पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों को पढाया गया आदर्श आचार सहिंता का पाठ

नगरा: पंचायत चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त कराने को लेकर सदर डीसीएलआर संजीव कुमार चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार सहिंता का पाठ पढ़या. बुधवार को बी बी राम +2 विद्यालय, नगरा के परिसर में प्रखण्ड के निर्वाची पदाधिकारी के साथ सभी प्रत्याशी के बैठक आयोजित किया.

बैठक में डीसीएलआर ने बताया की चुनाव के दिन बूथ पर अगर किसी उम्मीदवार के साथ बकझक या हंगामा होगी तो प्रशासन उसे गिरफ्तार कर सीधे जेल भेजे. वही उन्होंने कहा की किसी प्रकार का प्रत्यासियों द्वारा ऐसा कार्य कोई नही करेगा. जिससे किसी भी धर्म समुदाय आदि भवनावो का ठेस पहुँचे. चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का सहयोग चाहिए. जिससे प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान करा सके. वही एक प्रत्याशी ने जलालपुर पंचायत चुनाव के बाद मुखिया समर्थको के साथ हुये मारपीट का भी जिक्र किया. जिसका प्रशासन ने जवाब दिया की नगरा प्रखण्ड में चुनाव के बाद भी ऐसा शरारती तत्वों पर भी प्रशासन पैनी नजर रख कार्रवाई के लिए कमर कस चुकी है. प्रशासन ने कहा की किसी भी प्रत्याशी को अगर अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना के बारे में पता चले तो तुरन्त एक लिखित आवेदन थाना या प्रखंड मुख्यालय में अवगत कराय.

इस मौके पर वरीय पंचायत चुनाव प्रभारी डॉ कृष्णकांत कुमार, आरओ बिनोद आनंद, सीओ अरबिंद प्रसाद सिंह, एव सभी एआरओ व कर्मी मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.