नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बजार के मस्जिद के समीप छपरा मशरख मुख्य पथ पर गुरुवार को मशरख की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के चपेट में आ जाने से एक बाइक चालक घायल हो गया. जिसे निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया.

घटना के विरोध में कुछ देर के लिए लोगों ने आवागमन ठप कर दिया. बता दे कि बाइक चालक अपने घर से नगरा चौक  की ओर जा रहा था. तभी बजार के समीप अचानक पीच्छे से ट्रक आ जाने के कारण संतुलन खो बैठा और बाइक ट्रक के झटके से बाइक नीचे घुस गई. दहशत के कारण सवार गाड़ी छोड़कर भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही  घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया और ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया वहीं थानाध्यकक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया की अभी कोई आवेदन नही मिला है आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगा. वहीं लगभग 20 मिनट तक लोगों ने ट्रकों को रोककर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया.

कुछ लोगों का कहना था कि तेज गति के कारण रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है, इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है. यदि प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता है तो उन्हें ही कुछ करना होगा. उक्त युवक नगरा का शम्भु साह का 24 वर्षीय पुत्र चीनी साह बताया जाता है. समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नही मिला था.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक  निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है. गुरुवार को एनडीए के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह की जीत को लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गयी.

स्थानीय राहत रोड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने आगामी स्नातक चुनाव को लेकर सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि सभी मंडल और प्रखंड अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें. साथ ही साथ उन्हें मतदान की प्रक्रिया से अवगत करावें.

उन्होंने कहा कि NDA की ओर से HAM पार्टी के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह को प्रथम वरीयता का मत देने का आह्वान किया जाये जिससे NDA की जीत हो.

बैठक में रणजीत सिंह, अशोक सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय सहित सभी मंडल और प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.

0Shares

छपरा: छपरा मंडल कारा में छापेमारी के दौरान कैदियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में दो पुलिसकर्मियों का सिर फटा गया.  जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं कई सिपाही जख्मी हो गए हैं.

इस घटना में जेलर को भी चोट आई है. इस घटना के बाद एसएसपी व एसडीओ ने जेल में कैंप किया. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद कुख्यात अपराधी अरुण शाह पर कुछ पहले ही एक व्यवसायी की हत्या और बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप लगा है. जिसके विरुद्ध नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाया गया है. 

रंगदारी की घटना के मद्देनजर बुधवार को जेल में छापेमारी की गई. इसी दौरान अरुण साह के साथ अन्य कैदियों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पता चला है कि पुलिसकर्मियों पर वार्ड नंबर 12 के कैदियों ने हमला किया है. इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें जेल सुरक्षा की समीक्षा की गई.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर बुधवार की देर शाम बड़ा हादसा होने से टल गया. जंक्शन पर ड्यूटी में तैनात रेल सुरक्षा कर्मी और अन्य रेलवे कर्मियों की मदद से मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग को बुझा लिया गया. मालगाड़ी के डिब्बे से निकल रहे धुंए को कुछ देर के लिए अफरा तफरी जरूर मची लेकिन कर्मियों की तत्परता ने इसे फैलने नही दिया.advt

बताया जा रहा है कि छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर गुवाहाटी की तरफ मालगाड़ी जाने की लिए खड़ी थी. अचानक यात्री ने एक डिब्बे से धुआं निकलते देखा जिसके बाद उसने तुरंत सुरक्षा कर्मी को इसकी जानकारी दी.

रेल सुरक्षा कर्मी और अन्य कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास के साथ अग्निशमन को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद आग लगे डिब्बो को मालगाड़ी से अलग किया गया. मालगाड़ी के डिब्बो में पैकिंग सामान लदे थे.

0Shares

छपरा: सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजे जाने के फैसले के बाद सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निकम्मेपन के कारण हत्या के आरोपी को जेल में तमाम सुविधाएं मिल रही थी. उन्होंने शहाबुद्दीन को आदमखोर बताते हुए कहा कि इंसानियत कलंकित करने वाले को कोर्ट द्वारा तिहाड़ शिफ्ट किये जाने के फैसले से सीवान की जनता खुश है.

श्री यादव सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के एनडीए प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के नामांकन में शामिल होने छपरा पहुंचे थे.

0Shares

छपरा: स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन और इंटर की परीक्षा के साथ होने के कारण उत्पन होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान शहर के विभन्न चौक-चौराहों पर सजग दिखे.

जवानों के द्वारा ट्रैफिक के नियंत्रण के लिए जगह-जगह सड़कों के बीच में डीवाइडर के माध्यम से ट्रैफिक जाम की संभावित समस्या से बहुत हद तक लोगों को निजाद मिला.

नामांकन और परीक्षा के दौरान वाहनों के शहर में प्रवेश के बावजूद परीक्षार्थी और नामांकन में आये समर्थकों को जाम का सामना नही करना पड़ा. advt

प्रशासन द्वारा जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस भी तैनात किये गये थे. यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन भी शहर में घूम कर यातायात को सुचारू रूप से चलने में तत्पर दिखे

0Shares

छपरा: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जयप्रकाश सिंह ने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

advt

इसे भी पढ़े: स्नातक निर्वाचन: पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने किया नामांकन 

इसे भी पढ़े: स्नातक निर्वाचन: ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने किया नामांकन

नामांकन के बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि शिक्षा की व्यवस्था चौपट हो गयी है जिससे युवा बेरोजगार हो रहे है इसमें बदलाव की जरुरत है. मतदाता पुराने सभी जनप्रतिनिधियों को नकार चुकी है सभी को जनता इस चुनाव में रिजेक्ट कर देगी.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक सारण को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. आयुक्त कार्यालय में नाम निर्देशन एवं चुनाव के दौरान के दौरान रोड चालू रहें.

03-स्नातक निर्वाचन के दिन बैलेट बाॅक्स जमा कराने के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखा जाय. यातायात की व्यवस्था इस तरह से की जाय कि मतदान के बाद बैलेट बाॅक्स जमा करने वाले दण्डाधिकारी अपने-अपने वाहन को गाड़ी पार्किंग स्थल पर लगाकर बैलेट बाॅक्स को स्ट्रौंग रूम में जमा करेंगे, ताकि आम जनता को जाम का सामना नहीं करना पड़े और न ही यातायात बाधित हो.

0Shares

छपरा: भोजपुरी फिल्म “रंगदारी टैक्स ” के प्रमोशन को लेकर फिल्म की टीम छपरा पहुंची. फिल्म के नायक यश कुमार और नायिका प्रीति सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम के सब-एडिटर संतोष कुमार से खास बातचीत में फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा किये.
अभिनेता यश कुमार ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ के बारे में बताया कि यह फिल्म अन्य फिल्मों से हट के हैं. पूरी फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित हैं. फिल्म में दर्शकों को मार धार, एक्शन, रोमांस, थ्रिलर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक हैं.
यश कुमार ने बताया कि फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की नाक में दम कर देने वाले कुख्यात माफ़िया श्रीप्रकाश शुक्ला के वास्तविक जीवन पर आधारित पहली भोजपुरी फिल्म हैं. फिल्म के नायक यश कुमार अबतक 15-16 फिल्मों में काम कर चुके है. जिनमे मुख्य रूप से सपेरा, इच्छाधारी, राजा जी आई लव यू, दिल लागल दुपट्टा वाली से और दिलदार सवारियां शामिल है.SONY DSC


अपनी आने वाली फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, कसम पैदा करने वाले की, रुद्रा, इंडिया vs पाकिस्तान की सूटिंग चल रही हैं. भोजपुरी फिल्म की अश्लीलता को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म अश्लील नही होती है, गाने अश्लील होते है. प्रतिदिन सैकड़ों एल्बम बन रहे है जिनमे द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग गानों के लिए हो रहा है. जिससे भोजपुरी फिल्म दूषित हो रही है.
वही फिल्म की नायिका प्रीति सिंह ने बताया कि फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है. जिसे परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर देख सकते है. वर्तमान समय में दर्शकों की दूरी सिनेमा घरों से बढ़ रही है. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी. तन्वी मल्टीमिडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार एवं पंकज मिश्रा है. फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म आगामी 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. मौके पर पीआरओ सर्वेश कश्यप, कुंदन कुमार मौजूद थे.

0Shares

छपरा: भोजपुरी फिल्म “रंगदारी टैक्स ” के प्रमोशन को लेकर फिल्म की टीम छपरा पहुंची. फिल्म के नायक यश कुमार और नायिका प्रीति सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम के सब-एडिटर संतोष कुमार से खास बातचीत में फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा किये.

अभिनेता यश कुमार ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ के बारे में बताया कि यह फिल्म अन्य फिल्मों से हट के हैं. पूरी फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित हैं. फिल्म में दर्शकों को मार धार, एक्शन, रोमांस, थ्रिलर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक हैं.

यश कुमार ने बताया कि फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की नाक में दम कर देने वाले कुख्यात माफ़िया श्रीप्रकाश शुक्ला के वास्तविक जीवन पर आधारित पहली भोजपुरी फिल्म हैं. फिल्म के नायक यश कुमार अबतक 15-16 फिल्मों में काम कर चुके है. जिनमे मुख्य रूप से सपेरा, इच्छाधारी, राजा जी आई लव यू, दिल लागल दुपट्टा वाली से और दिलदार सवारियां शामिल है.SONY DSC

अपनी आने वाली फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, कसम पैदा करने वाले की, रुद्रा, इंडिया vs पाकिस्तान की सूटिंग चल रही हैं. भोजपुरी फिल्म की अश्लीलता को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म अश्लील नही होती है, गाने अश्लील होते है. प्रतिदिन सैकड़ों एल्बम बन रहे है जिनमे द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग गानों के लिए हो रहा है. जिससे भोजपुरी फिल्म दूषित हो रही है.

वही फिल्म की नायिका प्रीति सिंह ने बताया कि फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है. जिसे परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर देख सकते है. वर्तमान समय में दर्शकों की दूरी सिनेमा घरों से बढ़ रही है. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी. तन्वी मल्टीमिडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार एवं पंकज मिश्रा है. फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म आगामी 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. मौके पर पीआरओ सर्वेश कश्यप, कुंदन कुमार मौजूद थे.

0Shares

छपरा: इंटर के परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है. छपरा में 56 परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा जारी है. परीक्षा को लेकर प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर ली है.

सड़क पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस कितनी तैयार है. इसे लेकर छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता कबीर ने यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन से बातचीत कि और जाना की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी ससमय अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे इसके लिए यातायात पुलिस ने क्या प्रबंध किए.

इस खास बातचीत में यातायात प्रभारी ने बताया कि इंटर की परीक्षा को लेकर 30 अतिरिक्त पुलिस कर्मी शहर में जाम से निपटने के लिए लगाये गये है. जिसमे 20 पुलिस कर्मी और 10 महिला पुलिस कर्मी शामिल है.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन एक भी नामांकन पत्र किसी भी उम्मीदवार के द्वारा नही भरा गया.

निर्वाची पदाधिकारी 3 सारण स्नातक चुनाव सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि अब तक 3 लोगों ने नामांकन पर्चा क्रय किया है.

इन्होंने ख़रीदा नामांकन पर्चा

1. डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव
2. जय प्रकाश सिंह
3. संतोष कुमार

जिन्होंने नजारत में 10-10 हजार रुपया जमा कराया है. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र चार सेटों में भरा जायेगा.

0Shares