किराना दुकान के रद्दी में मिला इंटर का परीक्षा फॉर्म

किराना दुकान के रद्दी में मिला इंटर का परीक्षा फॉर्म

इसुआपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में पहुँचने वाली इंटर का परीक्षा प्रपत्र किराना दुकान की रद्दी कागजों के बीच मिला है. सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड स्थित एक किराना दुकान के रद्दी कागजों के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म पाया गया है. पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में मिला यह परीक्षा फॉर्म औरंगाबाद के अरयुवा सीनियर सेकेंडरी गवर्मेंट स्कूल का है. जिस पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर और मोहर भी लगा हुआ है.
 
छात्र मो सद्दाम हुसैन के नाम से हस्ताक्षरित यह फॉर्म का विद्यालय कोड 24054, परीक्षा शुल्क 750 रूपये तथा वर्ष 2014-16 में परीक्षा समिति द्वारा पंजीयन से संबधित कंप्यूटरकृत क्रमांक 137 अंकित है. विद्यालय प्राचार्य के द्वारा इस प्रपत्र पर 9 जनवरी 2016 को हस्ताक्षर किया गया है. हालाँकि यह दावा नही किया जा सकता कि यह प्रपत्र असली है या नकली. लेकिन असली होने की स्थिति में किराना दुकान पर किसी छात्र का परीक्षा प्रपत्र का मिलना परीक्षा समिति, शिक्षा विभाग तथा उसके कर्मियों की लापरवाही को जरुर उजागर करता है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें