सोनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज-जहांगीरपुर एवं सैदपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम

सोनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज-जहांगीरपुर एवं सैदपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम

Chhapra: सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने को लेकर आज सोनपुर प्रखंड के जहांगीरपुर एवं सैदपुर पंचायत में में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम से हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि,जीविका, आईसीडीएस ,परिवहन,ग्रामीण विकास विभाग, नियोजन आदि विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनों ने हर्ष पूर्वक कहा कि वे लोग इस बात से प्रसन्नचित है की जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम जिले में किया जा रहा है। हमें हमारे अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। आम जनों के द्वारा आपूर्ति,शिक्षा नल जल योजना, स्वास्थ्य केंद्र, कन्या उत्थान योजना आदि के बारे में सुझाव एवं प्रतिक्रिया दी गयी।
इनके द्वारा जमीन से संबंधित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने, फलदायक पौधरोपण करने, मद्य निषेध का और प्रभावी तरीके से अनुपालन, टूटे सड़क की मरम्मति करवाने आदि से संबंधित सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। इसी तरह सोनपुर प्रखंड के सैदपुर में भी जन संवाद का सफलतापूर्वक आयोजन जिला प्रशासन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

ग्राम पंचायत राज सैदपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस,जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी गणों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओ की जानकारी सुलभ कराई गई। इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर गंभीरता से अमल कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक आवेदनों का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है। इन आवेदनों का लगातार फॉलोअप भी कराया जा रहा है। इसके लिए समाहरणालय में जन संवाद कोषांग भी क्रियाशील है, जो प्रत्येक आवेदन पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया ली जा रही है। ताकि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जा सके। जन संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराने को लेकर सभी ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर ने कहा कि किसी भी आपातस्थिति में 112 डायल करें, टीम द्वारा तुरंत स्पॉट पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु थानों में महिला हेल्प डेस्क फंक्शनल है। महिला हेल्प डेस्क में महिला अधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर,निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित सभी जिलास्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता गण तथा स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें