी भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर इसुआपुर बाजार के चारों दिशाओं में 2 किलोमीटर पहले से ही पुलिस वेरीकेटिंग की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई.

वही इसुआपुर, आतानगर, पुरसौली, अचितपुर, बिशुनपुरा के अखाड़े के सांस्कृतिक मंचों पर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. इन अखाड़ों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.

वहीं प्रत्येक अखाड़े में 20-20 वॉलिंटियर तैनात रहेंगे. मेले में एंबुलेंसों के साथ मेडिकल टीम, प्राथमिक स्वास्थ शिविर, अग्निशामक गाड़ियां, चलंत शौचालयों, जगह-जगह कचरा डस्टबिन, पेयजल, सूचना केंद्र व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी.

बैठक में समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, नंदकिशोर चौबे, शारदानंद सोनी, शत्रुघ्न प्रसाद, श्याम प्रसाद, मदन सिंह व अन्य ने विचार रखें.

0Shares

इसुआपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला

इसुआपुर : इसुआपुर के जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ इसुआपुर बाजार में मशाल जुलूस निकाला।यह मशाल जुलूस धर्मशाला परिसर से चलते हुए जदयू कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ.

इस बीच लोगों ने केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ तथा जदयू के समर्थन में नारे भी लगाए. जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन ने कहा कि केंद्र की थोपी हुई महंगाई जैसे डीजल, गैस, पेट्रोल, खाद्य सामग्रियों पर बेतहाशा वृद्धि, संविधान को खत्म करने का प्रयास, सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग आदि के विरोध में यह जुलूस निकाला गया है.

जुलूस में संजय राम, मोहम्मद राजू, श्रीभगवान प्रसाद, अजीत शर्मा, छविनाथ सिंह, शैलेश मांझी, राम गणेश माझी, धीरेंद्र राम, नेयाजअंसारी, अंसार अली, श्याम प्रसाद, अंकित प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे

0Shares

14 सूत्री मांगों को लेकर वार्ड संघ ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना

इसुआपुर: अपनी 14 मांगों को लेकर वार्ड संघ ने इसुआपुर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें सैकड़ो वार्ड उपस्थित हुए. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इसुआपुर वार्ड संघ अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हम लोगों के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है.

मुखिया और अधिकारियों द्वारा हम लोगों को योजनाएं नहीं दि जा रही है.जिसे वार्ड संघ बर्दाश्त नहीं कर सकता. अपनी मांगों के लिए हम लोग पटना में प्रदर्शन करेंगे .बैठक को छपरा से आए चंदन प्रसाद, मोहम्मद रकीब, अमरेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया.

बैठक में शशि भूषण राय, अर्जुन ठाकुर, इमाम मेहंदी ,चंदन शर्मा, अभिषेक पांडे, जितेंद्र सिंह ,सतीश मेहरा, रेखा देवी ,रंजू देवी, संगीता देवी, सुरेश राय, शबनम खातून सहित सैकड़ो वार्ड उपस्थित थे.

0Shares

पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने आए पूर्व सैनिक से चकमा देकर डिक्की से उड़ाए दो लाख रुपए

इसुआपुर : इसुआपुर मुख्य डाकघर में पैसा जमा करने आए पूर्व सैनिक के मोटरसाइकिल के डिक्की से अज्ञात अपराधियों ने दो लाख रुपए चकमा देकर उड़ा लिए. थाना क्षेत्र के प्यारेपुर ग्राम निवासी पूर्व सैनिक राजेश्वर राय पिता धर्मनाथ राय ने बताया कि वह सोमवार को दिन में 1बजे 2 लाख रुपए जमा करने अपने मोटरसाइकिल से इसुआपुर डाक ऑफिस में आए थे. लेंकिन कैशियर ने रुपए लेने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि कैशियर ने बताया की लिंक फेल है जिससे पैसा जमा नहीं हो सकता है. इस बाबत जब कैशियर से पूछा गया तो उसने कहा कि उनका केवाईसी नहीं हुआ था जिससे पैसा जमा नहीं हो सका. तब वह रुपया लेकर पोस्ट ऑफिस के कार्यालय से बाहर निकले तथा अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रुपया रख कर जैसे ही सड़क पर चढ़ने लगे की अज्ञात अपराधियों ने उनके डिक्की से रुपए का झोला निकाल लिया तथा भाग निकले.

इस घटना से वहां के लोगों में दहशत फैल गया है. इसके लिए पीड़ित ने लिखित शिकायत इसुआपुर थाने को दी है. वहां उपस्थित व्यवसायियों ने बताया कि डाकघर में सुरक्षा का कोई व्यवस्था नहीं है.

वही उपस्थित कुछ लोगो ने कहा कि एक भी चौकीदार डाकघर के सुरक्षा के लिए नहीं रहता है. जिससे यहां पर कभी भी अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है और आज कि इस घटना ने तो इसुआपुर के लोगों को हिला कर रख दिया है.

इस बाबत थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि थाने में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है तथा मामले मामले का जांच की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ़्तार कर लूट की रकम बरामद की जाएगी.

0Shares

इसुआपुर में राशि के अभाव में लोहिया स्वच्छ मिशन फ्लॉप होने के कगार पर, अबतक नही बना एसएलडब्लू

इसुआपुर :बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया स्वच्छ मिशन इसुआपुर में फ्लॉप दिख रही है. इसके तहत दो वर्ष पूर्व निपनिया पंचायत तथा रामपुर अटौली पंचायत में शुरू किया गया था. जहां यह प्रोग्राम पैसे के अभाव में कछुए के चाल से चल रहा है. वही प्रखण्ड के अन्य पंचायतों में यह प्रोग्राम पूर्णतः असफल दिख रहा है. पंचायतों में लाखों रुपये लागत से कचरा प्रबंधन का मैटेरियल जैसे बैटरी से चलने वाला कचरा ढोने वाला ऑटो गाड़ी, दर्जनों ठेला, बाल्टी, सहित अन्य सामग्री बेकार पड़े है तथा आसमान के नीचे सड़ रहे हैं.

इस बाबत पूछने पर कई मुखिया ने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए कचरा रखने वाला एसएलडब्लू जमीन के अभाव में अभी तक नहीं बना है. जब तक एसएलडब्लू नहीं बन जाता है कचरा रखा कहां जाएगा. इसीलिए प्रोग्राम शिथिल पड़ा है।

इस बाबत पूछने पर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जहाँ भी जमीन एलॉट किया जाता है गांव वाले विरोध कर दे रहे है.

वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव के किनारे कचरा कैसे फेका जा सकता है. कचरे के बदबू से कई तरह की बीमारियां हो सकती है. एक तरफ गांव को स्वच्छ रखने के लिए कचरा उठाया जा रहा है वही दूसरी तरफ गांव के किनारे कचरा फेक देने से गांव स्वच्छ कैसे रहेगा यह चिंता का विषय है.

0Shares

चोरी की योजना बना रहे 2 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nayaganv: नयागाँव थाना क्षेत्र में गस्ती दल द्वारा गस्ती के क्रम नयागाँव बाजार स्थित एक दुकान के पास 02 व्यक्ति पुलिस दल को देख कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पकड़ा गया.

पकड़े गए व्यक्तियों से पूछ ताछ के क्रम में बताया गया की वह दुकान का ताला काट कर चोरी करने वाले थे. दोनो के पास से लोहे का सलाईरिंच – 01, हथौड़ा- 01, छेनी- 01, सबल – 01, हेक्सा ब्लेड – 03, नगद 1120 रुपया, 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया. साथ ही इनके निशानदेही पर 01 अन्य चोर को जिला पटना से चोरी का मोबाईल एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में नयागाँव थाना कांड संख्या – 154/23, दिनांक-08.09.23, धारा- 413/414/401/34 भा0द0 वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में 

1. धीरज कुमार, पिता अशर्फी महतो, सा0 मलाई पकड़ी थाना कंकडबाग, जिला पटना स्थाई पता दिघवारा खादी भंडार, थाना दिघवारा, जिला सारण

2. मनोज कुमार, पिता सुनील प्रसाद, सा० अशोक नगर, थाना कंकडबाग, जिला पटना

3. किशोर कुमार, अमरनाथ साह, सा0 दीघाहाट सब्जी मंडी, थाना दीघा, जिला पटना

0Shares

इसुआपुर में 15 सितंबर को राज्य स्तरीय झंडा मेला के लिए समीक्षा बैठक की गई

Isuapur:  इसुआपुर में 15 सितंबर को लगने वाले राज्य स्तरीय झंडे मेले के लिए वैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा के आवास पर एक बैठक की गई। जिसमें झंडे मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में महावीरी झंडा कमेटी के सदस्यों के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के सदस्य अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए हम ग्रामीणों को एकजुट होकर एक नीति बनाकर मेले का सफल समापन कराना होगा।

बैठक में पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महादेव साह, ललन मिस्त्री, शारदानंद सोनी, जितेंद्र साह, हृदयानंद सिंह, ढोलन सिंह, श्याम प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फाइल फोटो

0Shares

Chhapra: एकमा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।

इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ एकमा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से महाराजगंज (बिहार) के सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को 16:27 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहेगी।

0Shares

Chhapra: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत तीन वर्षों से आयोजित होने वाले मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक पर हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे गोविंदाओं ने मटकी को फोड़ा। इस दौरान वातावरण श्रीकृष्ण के जयकारों और गीतों से गूंज रहा था। 

लगभग 40 फुट की ऊंचाई पर मटकी  लगाई गई थी जिसे मढ़ोरा से आए गोविंदाओं के दल ने तोड़ दिया। इससे पहले कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर राहुल मेहता, रवि कुमार काका, धनंजय कुमार, विजय कुमार सिंह, डॉ जगजीत पांडे, प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी, जेपीयू के कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, चाँदनी प्रकाश समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।        

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गौरा ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम नरहरपुर में आपसी विवाद में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें राजन राय, पिता स्व० रामदयाल राय और शत्रुध्न राय पिता – भोला राय शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है।
इस मामले में सारण पुलिस ने जयराम राय, पिता स्व० हरदेव राय एवं और विश्वजीत कुमार पिता-जयराम राय ग्राम-नरहरपुर, थाना-गौरा ओ०पी०, जिला- सारण को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रथम जॉच में विवाद का कारण खैनियाँ बाबा मंदिर के पास यात्री शेड बनाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। इस संबंध में अन्य बिन्दुओं पर जॉच एवं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

इस गोलीकांड में घायल दोनों लोग छपरा के पूर्व विधायक व जदयू के दिवंगत नेता रामप्रवेश राय के भतीजा हैं। घायलों के चचेरे भी आनंद राय जिला परिषद के सदस्य हैं। 

इसे भी पढ़ें:  पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के दो भतीजे को मारी गोली, पटना रेफर

0Shares