पंचायत चुनाव: छठे चरण में भी दिख रहा है वोटरों में उत्साह

 गरखा/मकेर: जिले के दो प्रखंडों, मकेर एवं गड़खा में मतदान हो रहा है. सुबह से बूथ पर लम्बी-लम्बी कतारें देखि जा रही है.

इस चरण में मकेर प्रखंड के 8 पंचायतों और गड़खा प्रखंड के 23 पंचायतों में वोटिंग हो रहा है. मकेर में कुल 127 मतदान केंद्र बनाये गये है. गड़खा में 360 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मकेर में चलंत मतदान केन्द्र 03 बनाये गये है. गड़खा में चलंत मतदान केन्द्र 04 बनाए गए हैं. मकेर मे कुल 66,400 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. (जिसमें 36237 पुरूष मतदाता, 30160 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं ) गड़खा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,80,957 है. (जिसमें 98,821 पुरूष, 82,129 महिला एवं 07 अन्य मतदाता है).

मकेर में शाम 4 बजे तक ही मतदान, गड़खा में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होगा. छठे चरण के मतदान के लिए 16 सेक्टर, 8 जोन एवं 2 सुपर जोन बनाये गए है और वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है.

0Shares
A valid URL was not provided.