कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने की सहयोग करने की अपील

कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने की सहयोग करने की अपील

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने अभिभावकों, आम नागरिकांे, वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों से अनुरोध किया है कि मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन कराने में जिला प्रशासन को सहयोग करें. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा. किसी भी परिस्थिति में कदाचार मे लिप्त पाये जाने वाले परीक्षार्थी, अभिभावक, वीक्षक, केन्द्राधिक्षक एवं परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों को बख्शा नही जाएगा और उनके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाये.

लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को अपने दायित्वों का पालन ससमय करें. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि परीक्षा मे कदाचार पर नियंत्रण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जो परीक्षा अवधि में सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक कार्यरत है. इसके अलावंे जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नं0 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मोबाईल नं0 9473191269, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा मोबाईल नं0 9473191270, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मोबाईल नं0 9473191271, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, मोबाईल नं0 9431800075, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, मोबाईल नं0 9431800074 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर मोबाईल नं0 9431800073 है. इन दूरभाष नम्बरो पर परीक्षा में हो रहे कदाचार से संबंधित कोई भी सूचना दिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर हो रहे कदाचार की सूचना जिला प्रशासन को दें. जिला प्रशासन तत्क्षण कार्रवाई करेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें