पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक युवती अपने कथित पति की शादी रुकवाने की मांग लेकर थाना परिसर में पहुंची. युवती अपनी माँ के साथ थाने के मुख्य द्वार को रोककर खड़ी हो गयी. पुलिसकर्मियों के लाख समझाने के बावजूद वे गेट से हटने को तैयार नहीं थी.

इस संबंध में चिन्तामनपुर गाँव निवासी शंकर सिंह की पुत्री राखी कुमारी ने बताया कि चकिया गाँव निवासी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र शैलेन्द्र सिंह के साथ उनकी 15 जून 2014 को थावे मंदिर में शादी हुई थी. राखी का कहना है कि ससुराल जाने की बात करने पर शैलेन्द्र मुकर गया. मजबूरन हमें क़ानून का सहारा लेना पड़ा. राखी के आवेदन पर स्थानीय थाने में 9 सितम्बर 2014 को एक पंचायती हुई थी. जिसमें सुरेन्द्र सिंह ने राखी को अपनी बहू स्वीकार कर विजयादशमी को घर ले जाने की बात कही थी. लेकिन बाद में वे मुकर गये. अंततः पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी एवं शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा.

जिसके बाद हाईकोर्ट से जमानत पर छूटे शैलेन्द्र की इधर शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही है. उसकी शादी 17 अप्रैल को होने वाली है. इस शादी को रोकवाने के लिये राखी अपनी माँ के साथ स्थानीय थाने पहुँच पुलिस से गुहार लगाया है. 

वही इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि न्यायालय से उसे जमानत मिल चुकी है. ऐसे में शादी रोकवाने का पुलिस के पास कोई आधार नही है.

समाचार प्रेषण तक राखी अपनी माँ के साथ थाने के मुख्य द्वार पर खड़ी थी.

0Shares

रिविलगंज: सरयू नदी के किनारे सेमरिया नई बस्ती में गुरुवार को मिट्टी धंसने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी पर घर लिपने के लिए सभी सभी लडकियां मिट्टी लाने गई थी. तभी पहले से खुदी गई मिट्टी से बने गुफा में मिट्टी खोदने के दौरान उपर का हिस्सा टूट कर गिर गया. जिसमें दब जाने से ये हादसा पेश आया. rivilganj

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर चारो बच्चियों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी.

गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चियों को रिविलगंज PHC ले जाया गया, जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सक उनकी स्थिति पर नज़र बनाये हुए है. मृतकों में बारह साल की सोना कुमारी और सोलह साल की शोभा कुमारी शामिल हैं.

0Shares

छपरा: जिला परिषद सदस्य के लिये इसुआपुर भाग 1 से बुधवार को संत सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने अनुमंडल कार्यालय पहुंच मढौरा अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दखिल किया.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि इसुआपुर का चहुमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता हैं इस कार्य के लिए वह संकल्पित हैं. श्री सिंह ने कहा कि जनता अपने बहुमूल्य मत से अपने क्षेत्र के विकास के लिए नेता चुनती हैं लेकिन जीत के साथ ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है और वह ठगी जाती हैं. इसलिए उन्हें जागरूक बनना होगा. सही और गलत की पहचान करके ही अपने अधिकार का प्रयोग करना होगा.

उन्होंने इसुआपुर की जनता से आग्रह किया कि वह एक बार अपनी सेवा करने का मौका दे वह उनके विश्वास पर पूरी तरह खड़ा उतरेंगे.

विदित हो कि श्री सिंह ने छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हैं. कई वर्षों तक एसएफआई के जिलाध्यक्ष रहने के बाद उनका यह पहला चुनाव है जब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

0Shares

पानापुर: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चैती छठ बुधवार को संपन्न हो गया. प्रखंड के रामपुररुद्र, मथुरा धाम, डाकबंगला, भोरहां, बसहियां आदि स्थानों पर गंडक नदी के के किनारे हजारों श्रद्धालुओं ने उदीयमान व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

कार्तिक छठ पूजा की अपेक्षा चैती छठ में प्रशासन की गतिविधि शून्य रही. कार्तिक छठ में प्रशासन छठ घाटों पर सफाई, नदी में बैरिकेटिंग कराती है. परन्तु चैती छठ में प्रशासनिक गतिविधि शून्य रही.

0Shares

अमनौर: दहेज़ लोभियों द्वारा महिला समेत उसके दो बच्चों को घर में आग लगाकर जिंदा जलाने और घटना को दुर्घटना साबित करने के लिए पूरे घर में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ी पाकर अमनौर की पूजा की शादी डोबही गांव के नवीन सिंह से हुई थी. मृतका के भाई अमन कुमार के अनुसार बीती रात पूजा के ससुराल वालों ने उसके दो मासूमों 3 साल के निखिल और 2 साल के नैतिक एक साथ पहले मौत के घाट उतरा और फिर घर बंद कर उसमे आग लगा दी.

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृत महिला की सास को गिरफ्तार कर लिया है, वही परिवार के अन्य सभी सदस्य घर छोड़कर फरार है.

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव के दसवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. अंतिम चरण में होने वाले इस मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

उधर इस चुनाव में अपना किस्मत आजमाने वाले प्रत्यशियों ने भी कमर कस तैयारियां पूरी कर ली है. शुभ मुहूर्त और नक्षत्र को ध्यान में रखकर ही नामांकन की तिथि तय की गयी है. कई दिनों पूर्व से नामाकन में जाने के लिए लोगों को न्योता देना, उसके लिए वाहनों का इंतेज़ाम, खाने-पीने की व्यवस्था की जोर शोर से की गयी है. हालाँकि कई प्रत्याशियों के समर्थकों में शराब बंदी होने से निराशा हाथ लगी है. जिससे उनका उत्साह कम दिख रहा है. लेकिन प्रत्याशियों का उत्साह उनमे जोश भर रहा है.

अंतिम चरण में 30 मई को होने वाले चुनाव के लिए मढ़ौरा एवं इसुआपुर में मुखिया, पंचायत, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा वही मढ़ौरा एवं इसुआपुर के जिला परिषद् पद के लिए मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में नामाकन पत्र दाखिल होगा.

0Shares

दिघवारा: अपने प्रेमी के प्यार में पागल होकर घर छोड़ना प्रेमिका के लिए काफी मंहंगा साबित हुआ. अवतार नगर थाना क्षेत्र के मोहज्जमपुर की एक युवती नारावं गाँव के अपने प्रेमी के साथ दो बार घर छोड़कर फरार हो गयी.

कोर्ट ने जब उसे माता-पिता के साथ रहने का आदेश दिया उसके बावजूद भी युवती प्रेमी के साथ ही रहने लगी. जब युवती ने अपने प्रेमी को शादी करने की बात कही तो उसका प्रेमी उसे छोड़ कर फरार हो गया.

0Shares

पानापुर: सूबे में शराबबंदी को लेकर मंगलवार को सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई गयी. प्रखंड कार्यालय पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशिभूषण साहू ने कार्यालय कर्मियों को शराब ना पीने की शपथ दिलाई. इस अवसर पर सभी कर्मियों ने शपथ लिया.

0Shares

रसूलपुर: जिले के एकमा प्रखण्ड स्थित रसूलपुर थाने के नवादा गांव में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मिस्त्री ट्रांसफर्मर पर चढ़ कर बिजली का तार ठीक कर रहा था. तभी उसे करंट लग गया.  

मृतक मिस्त्री 19 वर्षीय विकास प्रसाद बताया जाता है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है.

0Shares

परसा: प्रखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पर्यवेक्षक अजय कुमार झा ने निर्वाची पदाधिकारी राजमिति पासवान व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में गत 29 मार्च से हो रहे नमांकन के सभी पंचायत के आवेदन पत्र को प्रपत्र 7 में तैयारी करने और प्रपत्र 7 के जांच के उपरांत आवेदनों मे त्रुटि पाये जाने पर उसे ठीक करने का निर्देश देते हुए प्रपत्र 9 तैयारी करने का निर्देश दिया. 5 अप्रैल को मुखिया, सरपंच, 6 अप्रैल को पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) व 7 अप्रैल को ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) तथा ग्राम कचहरी पंच की समीक्षा की जाएगी. 8-9 अप्रैल को अभ्यार्थी नाम वापस ले सकेंगे.

बैठक में प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी राजमिति पासवान, सीओ अवधेश कुमार नेपाली, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण राय, बीइओ दीवाकर सिंह, सीडीपीओ कुमारी अनुपमा आदि उपस्थित थे.

0Shares

बनियापुर: बनियापुर थानाक्षेत्र के पुछरी गाँव की 18 वर्षीया युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. परिजनों ने गाँव के ही एक युवक पर युवती के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

0Shares

अमनौर: विगत एक वर्षों से फरार प्रेमी युगल ने शनिवार को अमनौर थाने ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मामले में पुलिस पिछले कुछ दिनों से अपनी दबिश बनाये हुए थी, यही कारण है कि दोनों ने आत्मसमर्पण किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2015 में अमनौर से दोनों फरार हो गये थे. लड़की के पिता ने लड़के के खिलाफ अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने बताया कि मढ़ौरा थाने के विक्रमपुर गाँव की लड़की अमनौर हाई स्कूल में पढने आती थी जहाँ उसे जीरादेई थाने के ठेपहाँ के युवक से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों नें भागने का फैसला कर लिया.

0Shares