छपरा: अवैध बालू का परिवहन कर रहे 93 ट्रकों को बुधवार की रात्रि जब्त किया गया है. डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थाना क्षेत्र से ट्रकों को जब्त किया गया.
अवैध बालू परिवहन के मामले में सीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस छापेमारी के दौरान सभी ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सीओ ने बताया की सभी ट्रक मालिकों पर कानूनी कारवाई की जाएगी.