पंचायत चुनाव: प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा चौथे चरण का मतदान

पंचायत चुनाव: प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा चौथे चरण का मतदान

छपरा(CT ELECTION DESK): सारण में पंचायत चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. जिला प्रशासन अब 6 मई को होने वाले चौथे चरण के पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने की तैयारी में है. अबतक हुए तीन चरणों के मतदान की बात की जाए तो एकाध छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से बीता है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के टीमवर्क का असर इस त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में स्पष्ट रूप से दिख रहा है. हालांकि प्रशासन की असली परीक्षा चौथे चरण के मतदान के दौरान होगी जहां पानापुर एवं मशरक में चुनाव होने हैं. ये दोनों प्रखंड हमेशा ही किसी भी स्तर के चुनाव के लिए खास रहे हैं. प्रशासन से लेकर आम जनता के लिए इन इलाकों में चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

मशरक: सारण जिले का चर्चित प्रखंड मशरक हमेशा ही चुनावी जंग के लिए प्रसिद्ध रहा है. मशरक को राजनीतिक वर्चस्व का केंद्र माना जाता है. यहां कोई भी चुनाव चाहे लोकसभा या विधानसभा से सम्बंधित रहा हो या फिर पंचायत चुनाव हो, हमेशा वर्चस्व की जंग के रूप में लड़ी जाती है.

मुखिया स्तर का चुनाव तो इस क्षेत्र में विधानसभा प्रत्याशी के तर्ज पर लड़ने की कोशिश रहती है. आन, बान और शान तीनो ही इस क्षेत्र के चुनावी दंगल में रोमांच का केंद्र बन जाते हैं. इस क्षेत्र में चुनाव के दौरान विषम परिस्थिति बन सकती है जिसे लेकर प्रशासन को काफी मुस्तैद रहने की आवश्यकता होगी.

पानापुर: इस प्रखंड को नक्सल प्रभावित जोन में रखा गया है. चुनाव के दौरान नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर पानापुर प्रखंड का पंचायत चुनाव काफी संवेदनशील माना जा रहा है. प्रखंड में नक्सली संगठनों से जुड़े लोगों के भी कई खासमखास इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए भाग्य आजमा रहे हैं जिस वजह से यहां का चुनाव प्रशासन के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

इस क्षेत्र के लोगों में किसी भी चुनाव में मतदान के दौरान भय वयाप्त रहता है, पानापुर प्रखंड में चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों के मन में भी खतरे की आशंका बनी रहती है. हालांकि प्रशासन ने पानापुर के 171 बूथों पर विशेष सुरक्षा के तहत चुनाव कराने की व्यवस्था की है साथ ही आम जनता में भयमुक्त होकर मतदान करने को प्रेरित करने का जिम्मा विभिन्न सेक्टर पदाधिकारियों को सौंपा गया है. नक्सल प्रभावित पानापुर प्रखंड में सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होगा.

चौथे चरण में मशरक के 17 पंचायतों और पानापुर के 11 पंचायतों में मतदान होना है. 

{छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क} 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें