मतगणना के बाद उड़े गुलाल, जीत का मना जश्न

मतगणना के बाद उड़े गुलाल, जीत का मना जश्न

लहलादपुर: प्रखंड में हुए पंचायत उपचुनाव के बाद गुरुवार को मतपत्रों की गणना की गयी. मतगणना अपने निर्धारित समय से सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई.

किसने दर्ज की जीत

पंच सदस्य पद

बसहीं पंचायत

वार्ड संख्या 11

मीरा देवी को 121
राधिका देवी को 13

वार्ड संख्या 16

राकेश कुमार को 62
श्यामदेव प्रसाद को 39

दयालपुर पंचायत

वार्ड संख्या 2

अमानाथ सिंह को 176
मेघनाथ राय को 131

वार्ड 13

सकिना बीबी को 103,
रुबी को 78,
रेशमा बीबी को 59
कुसुम देवी को मात्र 2

पंचायत कटेयाँ

वार्ड संख्या 5

आशा देवी को 114
रेणु देवी को 110

वार्ड 6

सुनिल राउत को 61
श्रीराम तिवारी को 59
अबरान अंसारी को 48

वार्ड 7

अनिता देवी को 133
रामवती देवी को 40

वार्ड 10

राजेन्द्र राम को 121
मनोज कुमार माँझी को 64

वार्ड 14

हीरामती देवी को 93
प्रमिला देवी को 49

वार्ड 12

राजनाथ राय

मिर्जापुर पंचायत

वार्ड 1

कांति देवी को 145
सरिता देवी को 106

वार्ड 9

मान्ती देवी

वार्ड 10

शम्भु मिश्र

वार्ड 12

बृजमोहन

पंचायत किशुनपुर लौआर

वार्ड 4

देवमुनि देवी

पंचायत बनपुरा

वार्ड 13

चिन्ता देवी

वार्ड 14

हवान्ती देवी

विजयी घोषित हुयी.

मतगणना के बाद बी.डी.ओ. सह प्रखँड निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने सभी नवनिर्वाचित पंच सदस्यों को गोपनियता की शपथ दिलाई. इस मौके पर सी.ओ. अजय कुमार भी मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें