Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट और क्लियर दृष्टि आई केयर के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे जी के द्वारा किया गया। निशुल्क आंख जांच शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री श्री मंगल पांडे, तरैया के माननीय विधायक जनक सिंह जी, अमनौर के माननीय विधायक मंटू सिंह जी, जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह जी, विवेक सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग बारह सौ लोगों को चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मंगल पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कैंप के आयोजन से लोगों को लाभ मिलता है। यह कैंप काफी सराहनीय है उसके लिए राखी गुप्ता और वरुण प्रकाश को धन्यवाद देते हैं। ऐसे ही छोटे और बड़े आयोजनों से ही हम समाज को स्वस्थ रख सकते है।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि जनता की सेवा के लिए कैंप लगाया गया है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 700 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लगातार जनता की सेवा हम लगे हुए है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने हमें छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। 18 फरवरी को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 138 लोगों को अखंड ज्योति मस्ती चख आँख अस्पताल भेजा जाएगा। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

निःशुल्क नेत्र जांच के साथ ही होमियोपैथी चिकित्सा का भी आयोजन शर्मा होमियो रिसर्च सेंटर के चिकित्सक डॉ एस. के. शर्मा के द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक मंटू सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता, छपरा नगर निगम सशक्त का स्थाई समिति के सभी सदस्य एवं माननीय पाषर्दगंण भी उपस्थित थे।

0Shares

विश्व कैंसर दिवस:
 10 फरवरी तक ओपीडी में विशेष रूप से स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध:

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का किया जा रहा है आयोजन:

गलत खान- पान के कारण महिलाओं में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर, जबकि पुरुषों के फेफड़े- प्रोस्टेट व कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक: डॉ सेबी

जिले में अभी तक लगभग 20 हजार कैंसर स्क्रीनिंग: डॉ विक्रम आनंद

Chhapra: वैश्विक स्तर पर कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों में से प्रमुख है। क्योंकि कैंसर के कारण प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों की मौत होती है। जिसमें पूरी दुनियां में हर छठी मौत कैंसर के कारण हो रही है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रतिदिन खोज व तकनीकी विकास के कारण कैंसर अब लाइलाज बीमारी तो नहीं रही। लेकिन अभी भी आम लोगों के लिए इसका इलाज बेहद कठिन साबित हो रहा है। दुनिया भर में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को इसके खतरों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी विश्व कैंसर दिवस आज यानी 04 से 10 फरवरी तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विशेष रूप से ओपीडी में स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध: डॉ भूपेंद्र कुमार
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी के कमरा संख्या – 02 में होमी भाभा कैंसर संस्थान सह शोध संस्थान के टीम द्वारा सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक स्क्रीनिंग, उपचार के साथ ही जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जबकि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग व आवश्यक परामर्श सेवाएं संचालित की जाएगी। इस शिविर में मुंह, स्तन, गर्भाशय संबंधी कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप के स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध साथ ही विभिन्न गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

गलत खान- पान के कारण महिलाओं में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर, जबकि पुरुषों के मुंह, फेफड़े- प्रोस्टेट व कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक: डॉ सेबी
सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में कार्यरत होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की चिकित्सक डॉ सेबी ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर, जबकि पुरुषों के फेफड़े- प्रोस्टेट व कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक देखा जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खान-पान में गलत आदतें, दोषपूर्ण जीवनशैली, प्रदूषण के अलावा हानिकारक रसायनों के अधिक संपर्क में रहने के कारण कैंसर का जोखिम प्रतिदिन बढ़ रहा है। हालांकि कैंसर के खतरों से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता जरूरी है। वहीं संयमित जीवनशैली व उचित खान- पान, शराब, धुम्रपान व तंबाकू उत्पाद के सेवन से परहेज करने मात्र से कैंसर के खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

जिले में अभी तक लगभग 20 हजार कैंसर स्क्रीनिंग: डॉ विक्रम आनंद
सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी में संचालित होमी भाभा कैंसर संस्थान सह शोध संस्थान के डॉ विक्रम आनंद ने बताया कि दिसंबर 2022 से लेकर दिसंबर 2023 तक 18451 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। जिसमें दिसंबर 2022 से दिसंबर 2023 तक 18451 जबकि जनवरी 2024 में 1578 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई है। कैंसर के संदेहास्पद मरीज मिलने की स्थिति में बेहतर इलाज के लिए राज्य के उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर किया गया है। ताकि रोगियों का समुचित इलाज संभव हो सके। क्योंकि रोग से संबंधित लक्षणों की समय पर पहचान और उचित जांच के बाद से कैंसर का इलाज संभव है।

0Shares

Chhapra: पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है।

भाजपा नेता रामदयाल शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणाश्रोत, राजनीति में शुचिता के प्रणेता, अहर्निश कार्य और सतत प्रयत्न स्वरूप पार्टी को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा से हम सभी कार्यकर्ताओं में खुशी है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई देता हूँ साथ ही भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि उसने अपने वरिष्ठ मार्गदर्शक जो सम्मान व्यक्त किया है वह स्वागत योग्य है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि आडवाणी जी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया। आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं।

 

0Shares

Chhapra: पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान मिलने पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस कार्य के लिए इससे अच्छा वक्त नहीं हो सकता था। उन्हें सम्मान देना भारतीय राजनीति में उनके योगदान पर मोहर है।

आज की भारतीय जनता पार्टी के शिल्पकार आडवाणी जी ही हैं जो अपने स्पष्ट वैचारिक चिंतन के कारण राम मंदिर जैसे सांस्कृतिक आंदोलन को भी राजनीतिक पटल पर ले आये। भाजपा के गांधीवादी समाजवाद के रूख के विपरीत आडवाणी जी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पार्टी का मुख्य दर्शन बना दिया और आज की भाजपा के हिन्दू राष्ट्रवाद के पथ का श्रेय भी आडवाणी जी को ही जाता है जिस चिंतन पर मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे की ओर अग्रसर है।

भाजपा में दूसरी पंक्ति के नेतृत्व को गढ़ने वाले आडवाणी जी ही थे जिनके सानिध्य में नरेन्द्र मोदी जैसे नेताओं ने संगठन के गुर सीखे। 1996 में आडवाणी जी भाजपा के अध्यक्ष थे और पार्टी की ओर से स्वाभाविक प्रधानमंत्री के दावेदार ।

इसके बावजूद तत्कालिक राजनीतिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने अटल जी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर राजनीतिक त्याग का एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत कर दिया।

0Shares

Chhapra: भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने हर्ष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है.

वे राजनीति में शुचिता,समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है.

भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में भी उनकी महती भूमिका रही है. एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमता से देश और लोकतंत्र को मजबूत किया है. उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है. मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। 

0Shares

50 हजार के इनामी अपराधी के साथ दो गिरफ्तार

Chhapra: सारण के पहलेजा ओपी पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके दो सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है.

इस संबध में बताया जाता है कि एक फरवरी को सारण जिला का 50 हज़ार का इनामी वांछित एवं कुख्यात अपराधी-अनु सिंह, पिता-केदार सिंह, ग्राम- भरपुरा, थाना- सोनपुर जिला-सारण एवं उनके सहयोगी 1. चन्दन कुमार, पिता- ललन राय, ग्राम-भरपुरा, थाना- सोनपुर जिला-सारण 2. विशाल कुमार, पिता- गरीब शर्मा, ग्राम- चौसिया, थाना- सोनपुर जिला-सारण को गुप्त सूचना के आधार पर पहलेजा ओ०पी० अंतर्गत धनुसिया मोड़ के पास पास से अवैध अग्नेयास्त्र के साथ पहलेजा ओ०पी० पुलिस दल के द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.

इस संबंध में पहलेजा ओ0पी0 कांड संख्या – 96/ 24, दिनांक – 02.02.24, धारा 401 भा०द० वि० एवं 25 (1- बी) ए / 26/35 आर्म्स अधिo दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

उक्त अपराधी अनु सिंह का सारण जिला के सोनपुर थाना में पूर्व से लूट,डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-

1. अनु सिंह, पिता- केदार सिंह, ग्राम- भरपुरा, थाना- सोनपुर जिला-सारण

2. चन्दन कुमार, पिता- ललन राय, ग्राम- भरपुरा, थाना- सोनपुर जिला-सारण

3.विशाल कुमार, पिता- गरीब शर्मा, ग्राम- चौसिया, थाना– सोनपुर जिला-सारण

0Shares

पेंटिंग प्रतियोगिता में शम्मा, रिया व आराधना अव्वल

इसुआपुर: विश्व आद्र भूमि दिवस के मौके पर सारण वन प्रमंडल छपरा के अंतर्गत मशरक वन प्रक्षेत्र द्वारा प्रखंड के यूएमएस आतानगर में शुक्रवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें छात्राओं के प्रदर्शन बेहतर रहे।

प्रतियोगिता में वर्ग 7 की शम्मा प्रवीण को प्रथम, वर्ग 8 की रिया कुमारी को द्वितीय तथा वर्ग 6 की अराधना कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं वर्ग 6 की शलोनी, वर्ग 8 की नरगिस व खुशी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों तथा स्कूल के सभी बच्चों को वन विभाग के पदाधिकारियों ने पेंसिल, रबर, कटर,कलर पेन व टॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के आयोजक वन परिसर पदाधिकारी मढ़ौरा मदन कुमार, उप वन परिसर पदाधिकारी इसुआपुर भानु रजक तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही विश्व आद्र भूमि दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह दिवस 2 फरवरी 1977 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर सहायक शिक्षक उपदेव राम, धीरज कुमार मांझी, कुमारी अनामिका, शुभ्रा शालिनी, श्वेता शालिनी, मिथिलेश कुमार सिंह व अन्य थे।

0Shares

इसुआपुर में आभूषण दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपए के गहनों की चोरी

Isuapur: इसुआपुर मुख्य बाजार स्थित आभूषण दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आभूषण दुकान में चोरी की इस घटना के बाद दुकानदार चिंतित है और पुलिस प्रशासन से अपने दुकानों की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

वहीं सूचना मिलने के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की.

चोरी की इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए ईश्वर वासन एवं आभूषण भंडार के मालिक शारदानंद प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह जब उनका भाई दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ पाया और ताला टूटा हुआ था.

जिस पर उसने मुझे जानकारी दी दुकान में चोरी की घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए, मैंने तुरंत पहुंचकर देखा तो दुकान के अंदर का रखे अलमीरा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई.

दुकानदार ने बताया कि चोरी के सामानों का आकलन किया जा रहा है, अलमीरा में सोना और चांदी के आभूषण रखे जाते हैं जो फिलहाल चोरी हो चुके हैं.

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का उद्वेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

वहीं इस चोरी की घटना से बाजार के दुकानदार चिंतित हैं. विगत कई दिनों से इसुआपुर के कई क्षेत्रों में लगातार चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि में गश्त बढ़ाने और इस चोरी की घटना का उद्वेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

0Shares

सबके सहयोग से शांति व्यवस्था रखूंगा कायम : टिंकू कुमार

इसुआपुर: इसुआपुर के नए थाना अध्यक्ष के रूप में टिंकू कुमार ने योगदान किया। अपने योगदान के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों के सहयोग से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास करूंगा।

अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार का स्थानांतरण सिवान जिले में हो गया है। साथ ही अपर थानाध्यक्ष निधि कुमार का भी स्थानांतरण कोपा थाना में हो गया है।

उनकी जगह कुंदन कुमार ने योगदान किया है। नए अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर तथा आम लोगों के सहयोग से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।

0Shares

पिस्टल दिखाकर अंडा विक्रेता से 60 हजार की लूट

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के इसुआपुर हाई स्कूल के आगे नहर के समीप लुटेरों ने अंडा विक्रेता से लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने अंडा विक्रेता अजीत कुमार से 60 हजार रुपए लूट लिए।

घटना को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन देकर पीड़ित अंडा विक्रेता मुड़वा खास निवासी सहवीर साह के पुत्र अजीत कुमार ने आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की है।

घटना की जानकारी देते हुए अंडा विक्रेता अजीत साह ने बताया कि बुधवार की रात्रि इसुआपुर बाजार स्थित अपनी अंडा दुकान को बंद करके घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में हाई स्कूल के समीप नहर के पास पिस्टल की नोक पर उससे 60 हजार रुपए छीन लिए गए।

अंडा विक्रेता ने बताया कि लूट की वारदात को सतासी गांव निवासी सीटू सिंह के साथ एक अज्ञात अपराधी ने अंजाम दिया है। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई।

वही इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर कार्यवाई की जा रही है। जल्दी ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0Shares

जलालपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर मे अवकाश प्राप्त एच एम उमेश तिवारी व शिक्षिका रिता सिन्हा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|जिसमे शिक्षक द्वय को अंग वस्त्र ,छाता धार्मिक पुस्तक व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया .

कार्यक्रम मे बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूजनो की महत्ता सर्वोपरि है.शिक्षको को समाज का आशीर्वाद प्राप्त है कि वे इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं.इस देश का भविष्य भी शिक्षको के हाथों मे है.उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उनके अवकाश लेने के बाद भी समाज मे उनकी भूमिका कम नहीं होती है. युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने शिक्षक द्वय की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है.उनका जीवन सदैव समाज निर्माण के लिए होता है.सभी ने शिक्षक द्वय के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व सामाजिक जीवन मे शीर्ष पर पहुंचने की कामना की.कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम प्रशांत कुमार पांडेय व संचालन रामकुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम मे राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनोद मिश्र व चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे उनकी सांसकृतिक टीम ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व महेन्द्र मिश्र की पूर्वी गीतो को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह , इंसाफ अली ,शैलेन्द्र सिंह ,ढुनमुन सिंह ,वीरेंद्र ओझा ,शिक्षक नेता मो इशराफिल, अवधेश तिवारी अष्टदेव सिंह, मनोज मिश्रा ,ललनदेव तिवारी, गुड्डू चौधरी ,अमरजीत सिंह ,मधुसूदन दूबे ,रामकुमार मिश्रा ,विनोद तिवारी ,मुखिया उत्तम बैठा, अनिल सिंह, धीरज तिवारी, मो मुस्तफा हुसैन, मनोज तिवारी, ताराशंकर महतो ,जलेश्वर पंडित, अखिलेश्वर पांडेय ,मणीन्द्र पांडेय ,योगेन्द्र तिवारी, कुन्नु दूबे ,उमेश कुमार सिंह, विनय पूरी ,अविनाश तिवारी ,सोनू तिवारी ,जलेश्वर पंडित सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न

इसुआपुर: इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जोनल प्रभारी सुशील सिंह ने कहा कि अगर बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली और पंजाब की तरह बिहार में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. स्कूली व्यवस्था ठीक किया जाएगा तथा स्कूलों में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे. पीने के लिये साफ पानी दिया जाएगा. 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को 1000 स्त्री भत्ता दिया जाएगा.

मुफ्त इलाज मुफ्त टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक और वर्ल्ड क्लास सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को प्रतिमा 3000 रूपए दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क पसंद की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

राशन की डोर स्तेप डिलीवरी किया जाएगा, पेंशन 2500 किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिहार में भी बदले हुए सरकार की चाहत रखती है. इसलिए विकल्प के रूप में मात्र एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी.

इस अवसर पर जोनल सहप्रभारी आशुतोष सिग्रीवाल, जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी तरैया मनोरंजन सिंह, प्रखंड प्रभारी तरैया जितेंद्र यादव, किसान प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीकांत सिंह, प्रखंड प्रभारी मढ़ौरा वीरेंद्र यादव, प्रखंड प्रभारी इसुआपुर राजा पेंटर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares