रिविलगंज: पंचायत चुनाव में अब तक दो चरणों का मतदान संपन्न हो चूका है. ऐसे में मतपेटी अब वज्रगृह में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के साथ रखी गयी है. रिविलगंज में प्रथम चरण में हुए मतदान के बाद मतपेटियों को रकने के लिए गौतम ऋषि उच्च विद्यालय में वज्रगृह बनाया गया है. वज्रगृह की सुरक्षा के लिए चौबीसो घंटे निगरानी की जा रही है. सुरक्षा में सैप के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

रिविलगंज में प्रथम चरण में 24 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतों की गिनती दो जून को होगी.

0Shares

छपरा/एकमा/लहलादपुर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केंद्र पर मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे. बूथों पर चिलचिलाती धूप के बावजूद भी मतदाताओं ने लाईन में घंटों खड़े होकर मतदान किया.

बूथों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक देखी गयी. हालाकि कुछ बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम दिखी.

 प्रशासन रहा मुस्तैद

दूसरे चरण के तहत मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद रहा.panchayat election ekma (8)

एकमा में 274 और लह्लादपुर में 113 बूथ 

एकमा के 18 पंचायतों में 275 मतदान केंद्रों पर. वही लहलादपुर के 8 पंचायतों की 113 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.  

बूथ पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिला मतदाता
बूथ पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिला मतदाता

लहलादपुर के 90% बुथ संवेदनशील थे. 113 में से 50 अतिसंवेदनशील तथा 40 मतदान केंद्र संवेदनशील की सूची में शामिल थे. चुनाव के लिए 320 लोगों पर 107 तथा  5 लोगों को जिलाबदर किया गया था.

कुल मिलाकर दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 

0Shares

पानापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गरीब एवं कमजोर मतदाताओ को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने एवं उन्हें डराने, धमकाने की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ये बाते डीएम दीपक आनंद ने प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारो के साथ आयोजित बैठक में कही.

उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुये कहा कि प्रचार वाहन, चुनाव कार्यालय एवं अपने निजी आवास के अलावा कही भी झंडे लगाना एवं पोस्टर चिपकाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा.  आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ प्रशासन शख्ती से निपटेगा.

एसपी पंकज कुमार राज ने अभ्यर्थियों को चेतावनी देते हुये कहा कि कमजोर मतदाताओ को डराने धमकाने एवं बूथ कैप्चरिंग का मंसूबा पाले उम्मीदवार सचेत हो जाये. पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों से शख्ती से निपटेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन गलत सूचना देनेवाले व्यक्तियो का फोन भी टेप किया जायेगा. इसलिए प्रत्याशी ठंढे दिमाग से चुनाव लड़े. बाद में डीएम एवं एसपी ने चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियो, कर्मचारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो के साथ बैठक की एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

बैठक में  एसडीओ संजय कुमार राय, डीएसपी अशोक कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पानापुर बीडीओ शशिभूषण साहु,थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह सीडीपीओ प्रतिभा कुमारी ,बीसीओ संग्राम विजय, एमओ केदार पासवान सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव में ड्यूटी से नदारद कर्मियों पर प्रशासन की गाज गिरी है. जिले के दो प्रखंडों में प्रथम चरण में हुए मतदान कार्य से अनुपस्थित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने 76 मतदान कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है. जिनमे रिविलगंज के 19 व मांझी के 57 मतदान कर्मी शामिल है.

जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर पंचायत चुनाव अधिनियम व IPC की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दोनों प्रखंड के आरओ को दिया है.

0Shares

छपरा/रिविलगंज/मांझी: जिले के दो प्रखंडों मांझी और रिविलगंज में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक रिविलगंज में 61% और मांझी में 43 % वोटिंग दर्ज की गयी.

दोनों ही पंचायतों में वोटिंग को लेकर महिलाएं काफी सजग दिखी और बढ़ चढ़ कर मतदान किया.  इस चरण में मांझी प्रखंड के 25 पंचायतों में 364 बूथ बनाये गए थे. जबकि रिविलगंज के 9 पंचायतों में 113 बूथ बनाये गए थे. इन बूथों पर मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया. कुल मिलकर पहले चरण का मतदान स्वच्छ, शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

0Shares

रिविलगंज/मांझी(CT ELECTION DESK): पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के दो प्रखंडों में आज मतदान होगा. इस चरण में रिविलगंज और मांझी प्रखंडों में मतदान होंगे.

मतदान को लेकर शनिवार को पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों पर रवाना हुए. रिविलगंज के गौतम ऋषि उच्च विद्यालय से पोलिंग पार्टी को मतपेटी और अन्य सामानों के साथ रवाना किया गया. जबकि मांझी में दलन सिंह उच्च विद्यालय से पोलिंग पार्टी रवाना हुई. 

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रिविलगंज प्रखंड में मतदान के लिए 105 मतदान केंद्र बनाये गए है. जबकि मांझी प्रखंड में 364 बूथ बनाये गए है.

जिलाधिकारी और एसपी ने लिया जायजा 

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों का जिलाधिकारी दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज ने मांझी और रिविलगंज में बनाये गए डिस्पैच सेण्टर पर पहुँच कर लिया. जिलाधिकारी ने अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश भी दिया.  

panchayat election 2
जायजा लेते डीएम और एसपी

सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान

मतदान सुबह 7 बजे पूर्वाहन से शुरू होकर 5 बजे अपराह्न तक होगा.

प्रथम चरण के मतदान में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 16 सेक्टर एवं 8 जोन बनाए गए है. डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डर सील
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील किया गया है. वाहनों की सघन चेकिंग करायी जा रही है.

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव: अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला बोर्डर होंगे सील: डीएम

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए काउंट डाउन शुरू

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
इसके साथ ही विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मतदान के दिन रिवर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है ताकि अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क)

0Shares

पानापुर: पटाखे की चिनगारी से आग लगने से लाखों की संपत्ति ख़ाक हो गयी. थाना क्षेत्र के धनौती गाँव में शुक्रवार की देर रात लगी आग में गेहूं के सैकड़ों बोझे, मोटरसाइकिल, साईकिल एवं कपड़े जलकर ख़ाक हो गये.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि भोला सिंह के पुत्री की आयी बारात में पटाखे छोड़े जा रहे थे. इसी बीच पटाखे की चिनगारी बबन सिंह के दालान पर रखे गेहूं के बोझे पर जा गिरा और आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आकर दालान में रखे मोटरसाइकिल, साईकिल, अनाज और कपडे भी पूरी तरह जलकर राख हो गये.

आग और विकराल रूप धारण करता इससे पहले सूचना पाकर पानापुर एवं मशरक थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया.

0Shares

पानापुर: प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का शुक्रवार को प्रभारी बीईओ श्रीराम महतो ने औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान विद्यालयो में छात्रो की उपस्थिति सामान्य से काफी कम थी. इसे लेकर प्रभारी बीईओ ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने शख्त लहजे में चेतावनी देते हुये कहा कि पठन पाठन में सुधार लाये वर्ना कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

वही शिक्षको की अनुपस्थिति के बारे में प्रभारियो द्वारा चुनाव कार्य में ड्यूटी की बात बताई गयी.

0Shares

डोरीगंज: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खलपुरा स्थित राय साहब कालिका सिह उच्च विद्यालय की खिड़की तोड़ लैब मे रखे 7 कम्प्यूटर चोरी कर लिए गए. घटना  बीती रात की बताई जाती है.
इस संबंध  मे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमेद शुक्ला के द्वारा अज्ञात के विरूद्ध  स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज  कराई गई है.
जिसमें  बताया गया है कि घटना की रात विद्यालय परिसर मे बरातियो को ठहराया  गया था. वही प्रतिदिन विद्यालय  की सुरक्षा मे रहने वाला नाईट गार्ड की भी तैनाती थी जिसके बावजूद  विद्यालय के कम्प्यूटर लैब की खिड़की तोड़ चोरो के द्वारा  लैब मे रखे  7  पीस कम्प्यूटर  चोरी कर लिए गए.

जानकारी  के अनुसार उस विद्यालय मे चोरी की यह कोई पहली घटना नही है. इससे पूर्व  दो और चोरी की ऐसी घटनाए घटित हो चूकी है जिसमें दो-दो कम्प्यूटर  पहले भी चोरी जा चूके है.

थानाध्यक्ष अभय कुमार  सिह ने बताया कि जाँच मे पहला सवाल यह कि किसकी इजाजत से स्कूल मे बराती ठहराए गए. दूसरा गार्ड की मौजूदगी मे इस घटना को चोरो ने अंजाम दिया

0Shares

दरियापुर/नगरा/पानापुर: दरियापुर थाना क्षेत्र के बन्वारिपुर गाँव में भीषण आग लगने से दर्जन भर घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों और दमकल की दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया गया और आधे गाँव को आग की चपेट में आने से बचा लिया. अग्निपीड़ित में योगेन्द्र यादव, विधान यादव, अवधेश यादव, शिवनाथ राय, राजकिशोर राय आदि शामिल है.

नगरा के बिन्नी बिनटोली गाँव में  आग लगने से पांच घर जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने काफी मुसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तेज़ हवा के वजह से एक घर में लगी आग ऐसे फैली की अपने आगोश में पांच घर को ले लिया.

पानापुर के फतेहपुर गाँव में आग आग लगने से एक झोपड़ी जल कर राख हो गयी.

0Shares

छपरा(CT Election Desk): बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 अप्रैल 2016 को होना है. ऐसे में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही हैं.

चुनाव कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

रविवार  24 अप्रैल 2016 को रिविलगंज एवं मांझी में पहले चरण के तहत होने वाले चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. शुक्रवार 22 अप्रैल को कर्मी निर्धारित प्रखंड मे अपना योगदान देगें. जहां से उन्हें आवंटित मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा.

मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और सुरक्षा बल की हुई तैनाती

पंचायत चुनाव को लेकर रिविलगंज एवं मांझी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्वच्छ एवं निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबंध हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. वही जिला प्रशासन द्वारा कई स्तर पर दण्डाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे प्रत्याशी

उधर प्रत्याशी के पास चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए अब कुछ घंटे ही शेष बचे हैं. सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

पंचायत चुनाव अन्य चुनाव से अलग है. इस चुनाव में जहां ईवीएम की जगह मतदान पेटी का प्रयोग होता हैं. वही मतदाताओं को बटन दबाने के बदले छ: तरह के बैलेट पेपर पर मोहर ( चिन्ह ) लगाना पड़ता है. इस दृष्टिकोण से मतदाताओं के लिए भी यह चुनाव आसान नहीं है

ऐसे में सुरक्षा कर्मियों और मतदान कर्मियों की जबाव देही बढ़ जाती है. उनको मतदान पेटी की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहना होता है. साथ ही मतदाताओं पर भी नज़र बनाए रखने पड़ती हैं कि कोई बैलेट पेपर केन्द्र के बाहर ना ले के चला जाए.

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क)

0Shares

छपरा/गरखा: थाना क्षेत्र के मीनापुर गावं में धर्मेन्द्र राय के घर पर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया. इस हमले में धर्मेन्द्र के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है. जबकि दादी और बहन भी घायल हो गए है. घायल तीनों को गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटना के जांच में जुट गयी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस गोली कांड को पिछले दिन छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार धर्मेन्द्र ने कोर्ट में बम लेकर पहुंची खुशबू को मोटरसाइकिल से पहुँचाया था. पुलिस ने धर्मेन्द्र के घर छापेमारी की लेकिन अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज कहा कि इस घटना को कोर्ट बम ब्लास्ट से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares