छपरा: दिवाली का त्यौहार सभी के लिए खुशियों का त्यौहार है. इस पर्व को हर वर्ग के लोग अपने तरीके से मनाते है. बड़े बुजुर्ग जहां माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में व्यस्त रहते है वही महिलाएं दीया जलाने में इन सब के बीच बच्चे पटाख़े जलाने में मशगूल रहते है. वही बच्चियां घरोंदा भरती है. कुल मिलाकर यह पर्व सबो के लिए कुछ खास करने वाला बन जाता है.
बच्चियों ने भरा घरोंदा, तो बच्चों ने की आतिशबाजी
2016-10-30