वज्रगृह में सुरक्षित मतपेटी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
रिविलगंज: पंचायत चुनाव में अब तक दो चरणों का मतदान संपन्न हो चूका है. ऐसे में मतपेटी अब वज्रगृह में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के साथ रखी गयी है. रिविलगंज में प्रथम चरण में हुए मतदान के बाद मतपेटियों को रकने के लिए गौतम ऋषि उच्च विद्यालय में वज्रगृह बनाया गया है. वज्रगृह की सुरक्षा के लिए चौबीसो घंटे निगरानी की जा रही है. सुरक्षा में सैप के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
रिविलगंज में प्रथम चरण में 24 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतों की गिनती दो जून को होगी.














