पानापुर: पटाखे की चिनगारी से आग लगने से लाखों की संपत्ति ख़ाक हो गयी. थाना क्षेत्र के धनौती गाँव में शुक्रवार की देर रात लगी आग में गेहूं के सैकड़ों बोझे, मोटरसाइकिल, साईकिल एवं कपड़े जलकर ख़ाक हो गये.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि भोला सिंह के पुत्री की आयी बारात में पटाखे छोड़े जा रहे थे. इसी बीच पटाखे की चिनगारी बबन सिंह के दालान पर रखे गेहूं के बोझे पर जा गिरा और आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आकर दालान में रखे मोटरसाइकिल, साईकिल, अनाज और कपडे भी पूरी तरह जलकर राख हो गये.
आग और विकराल रूप धारण करता इससे पहले सूचना पाकर पानापुर एवं मशरक थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया.