लंबित वेतन की मांग को लेकर कर्मियों ने किया अनशन

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सामंजन कर्मियों के 32 माह के लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने आमरण अनशन शुरू किया.

अनशन पर बैठे कर्मचारियों से नवनियुक्त कुलसचिव डा. विभाष यादव ने आकर अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन से कर्मचारी संघ की बातचीत हुयी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकाला.

विश्वविद्यालय के पीआरओ डा. उमाशंकर यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सामंजन कर्मियों की समस्या के प्रति विश्वविद्यालय सजग है.

अनशन कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रक्षेत्रीय संरक्षक हरिहर मोहन, प्रभुनाथ साह, केदार प्रसाद, नवल किशोर सिंह, चंद्रमा राय, श्रीभगवान राय, अवनीन्द्र लाभ आदि मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.