पानापुर: थाना क्षेत्र के बिजौली गांव से 30 अप्रैल को अपहृत 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने बेहोशी की हालत में मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर रेलवे ढाला से बरामद किया.  

गुरुवार की सुबह गांव के कुछ चरवाहों की नजर बेहोश पड़े युवक पर पड़ी. चरवाहों की सूचना पर आसपास के सैकड़ो ग्रामीण वहाँ इकट्ठा हो गये. इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी. बरामद युवक की पहचान बिजौली गाँव से अपहृत बिजेंद के रूप में हुई. वे पेंटिंग का काम करता है इसलिये ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया एवं ईलाज के लिये पीएचसी मशरक ले गये.

सूचना पाकर पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह भी पीएचसी मशरक पहुँचे एवं पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज करवाया. स्थिति में सुधार होने पर पुलिस उसे लेकर पानापुर पहुँची जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है.

क्या था मामला

थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी भागवत राय ने 2 मई को अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमे अपने ही गांव के अरविन्द कुमार एवं मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के दो सगे भाइयो रंजय कुमार एवं संजय कुमार को नामजद किया था. स्थानीय पुलिस अपहरण की इस घटना को संदिग्घ मान रही है.  पुलिस फिलहाल बिजेंद्र से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़े: युवक रहस्यमय तरीके से गायब, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

0Shares

नगरा: पंचायत चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त कराने को लेकर सदर डीसीएलआर संजीव कुमार चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार सहिंता का पाठ पढ़या. बुधवार को बी बी राम +2 विद्यालय, नगरा के परिसर में प्रखण्ड के निर्वाची पदाधिकारी के साथ सभी प्रत्याशी के बैठक आयोजित किया.

बैठक में डीसीएलआर ने बताया की चुनाव के दिन बूथ पर अगर किसी उम्मीदवार के साथ बकझक या हंगामा होगी तो प्रशासन उसे गिरफ्तार कर सीधे जेल भेजे. वही उन्होंने कहा की किसी प्रकार का प्रत्यासियों द्वारा ऐसा कार्य कोई नही करेगा. जिससे किसी भी धर्म समुदाय आदि भवनावो का ठेस पहुँचे. चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का सहयोग चाहिए. जिससे प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान करा सके. वही एक प्रत्याशी ने जलालपुर पंचायत चुनाव के बाद मुखिया समर्थको के साथ हुये मारपीट का भी जिक्र किया. जिसका प्रशासन ने जवाब दिया की नगरा प्रखण्ड में चुनाव के बाद भी ऐसा शरारती तत्वों पर भी प्रशासन पैनी नजर रख कार्रवाई के लिए कमर कस चुकी है. प्रशासन ने कहा की किसी भी प्रत्याशी को अगर अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना के बारे में पता चले तो तुरन्त एक लिखित आवेदन थाना या प्रखंड मुख्यालय में अवगत कराय.

इस मौके पर वरीय पंचायत चुनाव प्रभारी डॉ कृष्णकांत कुमार, आरओ बिनोद आनंद, सीओ अरबिंद प्रसाद सिंह, एव सभी एआरओ व कर्मी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए डीएम दीपक आनंद ने 39 और आदतन अपराधियों को पंचायत चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक जिला बदर कर दिया है. जिले से अबतक जिला बदर अपराधियों की कुल संख्या 65 हो गयी है.

ऐसे आदतन 39 अपराधियों जिनको डीएम ने जिला बदर किया है वे है– थाना दाउदपुर के हरेराम सिंह उर्फ राकेश सिंह उर्फ भूअर, तेजबहादुर सिंह, थाना रसुलपुर के मुबारक हुसैन उर्फ छोटन मियां, विजय कुमार सिंह, थाना मांझी के संत सिंह, विजय सिंह, सत्य प्रकाश दूबे, थाना रिविलगंज के सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा, थाना रसुलपुर के सोनु सिंह, थाना मांझी के हजरत साई, थाना गड़खा के अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, थाना रसुलपुर के सुदई राम, थाना खैरा के पप्पु साह, विजय सिंह उर्फ सूर्य प्रकाश सिंह, थाना रसूलपुर के भागवत राम, थाना छपरा मुफ्फसिल के जय प्रकाश उर्फ जे0पी0 उर्फ धुरी राय, थाना गड़खा के विक्रमा महतो, जगदम्बा पाण्डेय, थाना जनता बाजार के दीपक कुमार यादव, थाना तरैया के हीरा राम, थाना तरैया के मलय सिंह, बिरा नट, थाना मकेर के राजेश्वर सिंह, शत्रोहन राय, अनिल राय, रामबाबु राय, थाना मढ़ौरा के भरत राय, लालमोहन सिंह, थाना भेल्दी के सनोज सिंह, थाना मशरख के रामेश्वर महतो, राकेश पाण्डेय, पप्पु सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, थाना पानापुर के श्री संदीप कुमार सिंह उर्फ पन्नू सिंह, थाना नयागांव के धीरज सिंह, थाना छपरा मुफ्फसिल के राजू राय, बलवंत सिंह, सोनू सिंह है.

इसके अतिरिक्त 27 अन्य अपराधियों को डीएम ने थानों के साथ सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया है. इसके पूर्व 29 ऐसे अपराधियों को थाने से सम्बद्ध किया जा चुका है और अब इसकी संख्या 56 हो गयी है. ऐसे कुख्यात अपराधियों के नाम हैं- थाना मांझी के मोती यादव, फनी यादव, थाना जनता बाजार के गुड्डू तिवारी, थाना खैरा के मिथलेश राय, थाना रसुलपुर के सुबोध ओझा, थाना खैरा के संतोष राय, थाना नगरा के बलिराम साह, थाना खैरा नगरा के रंजन कुमार यादव, थाना पानापुर के मनोज सिंह, थाना मकेर के अखिलेश राय, संजीत कुमार राय, ओमप्रकाश राय, सुनील राय, शुकेश्वर महतो, दीपक कुमार, राकेश कुमार, थाना मढ़ौरा के सतीश कुमार सिंह, मोहन राय, श्री उमेश राय उर्फ गोविन्दा, अनिल राय, थाना भेल्दी के अखिलेश सिंह, सामु दूबे, थाना मशरख के महेश्वर सिंह, थाना पानापुर के श्री बालिस्टर राय, थाना नयागांव के श्री मनोज सिंह उर्फ लुल्हा, थाना सहाजितपुर, के रंजय पाण्डेय, थाना खैरा के फिरोज अंसारी उर्फ मो0 नदीम है.

0Shares

छपरा(CT ELECTION DESK): सारण में पंचायत चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. जिला प्रशासन अब 6 मई को होने वाले चौथे चरण के पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने की तैयारी में है. अबतक हुए तीन चरणों के मतदान की बात की जाए तो एकाध छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से बीता है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के टीमवर्क का असर इस त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में स्पष्ट रूप से दिख रहा है. हालांकि प्रशासन की असली परीक्षा चौथे चरण के मतदान के दौरान होगी जहां पानापुर एवं मशरक में चुनाव होने हैं. ये दोनों प्रखंड हमेशा ही किसी भी स्तर के चुनाव के लिए खास रहे हैं. प्रशासन से लेकर आम जनता के लिए इन इलाकों में चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

मशरक: सारण जिले का चर्चित प्रखंड मशरक हमेशा ही चुनावी जंग के लिए प्रसिद्ध रहा है. मशरक को राजनीतिक वर्चस्व का केंद्र माना जाता है. यहां कोई भी चुनाव चाहे लोकसभा या विधानसभा से सम्बंधित रहा हो या फिर पंचायत चुनाव हो, हमेशा वर्चस्व की जंग के रूप में लड़ी जाती है.

मुखिया स्तर का चुनाव तो इस क्षेत्र में विधानसभा प्रत्याशी के तर्ज पर लड़ने की कोशिश रहती है. आन, बान और शान तीनो ही इस क्षेत्र के चुनावी दंगल में रोमांच का केंद्र बन जाते हैं. इस क्षेत्र में चुनाव के दौरान विषम परिस्थिति बन सकती है जिसे लेकर प्रशासन को काफी मुस्तैद रहने की आवश्यकता होगी.

पानापुर: इस प्रखंड को नक्सल प्रभावित जोन में रखा गया है. चुनाव के दौरान नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर पानापुर प्रखंड का पंचायत चुनाव काफी संवेदनशील माना जा रहा है. प्रखंड में नक्सली संगठनों से जुड़े लोगों के भी कई खासमखास इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए भाग्य आजमा रहे हैं जिस वजह से यहां का चुनाव प्रशासन के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

इस क्षेत्र के लोगों में किसी भी चुनाव में मतदान के दौरान भय वयाप्त रहता है, पानापुर प्रखंड में चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों के मन में भी खतरे की आशंका बनी रहती है. हालांकि प्रशासन ने पानापुर के 171 बूथों पर विशेष सुरक्षा के तहत चुनाव कराने की व्यवस्था की है साथ ही आम जनता में भयमुक्त होकर मतदान करने को प्रेरित करने का जिम्मा विभिन्न सेक्टर पदाधिकारियों को सौंपा गया है. नक्सल प्रभावित पानापुर प्रखंड में सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होगा.

चौथे चरण में मशरक के 17 पंचायतों और पानापुर के 11 पंचायतों में मतदान होना है. 

{छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क} 

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के बिजौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को स्थानीय थाने का घेराव किया. घेराव कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस अपहरण के मामले में भी ढुलमुल रवैया अपना रही है. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अबतक प्राथमिकी दर्ज नही करने को लेकर भी ग्रामीणों में काफी आक्रोश था.

क्या है मामला
थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी भागवत राय का 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र विजेंद्र कुमार यादव को गांव के ही एक युवक 30 अक्टूबर को काम के बहाने बुलाकर ले गया. विजेंद्र पेंटिंग का काम करता है. शाम तक जब वह वापस घर नही लौटा तो परिजनों ने गांव के उस युवक से पूछताछ की. उस युवक द्वारा संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर परिजनों को आशंका हुई. सोमवार को विजेंद्र के पिता स्थानीय थाने पहुँचे एवं अपने पुत्र के अपहरण कर हत्या कर दिये जाने की आशंका जताते हुये अपने ही गांव के अरविन्द कुमार और मशरक थाने के लखनपुर गांव के दो सहोदर भाइयो रंजय कुमार एवं संजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. 

क्यों भड़का ग्रामीणों का गुस्सा
पुलिस द्वारा इस मामले को हल्के में लेने एवं अपहरण की प्राथमिकी अबतक दर्ज नही करने से ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और वे थाने का घेराव करने को मजबूर हो गये. हालांकि बाद में पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है पुलिस
स्थानीय पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. पुलिस हर बिंदु से मामले की जाँच कर रही है.

क्या कहती है पुलिस
थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि अपहृत के मोबाईल पर घंटी जा रही थी लेकिन उसे रिसीव नही किया गया. पुलिस मोबाईल के टॉवर लोकेशन के बारे में पता कर रही है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

डोरीगंज: अगलगी से पांच घर जलकर खाक हो गए. घटना सदर प्रखंड के टिकुलिया टोला गाँव में सोमवार की रात हुई. अगलगी की घटना मे अचानक एक के बाद एक 5 घर जलकर खाक हो गए.

इस अगलगी में गिरधारी साह, महेन्द्र साह, योगेन्द्र साह, मनोज साह एवं संजीव गुप्ता के घर जल गए. जिससे घर में रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान जल गए.

घटना देर रात हुई रात होने के कारण आग पर काबू पाने के प्रयास मे जुटे ग्रामीणों को घंटों जूझना पड़ा. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.

0Shares

गरखा: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को प्रखंड के भगवानी छपरा गाँव, झउँवा बसंत में पिछले दिनों हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों से मिले. उन्होंने सभी से ग्रामीणों से हाल पूछा और जायजा लिया.  

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंसान के साथ-साथ कई जानवर भी इस आग में जलकर मर गए. सरकार की ओर से सहायता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. SUSHIL MODI (4)

उनके साथ भाजपा नेता पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, विनय सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा(ELECTION DESK): पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को बनियापुर और जलालपुर प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तीसरे चरण में बनियापुर में 57 और जलालपुर में 56 प्रतिशत हुआ.

दोनों प्रखंडों के लगभग सभी बूथों पर मतदाताओं की बड़ी संख्या देखी गयी. मतदाता लम्बी लम्बी लाइन में खड़े होकर मतदान किया.

  तीसरे चरण के मतदान में जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया. लोग घरों से बाहर निकले और वोट किया. मतदान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी.  

बनियापुर के 25 पंचायतों और जलालपुर के 15 पंचायतों में हुए मतदान में दोपहार दो बजे तक जलालपुर में 36 और बनियापुर में 34 प्रतिशत मतदान हुआ. 11 बजे तक जलालपुर में 16 और बनियापुर में 14 प्रतिशत दर्ज की गयी थी. जबकि सुबह 9 बजे तक  जलालपुर में 13  प्रतिशत और बनियापुर में 11 प्रतिशत वोटिंग हुई थी .

मौसम ने भी दिया साथ 

तीसरे चरण के मतदान में वोटरों को गर्मी से राहत मिली. बादल छाये रहने से मौसम में नरमी रही. बड़ी संख्या में वोटर मतदान देने पहुंचे.   

दोनों प्रखंडों में 594 बूथ बनाये गए
मतदान के लिए बनियापुर में कुल 362 मतदान केन्द्र बनाये गए है. जबकि जलालपुर में 232 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वही चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या बनियापुर में 10 तथा जलालपुर में 01 बनाए गए हैं.

3 लाख 10 हजार 119 मतदाता करेंगे वोट
इस चरण के चुनाव में बनियापुर में कुल 1,89,473 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,02,512 पुरूष, 86957 महिला एवं 4 अन्य मतदाता हैं. जबकि जलालपुर में कुल 1,20,646 मतदाता वोट करेंगे. जिसमें 64330 पुरूष, 56314 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए 24 सेक्टर, 10 जोन एवं दो सुपर जोन बनाये गए.
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु तृतीय चरण के मतदान हेतु 24 सेक्टर, 10 जोन एवं दो सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मतदाताओं को धमकाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई के आदेश
डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला बार्डर होंगे सील
डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत्प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

नियंत्रण कक्ष स्थापित
स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

{छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क}

0Shares

बनियापुर: बेख़ौफ़ अपराधियों ने शनिवार को सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पावर ग्रीड से लगभग 7.60 लाख रुपये लूट लिए. दो मोटर साइकिल पर सवाद 4 हथियारबन्द अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना में एक कर्मचारी भी घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार सहजितपुर थाना क्षेत्र के थे कोल्हुआ पॉवर ग्रिड से अपराधियों ने हथियार के बल पर 7 लाख 60 हजार 600 रूपये लूट लिए. यह पैसा कोल्हुआ पावर ग्रीड से जुड़े कई बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी से हुई वसूली के थे. घटना में एक कर्मचारी राधेश्याम राय भी घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष समेत SDPO मनीष मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. 

आपको बता दे कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में इस क्षेत्र में चुनाव होना है. इस स्थिति में ऐसी घटना होना सुरक्षा के पोल खोलता है. 

0Shares

छपरा/गरखा: गरखा के झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड के पीड़ितों को श्री रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम, छपरा की ओर से वस्त्र का वितरण किया गया.

आश्रम की ओर से सचिव अतिदेवानंद जी महाराज के नेतृत्व में झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव के अग्निपीड़ितों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया गया. 

वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग
वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की सेवा से बेहतर कोई सेवा नहीं है. आश्रम के द्वारा समय समय पर जरुरतमंदों के लिए सामग्री का वितरण किया जाता है.

इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार, शशि प्रभा, उषा श्रीवास्तव, चंद्र देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थी.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड के धमसर गाँव में शनिवार को प्रमोद पाण्डेय के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने घर में रखे पूरे सामान को चपेट में ले लिया.

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के सभी उपाय किये पर आग इतना तेज़ था की उसपर कुछ असर नहीं हुआ और घर जल कर ख़ाक हो गया.

बताया जा रहा है कि आग खाना बनाने के क्रम में लगी और फ़ैल गयी. पीड़ित प्रमोद पाण्डेय ट्रक में खलासी का काम करते है. ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर उन्हें सहयोग की. फिलहाल किसी तरह की सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई है.

0Shares

रिविलगंज: पंचायत चुनाव में अब तक दो चरणों का मतदान संपन्न हो चूका है. ऐसे में मतपेटी अब वज्रगृह में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के साथ रखी गयी है. रिविलगंज में प्रथम चरण में हुए मतदान के बाद मतपेटियों को रकने के लिए गौतम ऋषि उच्च विद्यालय में वज्रगृह बनाया गया है. वज्रगृह की सुरक्षा के लिए चौबीसो घंटे निगरानी की जा रही है. सुरक्षा में सैप के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

रिविलगंज में प्रथम चरण में 24 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतों की गिनती दो जून को होगी.

0Shares