छपरा: सूबे में बालू के खनन पर पाबन्दी है बावजूद इसके बालू की अवैध ढुलाई थमने का नाम नही ले रहा है. छपरा पटना मुख्य मार्ग पर दफ्तारपुर के समीप बालू से लदे 16 ट्रकों पर मामला दर्ज किया गया हैं. इस सम्बन्ध में सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि डोरीगंज थाना में 16 ट्रको के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं. उन्होंने बतया कि सभी ट्रकों के खिलाफ बिहार खनिज समनुदान नियमावली 1972 तथा बिहार खनिज अवैध नियमावली 2003 के तहत बालू परिवहन अवैध है जिसके आलोक में सभी 16 ट्रको पर मामला दर्ज कराया गया है.
बालू लदे 16 ट्रकों पर हुयी FIR
2016-10-27