छपरा/गरखा: थाना क्षेत्र के मीनापुर गावं में धर्मेन्द्र राय के घर पर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया. इस हमले में धर्मेन्द्र के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है. जबकि दादी और बहन भी घायल हो गए है. घायल तीनों को गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटना के जांच में जुट गयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस गोली कांड को पिछले दिन छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार धर्मेन्द्र ने कोर्ट में बम लेकर पहुंची खुशबू को मोटरसाइकिल से पहुँचाया था. पुलिस ने धर्मेन्द्र के घर छापेमारी की लेकिन अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज कहा कि इस घटना को कोर्ट बम ब्लास्ट से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.