सशस्त्र डकैतों ने की लाखों की डकैती, 4 लोग घायल

सशस्त्र डकैतों ने की लाखों की डकैती, 4 लोग घायल

गरखा: थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने एक घर पर धावा बोल दिया और लूटपाट की. डकैतों ने छत के सहारे घर में प्रवेश किया और लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने गोली मार चार लोगों को घायल कर दिया. 

इस घटना में इबरार अहमद के 30 वर्षीय पुत्र शउद आलम, निजाम अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र अमजद अंसारी, नुमान अहमद अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मेराज अहमद और गुलासा अंसारी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डकैतों ने पहले दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन घरवालों ने दरवाजा नहीं खोला तो छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए और लूटपाट शुरू कर दी. डकैतों ने अटैची, ट्रंक व आलमीरा तोड़ गहने, नकदी और अन्य सामानों समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. हालांकि गोलीबारी और शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के लोगों को जुटते देख डकैत दक्षिण की ओर फरार हो गए।
.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, एसआई राजीव नंदन सिन्हा सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच गए और डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें