कम्प्यूटर आपरेटर व आदेशपाल की विद्यालयों मे नियुक्ति हो, प्रधानाध्यापको ने बैठक कर उठाई मांग

कम्प्यूटर आपरेटर व आदेशपाल की विद्यालयों मे नियुक्ति हो, प्रधानाध्यापको ने बैठक कर उठाई मांग

जलालपुर: प्रखंड के 125 प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों में कंप्यूटर और व आदेश पाल की नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से मांग उठाई है. इस संबंध में जलालपुर के प्रधानाध्यापको ने जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में गुरुवार की संध्या बैठक आयोजित की.

प्रधानाध्यापक व शिक्षक नेता संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड व जिले के एच एम कंप्यूटर के मामले में दक्ष नहीं हैं और उन्हें प्रतिदिन आन लाईन रिपोर्ट देने के लिए कहा जाता है. उन्हे बाहर साईबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है. वहां पैसा व श्रम दोनो का अत्यधिक व्यय है. वही कार्य मे देरी से सभी एच एम तनाव में रहते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की शीघ्र बहाली करे.जिससे कार्यों का निष्पादन शीघ्र हो सके. इससे सभी मानसिक तनाव से मुक्त होकर बेहतर शिक्षण कर सकेंगे. वहीं सभी प्रधानाध्यापकों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाए.सभी प्रधानाध्यापकों ने एक स्वर से विद्यालयो में आदेश पाल की भी नियुक्ति की मांग की है.

मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्रा, हरिदयाल यादव, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, राजेश कुमार, संजय कुमार पांडेय, रघुनाथ सिंह, जमील अख्तर, बबलू गुप्ता, अलाउद्दीन, रीता देवी, कुंती देवी रीता पाल, धुरेद्र कुमार राय, उमाशंकर साह, मुकेश यादव, कन्हैया महतो , सुधाकर मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, रामानंद शाह, अमित गिरि, जितेन्द्र कुमार, आनंद कुमार अभय तिवारी सहित दर्जनो प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.