रसूलपुर: घरेलू गैस के नियमित वितरण ना होने से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा आये दिन फूट रहा है. शुक्रवार को एलपीजी के वितरण में अनियमितता को लेकर रसूलपुर बाजार स्थित भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं ने जमकर बवाल काटा.

उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छपरा-सीवान मुख्यमार्ग को रसूलपुर के पास जाम कर दिया. उपभोक्ताओं का कहना था कि गैस एजेंसी वितरण को लेकर आये दिन मनमानी करती है जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. बाद में स्थानीय प्रशासन के समझाने पर सड़क जाम को हटाया गया.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के बकवा शिवमन्दिर पर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन किया गया. दो समुदायो के बीच तनाव की पूर्व सूचना से पुलिस महकमा पहले से ही सजग था.

एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार राय, पानापुर बीडीओ शशिभूषण साहू, थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित एसएसबी के सैकड़ो जवान सुबह से ही बकवा गांव में डेरा डाले थे. प्रतिमा  के गुजरने वाले बकवा गांव के हर घर के सामने पुलिस के जवान मुस्तैद थे. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. दोपहर बाद गण्डकी नहर में मूर्ति विसर्जन के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली .मालूम हो कि बुधवार को एक अन्य पूजा स्थल के मूर्ति विसर्जन के दौरान बकवा गांव में ही दो समुदायो के बीच हल्की नोकझोंक हुई थी एवं गांव में तनाव उतपन्न हो गया था.

इस घटना से सबक लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन शुक्रवार को बकवा शिवमन्दिर स्थित प्रतिमा के विसर्जन के लिए पहले से ही सजग थी .

0Shares

छपरा: नगर पंचायत एकमा के आम निर्वाचन के लिए आज मतदान होगा. मतदान प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा. जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में एकमा पंचायत बाजार का आम निर्वाचन होगा. नगर पंचायत एकमा बाजार में कुल 19 वार्ड है, जिसमें 19 भवनों में 32 मतदान केन्द्र पर वोट डाले जायेंगे. वार्ड नं0 04 में अवस्थित दो मतदान केन्द्रों में से एक मतदान केन्द्र चलंत है.

इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो दिनांक 12 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे से 14 अक्तूबर को मतदान समाप्ति एवं पोल्ड सामग्री ब्रजगृह में जमा होने तक कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. ब्रजगृह के प्रभारी रौशन अली, उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण होंगे. इसके अलावें ब्रजगृह में अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

जिला नियंत्रण मतदान प्रारंभ होने के पश्चात् प्रत्येक दो घंटे पर मतदान का प्रतिशत संकलित करेगा. मतदान के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में समुचित संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

छपरा/डोरीगंज: प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिख रहा है. विसर्जन के लिए तालाब एवं नदी किनारे आकस्मिक घटना के मद्देनज़र गोताखोर को रखा गया है.

गुरुवार को  डोरीगंज के विभिन्न घाटों पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूजा समितियों की भारी भीड़ जुटी. जिला प्रशासन द्वारा सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक गोताखोरों को लगाया गया था. जो मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे थे. प्रतिमा विसर्जन में इन गोताखोरों द्वारा भरपूर सहयोग किया गया.     

0Shares

अमनौर: थाना क्षेत्र के अपहर गाँव से पुलिस ने बीती रात दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि धरहरा मठिया से टेम्पू पर सवार होकर चार अपराधी अचानक अपहर कलाम मियां के पास आकर उतरे, भारत राय उर्फ लक्ष्मण राय पैगा झेराह्वा टोला निवासी कमर से देशी कट्टा निकाल सिने पर तान दिया तथा तीन अन्य बाल पाकर लिए. तब तक शोर मचाना शुरू किया. चिलाने की आवाज सुनकर दर्जनों लोग दौरे. लोगो को आते देख अपराधी अमनौर की तरफ भागने लगे. भागते अपराधी को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हेमनगर साढ़ा ढला निवासी प्रमोद कुमार व भरत राय बताये जाते है. भरत राय उर्फ लक्ष्मण राय के पास से एक देसी कट्टा, पॉकेट से थ्री फिफ्टीन का 2 गोली पुलिस ने बरामद किया है.

इधर अपहर निवासी कलाम मिया ने थाने में जान से मारने की नीयत से आये चार अपराधियो के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि मैं भी टेम्पू चालक हूँ. पैसेंजर चढ़ाने को लेकर एक बार इनलोगो से मारपीट होने की बात बताई. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

0Shares

छपरा: अवतार नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के हराजी गावँ में अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान अड्डे को ध्वस्त कर 40 लीटर शराब जब्त 

किया गया. वही शराब बनाने वाली भट्टी को भी नेस्तनानाबूत कर दिया.

पुलिस को देख धंधेबाज हुए फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी की मांग स्थानीय ग्रामीण कर रहे थे.
पुलिस द्वारा छापेमारी की सूचना प्राप्त होने पर उत्पात विभाग ने भी हराजि में छापामारी शुरू कर दिया.

अवैध शराब कारोबारी के बुलंद हौसले का पता इस तथ्य से चलता है कि गाँव के बीचों बीच पोखरी टोला में शराब का निर्माण कर वर्षो से अपना धंधा चलाता रहा है. गाँव वालों का कहना था कि मध्य विद्यालय शाहपुर, हराजी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर अवैध शराब बनता है लेकिन पुलिस की अनदेखी का सहारा लेकर मौज से यह गोरखधंधा चलता रहता है.

अवतारनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी में कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई लेकिन शराब कारोबारियों की क्षेत्र में मौजूदगी बहुत कुछ कहती है.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड अन्तर्गत मुहर्रम शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया. दन्दासपुर, हरपुर कोठी, दयालपुर, सेन्दुआर, लहलादपुर, सारण, ताजपुर, बनपुरा, बसहीं आदि-आदि गाँवों से ताजिया निकाले गये. जो सारण खिरी के पेड़ के नजदीक पहलाम किये गये.

शिप्पर में काफी प्रतिस्पर्द्धा देखा गया. कोई किसी से कम नहीं था. सभी अपने-अपने तरीके से अपने शिप्पड़ को सजाये थे. सभी ताजिये पर प्रशासन की पैनी नजर थी. सन्दिग्ध जगहों पर प्रशासन मुस्तैद देखा गया. बी.डी.ओ. राजाराम पासवान स्वयं पुलिस पदाधिकारी जसीराम दुबे, जयप्रकाश पाँडेय एवं भगवान सिंह साथ दल-बल लिये हुए ताजपुर मोड़ पर तैनात दिखे. तो थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सभी जगहों गश्ती के माध्यम से मुआयना करते रहे. 

0Shares

नगरा: हजरत इमाम हसन-हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को ताजिया का अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोगों ने परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल लोग या हसन, या हुसैन, या अली, कर्बला दूर है, जाना जरूर है आदि के नारे लगा रहे थे. मुहर्रम के मौके पर दो रोजा भी अकीदतमंदों ने रोजा भी रखा.

मगरीब अजान के बाद अकीदतमंदों ने रोजा खोला. नगरा चौक पर सभी लोगो ने एक से बढ़ कर एक कला दिखाए.
मौके पर नगरा, कादीपुर, धूपनगर धोबवल, नबीगंज, खैरा, मानपुर आदि क्षेत्रो के जुलूस निकाले गए. सभी क्षेत्रों के जुलूस का ताजिया नगरा करबाला मोहल्ला रौजा मोहल्ला के जुलूस का मिलान किया गया. 

img-20161012-wa0060


सभी मोहल्लों से निकले जुलूस नगरा चौक के पास इकट्ठा हुए, जहां परंपरगत हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए.

अखाड़ेदार सिपड़दार ने अपने-अपने ताजिया, अखाड़ा सिपड़ को लेकर चौक के पास पहुंचे. वही नगरा कर्बला पर पहुँच सिरनी फातिहा किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में मुहर्रम कमेटी के सभी मेंबर मौजूद थे, मौके पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे अपने दल बल सहित बीडीओ, सीओ उपस्थित थे. जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे.

0Shares

छपरा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिला नियंत्रण कक्ष में आयोजित राजकीय समारोह में लोकनायक जयप्रकाशनारायण की चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. jp

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी समान्य शाखा मो. उमैर, नजारत उप समाहर्ता ओमकेश्वर, जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण भाष्कर प्रियदर्शी, पुलिस पदाधिकारीगण, बाल गृह बालक के बच्चे राहुल कुमार, अजय, विशाल, गोलू, अजित, गुड्डु, राहुल, मिथलेश, जाकिर एवं शाहिल ने भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. 

दशहरा और मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में होने के कारण जिला नियंत्रण कक्ष में भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह आयोजित की गयी. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मानस स्वयंसेवी संगठन द्वारा संचालित बाल गृह बालक विद्यालय के भी बच्चो ने इस अवसर पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

0Shares

रिविलगंज: मूर्तियों मे प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रिविलगंज के ऐतिहासिक महावीरी मेले की शुरुआत हो गई. विदित हो की रिविलगंज के ऐतिहासिक महावीरी मेला का सारण मे धर्मिक महत्व है. पौराणिक धार्मिक कथाओं मे रिविलगंज का वर्णन मिलता है. हनुमान जी के ननिहाल के रुप मे स्थापित रिविलगंज मे कई सालो से हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा की जाती है.

रिविलगंज बाजार स्थित आखारा नo-1 के हनुमान जी की विशाल प्रतिमा को बनवाने वालो को लम्बा इंतजार करना परता है. समिति की माने तो 1932 से चली आ रही परम्परा को समिति को स्थानीय धार्मिक लोगो का भरपूर सहयोग मिलता है. मूर्ति बनवाने के लिये 2039 तक की बुकिंग हो चुकी है.

वही आखारा-2 मे भी मूर्ति बनवाने वालो व भोग लगाने वालो को लम्बा इंतजार करना पड़ता है. स्थानीय स्तर पर एक महीना पहले से ही तैयारियाँ शुरू हो जाती है. मूर्तियों के विसर्जन को देखने के लिये आस पास से हजारो लोग इकठ्ठा होते है.

हालाँकि विसर्जन का स्वरूप बदल गया है. हाथियों ऊंटों और घोरो की जगह आधुनिक आर्केस्ट्रा ने ली है. बावजूद इसके तमाम पर आस्था भारी रहती है. सन 1932 से शुरू इस परम्परा को ग्रामीण खूब उत्साह से मनाते है. इस साल विसर्जन 17 अक्टोबर को सुनिश्चित हुआ है.

0Shares

लहलादपुर: सीवान से छपरा जाने वाली शालु बस सर्विस की बस सड़क किनारे खाई में पलट गई. घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के दन्दासपुर गाँव में पेट्रोल पम्प के समीप मुख्य सड़क पर हुई.

बस प्रतिदिन की तरह रविवार को भी अपने नियत समय से ही गुजर रही थी कि अचानक सड़क के उत्तर बगल ढूल गई और पलट गई. हालांकि सड़क पर अधिक संख्या में छोटे-बडे गढे होने के कारण बस धीमी गति से चल रही थी. जिस कारण चार-पाँच यात्रियों को हल्की चोटें हैं. जो अपना इलाज प्राइवेट क्लिनिक में कराकर चलते बने. किसी बडे हादसे की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अपने अन्य पुलिस पदाधिकारियों तथा दल-बल के साथ पहुँच गये.
घटनास्थल पर सीवान से चेतन छपरा जाने वाला एक यात्री मौजूद था, जो गोरखपुर से आ रहा था. उसके अनुसार बस धीरे-धीरे चल रही थी. न जाने बस कैसे पलट गई. बस पलटने के साथ ही ड्राईवर एवं कंडक्टर फरार हो गये तथा शीशा तोड़कर सभी यात्री जान बचाकर बाहर निकले और चलते बने. समाचार प्रेषण तक पुलिस एवं भीड़ घटनास्थल पर मौजूद थी.

0Shares

मांझी: दुर्गा पूजा के मौके पर जगदम्बा नगर में बनी माता वैष्णों देवी की गुफ़ा इन दिनों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सुबह से लेकर शाम तक भक्त माता के दर्शन को पहुँच रहे हैं.

प्रतिमा स्थापना को लेकर बनाई गयी करीब 50 फीट की गुफा माता के भवन की अनुभूति दे रही है. करीब एक माह पूर्व से की गयी तैयारियों का फल आज देखने को मिल रहा हैं. माता वैष्णों की गुफा निर्माण को लेकर पूजा समिति के सचिव विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर एक माह पूर्व से तैयारी की जा रही थी.

दिन और रात सभी सदस्यों ने एक कर इस माता की गुफा की रचना की हैं. उन्होंने बताया कि माता वैष्णों देवी की गुफा 50 फीट ऊँचा तथा 49 फीट चौड़ा बनाया गया हैं. पंडाल के अन्दर 13 फीट की माता की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं.

सप्तमी तिथि को पट खुलने के साथ ही माता की गुफा देखने की लिए दूर-दूर से लोग आ रहें हैं.

0Shares