तरैया: बाजार स्थित चाँदनी इलेक्ट्रॉनिक एवम शू-सेन्टर दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 80 हजार रूपये नकद चोरी कर लिया है. इस सम्बन्ध में दुकानदार तरैया निवासी मुरारी सिंह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकानदार का कहना है कि वह रविवार की रात्रि प्रतिदिन की तरह दुकान बन्द कर घर चला गया. उसी रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले से 80 हजार रूपये नकद चोरी कर लिया है. उक्त रुपया महाजन को देने के लिए रखा था.
A valid URL was not provided.