सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच नक्सल प्रभावित पानापुर में खूब हुई वोटिंग

{पानापुर से कबीर अहमद की रिपोर्ट}: सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार पाए. पैदल, बाइक और बड़े वाहनों से पेट्रोलिंग करते जवान. बैलगाड़ी, पैदल और अन्य वाहनों से मतदान को जाते मतदाता. कुछ ऐसा ही देखने को मिला नक्सल प्रभावित पानापुर में जहाँ मतदाता निर्भीक होकर बड़ी संख्या में वोटिंग करने बूथों पर पहुंच रहे थे.

बूथों पर लम्बी लम्बी कतारों को देख कर यह साफ़ पता चल रहा था कि लोगों का लोकतंत्र में कितना विश्वास है. मतदाताओं के इस जज्बे से क्षेत्र में आतंक का वातावरण पैदा करने वाले नक्सली परेशान जरूर होंगे. PANAPUR 3

पानापुर प्रखंड में मतदान के लिए 162 बूथ बनाये गए थे. जिनमे 114 बूथ नक्सल प्रभावित होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में थे. बावजूद इसके वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ. पुरुष, महिला और बुजुर्ग मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचे. लगभग सभी बूथों पर लम्बी कतारे लोगों के उत्साह को बताने के लिए काफी थी. 

मतदान केंद्र पर वोटिं के लिए पहुंचे बुजुर्ग
मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे बुजुर्ग

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बैलगाड़ी से पहुंचे मतदान केंद्र PANAPUR VOTING 1

पंचायत चुनाव में वोटिंग करने सुदूर देहात से मतदान केंद्रों तक पहुँचने के लिए मतदाताओं ने बैलगाड़ी का सहारा लिया. वही दूसरी ओर कई किलोमीटर पैदल चल कर लोग मतदान केंद्र पर वोट करने पहुँच रहे थे.     

कुल मिला कर चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.   

0Shares
A valid URL was not provided.