Chhapra/Jalalpur: नवरात्रि के अवसर पर आकर्षक पंडालों का निर्माण होता है। ऐसा ही एक पूजा पंडाल जलालपुर प्रखण्ड के फुटानी बाजार पर पूजा समिति के द्वारा बनाया जाता है, जो हर बार आकर्षण का केंद्र बन जाता है ।

इस बार यहाँ विशालकाय किंग काँग के आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है। जो देखने में काफी भव्य लग रहा है। फिलहाल निर्माण जारी है। इसे बनाने में प्राकृतिक सामान उपयोग किया गया है। इसे जुट का बोरा, पुआल, मिट्टी, बांस और कपड़े से निर्मित किया जा रहा है। इस पंडाल में किंग काँग के बाद एक गुफा बनाई गई है जिसमे माता की मूर्ति स्थापित की जाएगी। गुफा के अंदर प्रवेश कर श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे।

   

पूजा समिति के द्वारा गत वर्षों में भी पंडाल का निर्माण किया गया था। कोरोना जागरूकता और मेक इन इंडिया के शेर के जैसे आकृति का पंडाल विगत वर्षों में बनाया गया था।

इस वर्ष भी समिति के सदस्य और कारीगर भव्य पंडाल के निर्माण में जुटें है। इस पंडाल को बनाने वाले कारीगर आसपास के गाँव के ही हैं। इसे बनाने में कारीगर विगत दो माह से जुटे हुए हैं।

नवरात्रि में जब आप अपने घर से निकलेंगे तो इस पूजा पंडाल को देखना नहीं भूलिएगा। पंडाल तक पहुँचने के लिया आपको जलालपुर बाजार से गमहरिया कलाँ, फुटानी बाजार गाँव जाना होगा। जो छपरा से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

0Shares

जलालपुर: किसान भाई और शिक्षा नीति दोनो को साथ लेने की आवश्यकता है। उक्त कुछ बातें बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जलालपुर के हरपुर शिवालय परिसर में कही. वे किसान सम्मान भवन का लोकार्पण व समाज मे विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने

कहा कि यह जयप्रकाश नारायण की भूमि है. आज उनकी पुण्यतिथि भी है. इसलिए उनका स्मरण स्वाभाविक है. जब देश में आपातकाल चल रहा था उस नेतृत्व के विरुद्ध असंतोष था. उस समय जयप्रकाश नारायण आए और पूरे देश को समग्र क्रांति का नारा दिया. माहौल बना और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुहिम चला. उन्होंने कहा कि उस समय वे भी जेल में थे. वैसे में उनका स्मरण आना स्वाभाविक है.

उन्होने कहा कि आज किसानों को अग्रसर करने की आवश्यकता है. आज किसान सम्मान हो रहा है. वैसे मे बिहार के किसान नेतृत्व करें इसी उद्देश्य से संासद सिग्रीवाल ने किसान सम्मान भवन के लोकार्पण पर किसानो को सम्मानित करने के लिए यहां पर निमंत्रित किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि किसान पूरे देश का नेतृत्व करें. परिवर्तन आ रहा है उसका नेतृत्व किसान करें. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगनी होनी चाहिए और उनका सम्मान बढ़ाना चाहिए. किसान ही देश के परिवर्तन की रीढ है. किसान ही देश में परिवर्तन ला सकते हैं.

किसान प्रयास कर रहे हैं, हम सभी को साथ देने की आवश्यकता है. हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. किसान भाइयों के साथ हम सब हैं. आज जिन लोगों को सम्मान मिला है. उसमें किसान व समाज का नेतृत्व कर रहे लोग हैं. जिनमें चिकित्सक, शिक्षक, सेना के जवान, खिलाड़ी शामिल है.

सांसद सिग्रीवाल ने उन सबको याद किया है. इस अवसर पर आपने सबको याद कर बुलाया है. इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होने कहा कि आज हमें प्राकृतिक तौर पर कृषि की जरूरत है. इसके लिए हमारे देसी प्रयास हो देसी बीज हो. देसी उर्वरक की आवश्यकता है. ऐसे ही किसानों की आय दुगुनी होगी. जो प्रयास किसान सब कर रहे हैं उसे उनके साथ देने की आवश्यकता है. आने वाले समय में जो भी उनका प्रयास होगा, उनमें सबके साथ की आवश्यकता है.

आज शिक्षा में सुधार की आवश्यकता है. नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय की शिक्षा का उदाहरण देते हैं. आज स्थिति बद से बदतर हो गई है. इसके लिए जिम्मेदार हम सब हैं. हम सभी ही इसे सुधार कर सकते हैं. जो लोग बिहार के लोगों का भला नहीं चाहते हैं वह बाधाएं डालेंगे. किसान और शिक्षा विकास के लिए आवश्यक है. इस देश में हमारे कदम बढ़ने चाहिए जो हम इस दिशा में काम करेंगे. उदाहरण देकर कहा कि बीएससी एग्रीकल्चर करने वाला युवा भी नौकरी की मांग करता है जबकि उसे खेत में काम करना चाहिए उसे नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए. आज किसान भाई और शिक्षा नीति को साथ मिलकर काम करने का समय है तभी राज्य विकास की ओर अग्रसर होगा. उन्होने कहा कि हम समग्र क्रांति के मार्ग पर बढ़ते रहेंगे और मोदी जी ने जो मार्ग दिखाया है उसे पर आगे चलते रहेंगे.

इसके पहले राज्यपाल के जलालपुर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांसद व अन्य के साथ दीप प्रज्वलित किया.

मंच पर तीन दर्जन से अधिक उत्कृष्ट व्यक्तियों रामप्रवेश चौबे, विनोद मिश्रा सर्वजीत सिंह, अजीत आनंद, मनोज भावुक, संजय सिंह, डा प्रभात सिंह,झनार्दन शास्त्री अवध किशोर मिश्र, दिलीप राम हरेन्द्र सिंह, फूल कुमारी, चांवती डोम, त्रिभूवन प्रसाद, निशा देवी, गुलामचंद कुशवाहा, अशोक प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, अशोक सिंह, सुनीता देवी, संजीव सिंह, खुशबू ठाकुर, हंसनाथ सिंह बच्चा पांडेय, मनमोहन पद्याकर, संजय कुमार सिंह को सम्मानित किया. बाद में उन्होंने किसान सम्मान भवन का लोकार्पण किया.

कार्यक्रम में सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है. पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में राज्यपाल पधारे हुए हैं.

वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषता वाले व्यक्तियों को सम्मानित किए हैं. यह सारण व महाराजगंज के लिए गौरव की बात है.

कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन सिंह ने किया. मौके पर डी एम, एस पी जिले के वरीय पदाधिकारियो सहित गोरियाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, ज्ञाचन्द्र मांझी, विधायक विधायक कृष्ण कुमार मंटू, विधायक सी एन गुप्ता, कार्यक्रम के अध्यक्ष संत दामोदर दास, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, मनोज सिंह, संजय कुमार सिंह, दीपू चतुर्वेदी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, नीतीश पांडेय, गुड्डू चौधरी, अमरजीत सिंह, विनोद मिश्र, मुकेश सिंह, हरेन्द्र सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार से इवीएम का एफएलएसी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा. उक्त जानकारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दीं. उन्होंने सभी उपस्थित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधि से इस दौरान उपस्थित रह कर कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि यह कार्य सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफएलसी हॉल में प्रातः नौ से संध्या सात बजे तक आगामी एक नवंबर तक प्रत्येक दिन कार्य की समाप्ति तक चलेगा.

एसओपी का होगा सख्ती से अनुपालन

श्री एकबाल ने बताया कि एफएलएसी में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ती हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है. दलों के प्रतिनिधियों को भी अध्यक्ष या सचिव का प्राधिकृत पत्र उपस्थापित करना होगा. हॉल में मोबाईल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रिक गजेट ले जाना सख्त वर्जित रहेगा. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि लॉगबुक समेत विभिन्न प्रकार के पंजीयों पर अपना हस्ताक्षर दर्ज करेंगे. साथ ही यदि वे चाहें तो सीयू पर लगने वाले पिंक पेपर सील पर भी अपना साइन कर सकते हैं.

सीधे चुनाव आयोग करेगा निगरानी

एफएलसी की प्रक्रिया के निगरानी के लिए तीन सतह की व्यवस्था रहेगी. हाईटेक आईपी कैमरे से वेब टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसे डीएम समेत राज्य व भारत निर्वाचन आयोग माॅनिटर करेंगे. वहीं दूसरे सतह पर वेयरहाउस का अपना सीसीटीवी कैमरा चप्पे-चप्पे की रिकार्डिंग करेगा. इसके साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से भी सभी कार्यवाहियों को रिकार्ड किया जाएगा.

त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ पारदर्शिता का खास इन्तेजाम
मौके पर मौजूद एफएलसी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रजनीश कुमार राय ने बताया कि यह कार्य कड़ी सुरक्षा वयवस्था में संपन्न कराया जाएगा. वेयरहाउस के अपने स्टैटिक सुरक्षा कर्मी के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्बारा अलग से मजिस्ट्रेट और चार एक का फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है. किसी को मेटल डिटेक्टर डोर से गुजर कर ही प्रवेश करना होगा.

इसीआईएल ने भेजे हैं अपने 15 अभियंता

एफएलसी की पूरी प्रक्रिया को अधिकारी द्वय ने समझाते हुए कहा कि यह मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच है. जिसे इसीआईएल के अभियंता पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करेंगे. इसके लिए पहले सभी मशीनों की प्री एफएलसी जांच होगी. तब विविपैट में डमी सिम्बाॅल की लोडिंग होगी. तत्पश्चात प्रत्येक बीयू, सीयू और विविपैट को कनेक्ट कर प्रत्येक 16 बटन पर छह-छह वोट डाले जाएंगे. अंत में डाले गए कुल वोटों के रिजल्ट से विविपैट के पर्ची की गिनती कर मिलान किया जाएगा. टेस्ट में पारित और रद्द मशीनों को आयोग के विशेष ऐप ईएमएस-0.2 पर स्कैन के माध्यम से अपलोड किया जाएगा. इस दौरान सीयू पर लगने वाले पिंक पेपर सील का भी विशेष नंबर अपलोड किया जाएगा.

0Shares

पोखरें में नहाने के दौरान एक दस वर्षीय लड़के कि डूबनें से मौत, परिजनों का रों-रों कर बुरा हाल

Chhapra: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत अंतर्गत गोढ़ना गांव के एक दस वर्षीय लड़के की गोढ़ना बाजार अवस्थित पोखरें में डूबनें से मौत हो जाने का मामला शनिवार को सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोढ़ना गांव निवासी राजेश राय का पुत्र 10 वर्षीय मकेश्वर कुमार के रूप में हुई।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लड़का शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत में मां के साथ पोखरें पर पहुंचा था वही गाव की महिलाओं के साथ मां घर चली गई वही वह पोखरें में नहाने लगा और गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही परिजन पूरे रात उसे खोजते रहें वहीं शनिवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शव पोखरे में देख परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलनें के बाद मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और बीडीसी धर्मेंद्र राय ने पहुंच थाना पुलिस को सूचना दी।

घटना कि सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को पोखरें सें बाहर निकलवाया और कागजी कार्रवाई करने के बाद शव कों पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मौके पर मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि मृतक एक भाई और तीन बहन हैं।

0Shares

Chhapra: आगामी 8 अक्टूबर को होनी वाली क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर युवराज सुधीर सिंह ने राज्य के क्षत्रिय समाज को अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए एक जुट होने का आह्वान किया.

सुधीर सिंह ने कहा कि पटना के ज्ञान भवन में आगमी 8 अक्टूबर को क्षत्रिय समाज का जुटान है. जहां देश के कोने कोने से एक छत के नीचे क्षत्रिय समाज एकत्रित हो रहा है. उन्होंने राज्य के सभी क्षत्रिय से यह आह्वान किया कि वह भी अपने सम्मान में रैली में शामिल हो.

श्री सिंह ने कहा कि राज्य और देश के विकास में क्षत्रिय समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. लेकिन आज राजनीति के कारण इस समाज को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर हमारे पूर्वजों ने कार्य किया उन्ही के पदचिन्हों पर आज हम भी कार्य कर रहे है. उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने पूर्वजों के बलिदान और लिए गए कार्यों को याद करें.

श्री सिंह ने बिहार की जाति आधारित गणना के आंकड़ों का खण्डन करते हुए कहा की वह इस आंकड़े को नही मानते है. सरकार निष्पक्ष रूप से किसी एजेंसी के द्वारा इस कार्य को करते जिससे जाति की गणना के वास्तविक स्थिति का पता चल सकें.

0Shares

एकमा:  कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Ekma: एकमा के रसूलपुर बाजार स्थित दुल्हन वस्त्रालय कपड़े की एक दुकान में आग लग गई. जिसके कारण उसमे रखे लाखों रूपये मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

घटना को लेकर दुल्हन वस्त्रालय के मालिक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने मुझे इसकी सूचना दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया. जिसके बाद पहुंची अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर तोड़ कर आग बुझाया. आगलगी की घटना में लाखों रूपये के साड़ी, कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गए है.

स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. सुबह जब कुछ लोग दुकान के समीप से गुजर रहे थे दुकान से धुंआ निकलने पर दुकानदार को इसकी सूचना दी.

0Shares

पुण्यतिथि पर कंबल का हुआ वितरण

बनियापुर: प्रखण्ड के बेरुई में स्व.चंद्रमा सिंह चौहान की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

चन्द्रमा बाबू हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा किया करते थे उनकी इस सेवा भावना को याद करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच साड़ी, कम्बल और वस्त्र का वितरण किया जाता है.

गुरुवार को बेरुई में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया गया. जिसमें चार सौ से अधिक लोगों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श और दवा दिया गया.

उनके पुत्र धुर्व सिंह चौहान, रामकुमार सिंह चौहान, दिलिप सिंह चौहान तथा अभिमन्यु सिंह चौहान, वार्ड पार्षद ने बताया कि चंद्रमा बाबू देश सेवा के लिए आर्मी में बहाल हुए थे. उन्होंने एक सेना के रूप में देश की सेवा की. अवकाश प्राप्ति के बाद भी समाज सेवा की भावना उनके अंदर कम नहीं हुई थी.

बाद में वे विधान सभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. ग्रामीण आज भी उन्हें याद करते हैं.

उनकी पत्नी सफेदा कुअर, पुत्र और दामाद उन्ही के पदचिह्नों पर चलकर सेवा को कर्तव्य समझते हैं. यही कारण है कि हर वर्ष पुण्यतिथि गांव के लोगों के बीच मनाए जाने की प्रथा आज भी कायम है.

0Shares

इसुआपुर में अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल आयोजित, मढ़ौरा अनुमंडल के 7 विद्यालय के टीमों ने लिया भाग

इसुआपुर: प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन के खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड की सात विद्यालय की टीम ने भाग लिया। उच्च विद्यालय महुली चकहन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य द्वारिका नाथ गिरी ने करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया । जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने प्रतिभागियों को मेडल एवम ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि खेल बेहतर स्वास्थ के साथ साथ अनुशासित जीवन शैली एवम रोजगार का बेहतर जरिया बन गया है। सरकार स्पोर्ट्स क्विज, मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को समृद्ध कर रही है। आवश्यकता है खिलाड़ी अपना अभ्यास एवम प्रतिभागिता निरंतर बनाए रखे।

मौके पर उच्च विद्यालय मशरक के प्लस टू शिक्षक डा मनोज कुमार सिंह, रंजन बाबा, अजय कुमार सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा ने किया। प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन उपविजेता हुआ।

तीसरे स्थान की ट्रॉफी बीएसएम ग्लोबल स्कूल मशरक को मिला। रेफरी के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह, आकाश कुमार, रवि कुमार जबकि स्कोरर पुष्पा कुमारी एवम गणेश कुमार रहे।

0Shares

प्यार परवान चढ़ा तो लिंग बदलवाकर साहिल बन गया रिया, धोखा मिलने पर जीवन जीने के लिए करना पड़ रहा है यह काम…

इसुआपुर: प्यार जब परवान पर चढ़ता है तो प्रेमी जोड़े हद से गुजर जाते है. साथ जीने मारने की कसमों को खाने के साथ वह उस हद तक भी चले जाते है जिसे समाज पागलपन कहता है. उम्र के उस दहलीज पर जाते ही इन दिनों युवाओं को प्यार का खुमार चढ़ जाता है लेकिन समय के साथ यह खुमार धरासायी भी हो जाता है लेकिन तब तक लोग बहुत दूर जा चुके होते है.

एक वर्ष बाद ही प्रेमी ने ठुकराया…

प्यार में अपना सबकुछ लूटने लुटाने के बाद इसुआपुर निवासी साहिल से रिया बन बैठा शख्स अब अपने जीवन के लिए नए रास्तों के साथ मंजिल को तलाश रहा है. हालांकि उसे अब भी अपने प्यार पर विश्ववास है लेकिन उसका प्रेमी उसे ठुकरा चुका है.

बेटा को बेटी के रूप में देख मां बाप के अरमान हुए ध्वस्त...

प्यार के परवान चढ़ने की यह कहानी इसुआपुर गांव की है. जहां रहने वाला साहिल अब रिया बन चुकी है. गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझने वाले इस परिवार के 7 भाई बहनों के बीच में साहिल दूसरी संतान है. पिता बैंड पार्टी में पिस्टिन बजाते है जिससे परिवार का भरण पोषण चलता है. प्यार में धोखा खाने के बाद रिया अब ऑर्केस्ट्रा में डांस कर अपना जीवन बसर कर रही है. जिससे उसके परिवार को भी रोटी नसीब हो पाती है. साहिल को बेटे के रूप में जन्म देने वाले माता पिता के अरमान ध्वस्त हो चुके है. अब जो जैसा भी है उसे वह स्वीकार कर जीवन जी रहे है.

लड़कियों जैसा रहना अब अच्छा लगता है...

लिंग परिवर्तन और शारीरिक बदलाव के बाद रिया को लड़कियों जैसे कपड़े पहनना और सजना संवरना अच्छा लगता है. भले ही प्यार में उसे धोखा मिला लेकिन वह अपने शारीरिक परिवर्तन के फैसले से खुश है और आज भी वह अपने प्रेमी से बेतहाशा मोहब्बत करती है.

मुंबई में कराया था लिंग परिवर्तन…

रिया अपनी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताती है कि पढ़ाई के दौरान उसे गौरा निवासी चंदन से मुलाकात हुई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे इसी बीच उनके बीच कब प्रेम हो गया पता नही चला. मौका पाकर साहिल और चंदन फरार हो गए और मुंबई में चंदन फिल्म मेकिंग में बतौर स्पॉट बॉय का काम करने लगा. दोनों साथ रहने लगे. इसी बीच साहिल ने मुंबई के ही अस्पताल में अपना लिंग और शारीरिक परिर्वतन कराकर साहिल से रिया बन गया.

प्रेमी पर कमाकर खूब लुटाए पैसे…

जिसके बाद दोनों पति पत्नी की तरह जीवन जीने लगे. रिया ने इस दौरान फिल्मों में सपोर्टिंग डांसर में काम करना शुरू कर दिया और कई एलबम और फिल्मों में डांस कर अच्छी खासी कमाई की. दोनों ऐशो आराम से रहने लगे लेकिन एक वर्ष बीतते ही चंदन रिया से अलग होने की बात करने लगा और उसे घर भेज दिया. लेकिन रिया उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. दोनो का मामला पंचायत में पहुंचा जहां रिया और चंदन के अलग होने के दौरान रिया को धनराशि और जमीन देने का फैसला सुनाया गया. लिहाजा स्वजनों ने कुछ पैसे देकर रिया से चंदन को अलग करवा दिया.

ऑर्केस्ट्रा में डांस कर पेट पालती है रिया…

फिलहाल रिया अब कुछ महीनों से ऑर्केस्ट्रा में डांसर का काम कर रही है. लगन का सीजन नही होने के कारण अपने घर पहुंची रिया की कहानी इन दिनों चर्चा का विषय है.

युवा पीढ़ी में समलैगिग संबंधों के बढ़ते प्रभाव के बाद लिंग और शारीरिक परिवर्तन की यह कोई नई बात नही है. लेकिन इन संबंधों से युवाओं में नैतिकता का ह्रास विशेषकर ग्रामीण जीवन में इसके उत्थान से आने वाली पीढ़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है. युवाओं को अपनी स्वतंत्रता और आजादी के मायने को समझने की जरूरत है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

ज्ञात हो कि परिषद कार्यकर्ता विगत कई सप्ताह से स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के द्वितीय सूची को प्रकाशित करने व सभी लंबित परीक्षा परिणामों को प्रकाशित करने के मांग को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहा था और विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा थाऔर यह चेतावनी दी थी कि मांग पूरी नही होने पर अभाविप अनसन करेगी। जहां एक और विश्वविद्यालय प्रशासन गहरी निंद्रा में सोई दिखाई पड़ रही, छात्र हितों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है विद्यार्थी परिषद छात्र हितों का हनन नहीं होने देगी विद्यार्थी परिषद के मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन को
मानना ही पड़ेगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य रवि पांडे, राज्य विश्वविद्यालय सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत सिंह ,विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीश कुमार,निरज यादव,हिमांशु सिंह,आदर्श राज,बिट्टु कुमार, आशीष कुमार, नितेश दूबै,मंकेश्वर पाण्डे,आदर्श कुमार, कुंदन कुमार,आशुतोष कुमार,अजीत कुमार,मंकेश, पिंकु ,आदित्य राज आदि शामिल थे।

0Shares

Chhapra: विश्व वन्यजीव सप्ताह के एक भाग के रूप में आज इसुआपुर के अतानगर चंवर के सीमांत गांवों में 1000 निशुल्क फल प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत और विश्व वन्य जीव सप्ताह के एक भाग के रूप में यह मुफ्त पौधा वितरण अभियान सारण वन प्रमंडल के इसुआपुर सबबीट में आयोजित किया गया है।

वनपाल भरत सिंह, वनरक्षी सूर्यभानु, अरुण पासवान ने ग्रामीणों को पौधे बांटा।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण रामसुंदर ने कहा कि इसुआपुर चंवर सर्दी के मौसम में पक्षियों के आगमन के लिए जाना जाता है। पक्षियों के संरक्षण और चंवर क्षेत्र को प्रदूषित न करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निःशुल्क पौधा वितरण का यह अभियान चलाया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने को लेकर आज सोनपुर प्रखंड के जहांगीरपुर एवं सैदपुर पंचायत में में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम से हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि,जीविका, आईसीडीएस ,परिवहन,ग्रामीण विकास विभाग, नियोजन आदि विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनों ने हर्ष पूर्वक कहा कि वे लोग इस बात से प्रसन्नचित है की जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम जिले में किया जा रहा है। हमें हमारे अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। आम जनों के द्वारा आपूर्ति,शिक्षा नल जल योजना, स्वास्थ्य केंद्र, कन्या उत्थान योजना आदि के बारे में सुझाव एवं प्रतिक्रिया दी गयी।
इनके द्वारा जमीन से संबंधित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने, फलदायक पौधरोपण करने, मद्य निषेध का और प्रभावी तरीके से अनुपालन, टूटे सड़क की मरम्मति करवाने आदि से संबंधित सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। इसी तरह सोनपुर प्रखंड के सैदपुर में भी जन संवाद का सफलतापूर्वक आयोजन जिला प्रशासन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

ग्राम पंचायत राज सैदपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस,जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी गणों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओ की जानकारी सुलभ कराई गई। इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर गंभीरता से अमल कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक आवेदनों का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है। इन आवेदनों का लगातार फॉलोअप भी कराया जा रहा है। इसके लिए समाहरणालय में जन संवाद कोषांग भी क्रियाशील है, जो प्रत्येक आवेदन पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया ली जा रही है। ताकि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जा सके। जन संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराने को लेकर सभी ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर ने कहा कि किसी भी आपातस्थिति में 112 डायल करें, टीम द्वारा तुरंत स्पॉट पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु थानों में महिला हेल्प डेस्क फंक्शनल है। महिला हेल्प डेस्क में महिला अधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर,निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित सभी जिलास्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता गण तथा स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहें।

0Shares