परसा: भेल्दी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर स्थित SBI के CSP शाखा से अज्ञात चोरो ने विगत रात्रि ताला खोल लाखों रूपए की चोरी कर ली. चोरी की घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब संचालक अहले सुबह कपड़ा पहनने गए तो पॉकेट से ब्रांच का चाभी गायब था. चाभी के गायब होने की शंका पर वह शाखा कार्यालय पहुचे जहां कार्यालय को खुला पाया जिसे देख संचालक के होश उड़ गए.

जाँच के दौरान शाखा में रखें दो लाख 32 हजार रूपए चोरी होने की बाते सामने आई.चोरी की घटना को लेकर संचालक बच्चा सिंह द्वारा भेल्दी थाने को लिखित शिकायत की गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो कि शनिवार को बैंक का लिंक बाधित होने के कारण ग्राहकों के बीच राशि का वितरण नही सका था.

0Shares

तरैया: बाजार स्थित चाँदनी इलेक्ट्रॉनिक एवम शू-सेन्टर दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 80 हजार रूपये नकद चोरी कर लिया है. इस सम्बन्ध में दुकानदार तरैया निवासी मुरारी सिंह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकानदार का कहना है कि वह रविवार की रात्रि प्रतिदिन की तरह दुकान बन्द कर घर चला गया. उसी रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले से 80 हजार रूपये नकद चोरी कर लिया है. उक्त रुपया महाजन को देने के लिए रखा था.

0Shares

छपरा: स्थानीय हवाई अड्डा के मैदान में आयोजित जनक राय क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने किया.

उद्घाटन मैच में बोधा छपरा ने बलिया की टीम को 8 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने बोधा छपरा के सामने 82 रनों का लक्ष्य रखा. बलिया की टीम की और से सबसे ज्यादा लासचि ने 19 रन की पारी खेली. टीम को लगातार झटके लगते रहे जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. बोधा छपरा की टीम की ओर सुनील ने 3, रोहित और रंजीत ने 2-2 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोधा छपरा की सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. महज दो विकेट ही खोकर टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया. सबसे ज्यादा पोलार्ड ने 34 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज सोनू कुमार ने 25 रन की शानदार पाती खेली और एक विकेट भी लिया.  इस शानदार प्रदर्शन के लिए सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से ई. प्रभाकर यादव ने नवाजा.

इससे पहले मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने फीता काटकर क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री उदित राय, जनक राय, विनोद राय, दीनानाथ राय, एसके दत्ता, चन्द्रिका राय, अभय, नितिन, सुजीत, हिमांशु, आशीष, सोनू आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर का एकमात्र व्यवसायिक केंद्र इन दिनों हादसों के इंतज़ार में है. धीरे-धीरे मार्केट में बना छज्जा टूटकर गिर रहा है. जिसके कारण खरीददारी से लेकर दुकानदार सभी परेशान है. लेकिन नगर परिषद पूरी तरह मौन है.

टूट-टूटकर गिर रही छत को लेकर मार्केट के दुकानदारों द्वारा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए कई बार पत्राचार तथा मिलकर आग्रह किया गया. लेकिन हालात जस के तस बने हुए है.

अब आलम यह है कि दुकानदार इस बात से चिंतित है कि अगर बड़ी घटनाएं घटी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकान की छत का स्वयं के खर्च से मरम्मती कराई है, लेकिन नगर परिषद् द्वारा सुविधा तो नदारद है लेकिन दुकान किराये में 10 प्रतिशत की वृद्धि नियमित रूप से जरूर की जाती है.

टूट टूट कर गिर रही छत
दुकानदार अपने व्यवसाय और ग्राहकों को लेकर काफी चिंतित है. टूट टूट कर गिर रही छतों को लेकर हथुआ मार्केट के कपड़ा दुकानदार राजू अग्रवाल ने बताया कि हथुआ मार्केट शहर की शान है बावजूद इसे ठीक रखने की बजाय प्रशासन ने इसके हाल पर छोड़ दिया है. मार्केट के प्रथम भाग में 32 दुकानें है. प्रथम तल से लेकर द्वितीय ताल की छत धीरे धीरे टूटकर गिर रही है. जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. नगर परिषद प्रतिवर्ष नियमित रूप से 10 प्रतिशत किराये में वृद्धि करता है.

नहीं है शौचालय की व्यवस्था
सुविधा के नाम पर इस मार्केट में साफ सफाई तो दूर की बात है. एक शौचालय और पेशाब घर भी नही है. जिससे की यहाँ आने वाले ग्राहकों को सुविधा मिल सके.

राजू अग्रवाल ने बताया कि मार्केट के नक़्शे में बाहरी तरफ से दोनो तरफ सीढ़ी बनाई जानी थी. जिससे ऊपर के दुकानदारों को लाभ होता लेकिन सीढ़ियों को नही बनाया गया.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने अभिभावकों, आम नागरिकांे, वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों से अनुरोध किया है कि मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन कराने में जिला प्रशासन को सहयोग करें. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा. किसी भी परिस्थिति में कदाचार मे लिप्त पाये जाने वाले परीक्षार्थी, अभिभावक, वीक्षक, केन्द्राधिक्षक एवं परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों को बख्शा नही जाएगा और उनके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाये.

लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को अपने दायित्वों का पालन ससमय करें. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि परीक्षा मे कदाचार पर नियंत्रण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जो परीक्षा अवधि में सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक कार्यरत है. इसके अलावंे जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नं0 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मोबाईल नं0 9473191269, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा मोबाईल नं0 9473191270, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मोबाईल नं0 9473191271, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, मोबाईल नं0 9431800075, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, मोबाईल नं0 9431800074 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर मोबाईल नं0 9431800073 है. इन दूरभाष नम्बरो पर परीक्षा में हो रहे कदाचार से संबंधित कोई भी सूचना दिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर हो रहे कदाचार की सूचना जिला प्रशासन को दें. जिला प्रशासन तत्क्षण कार्रवाई करेगा.

0Shares

छपरा: लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं को एक जुट करते हुए उन्हें जिम्मेवारी दी जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निर्देश के अनुसार प्रतेक बूथ पर दस यूथ के हिसाब से कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रशांत कुमार सिंह को छपरा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीँ स्नातक निर्वाचन चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता जुटे हुए है. इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष योगेन्द्र राम, राजू मिश्रा, धीरज सिंह, राजू तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन चुनाव शांतिपूर्ण कराया जा सके इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं निर्वाचन में शामिल सभी प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कई आवश्यक निर्देश दिये है.

आयुक्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी सभी संबंधित को दिया जा चुका है. शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी संबंधी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करने हेतु यह आवश्यक है कि अभिकर्ता सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का ही व्यक्ति हो.

मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी एवं लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
प्रचार-प्रसार एवं मतदान के दिन प्रयुक्त होने वाले वाहन आम सभा, लाउड स्पीकर आदि का उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दे दिये गये है. आयुक्त ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी एवं लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सरकार के कर्मियों को माईक्रो आबजाॅर्बर के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष में कोई भी मतदाता मोबाईल, कैमरा एवं डिजिटल पेन नहीं ले जा सकेंगा. चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले डमी मतपत्र एवं मत पर्ची के विषय में स्पष्ट निर्देश दिया गया है.

कुल 134 बूथ पर होगा मतदान
उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु कुल 134 बूथ के लिए 268 मत पेटिकाओं की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि आर्दश आचार संहिता के प्रावधानो में वाहन को उपयोग में लाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में उपयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर, प्रचार-प्रसार एवं सभा का आयोजन आदि के अनुमति हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के कार्यालय में एकल खिड़की एवं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर आवेदन देकर अनुमति प्राप्त कर सकते है.

उन्होंने कहा कि डमी बैलेट पत्र सफेद एवं गुलाबी रंग के अलावा अन्य किसी रंग में मुद्रित कराये जा सकते है. डमी बैलेट पत्र में अभ्यर्थियों का अपना नाम एवं क्रम संख्या अंकित कराये जा सकते है.

48 घंटा पूर्व समाप्त होगा प्रचार
मतदान के समय से 48 घंटा पूर्व दिनांक 07.मार्च को चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य समाप्त हो जायेगा. एएसडी वोटर तथा विकलांग मतदाता मतदान में सहयोग करने हेतु सहायक की नियुक्ति के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मतदान के तीन दिन पूर्व तक आवेदन देकर आदेश प्राप्त कर सकते है.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड में हुए पंचायत उपचुनाव के बाद गुरुवार को मतपत्रों की गणना की गयी. मतगणना अपने निर्धारित समय से सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई.

किसने दर्ज की जीत

पंच सदस्य पद

बसहीं पंचायत

वार्ड संख्या 11

मीरा देवी को 121
राधिका देवी को 13

वार्ड संख्या 16

राकेश कुमार को 62
श्यामदेव प्रसाद को 39

दयालपुर पंचायत

वार्ड संख्या 2

अमानाथ सिंह को 176
मेघनाथ राय को 131

वार्ड 13

सकिना बीबी को 103,
रुबी को 78,
रेशमा बीबी को 59
कुसुम देवी को मात्र 2

पंचायत कटेयाँ

वार्ड संख्या 5

आशा देवी को 114
रेणु देवी को 110

वार्ड 6

सुनिल राउत को 61
श्रीराम तिवारी को 59
अबरान अंसारी को 48

वार्ड 7

अनिता देवी को 133
रामवती देवी को 40

वार्ड 10

राजेन्द्र राम को 121
मनोज कुमार माँझी को 64

वार्ड 14

हीरामती देवी को 93
प्रमिला देवी को 49

वार्ड 12

राजनाथ राय

मिर्जापुर पंचायत

वार्ड 1

कांति देवी को 145
सरिता देवी को 106

वार्ड 9

मान्ती देवी

वार्ड 10

शम्भु मिश्र

वार्ड 12

बृजमोहन

पंचायत किशुनपुर लौआर

वार्ड 4

देवमुनि देवी

पंचायत बनपुरा

वार्ड 13

चिन्ता देवी

वार्ड 14

हवान्ती देवी

विजयी घोषित हुयी.

मतगणना के बाद बी.डी.ओ. सह प्रखँड निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने सभी नवनिर्वाचित पंच सदस्यों को गोपनियता की शपथ दिलाई. इस मौके पर सी.ओ. अजय कुमार भी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: मैट्रिक की परीक्षा बुधवार से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगी. परीक्षा के सफल सञ्चालन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां की है. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें लिप्त पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.

63 केन्द्रों पर संचालित होगी परीक्षा
परीक्षा जिले के 63 केन्द्रों पर संचालित होगी. जिसमें अनुमंडल सदर के 50, सोनपुर में 06 एवं मढ़ौरा के 07 परीक्षा केन्द्रों पर शामिल है.
प्रश्नों को पढने के लिए 15 मिनट का आरंभिक समय
मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है.
परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी
जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में परीक्षा हर हाल में स्वच्छ, शांतिपूर्ण वातावरण मे कदाचारमुक्त संचालित होगा. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे. यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं तो परीक्षा से वंचित करते हुए उनके विरुध सुसंगत धाराआंे के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हाॅल में इन्ट्री कराएंगे.

परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. परीक्षा केन्द्र में छात्र के पास मोबाईल पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा साथ ही वीक्षक एवं केन्द्राधीक्षक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले अभिभावको से विशेष आह्वान किया है कि वे कम से कम संख्या में छात्रों के साथ आये ताकि शहर में जाम की समस्या न उत्पन्न हो.

जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
यातायात निरीक्षक को निर्देश दिया कि 1 मार्च से 8 मार्च तक होने वाली परीक्षा के दौरान शहर की जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे तथा पार्किंग का उपयोग सुनिश्चित करायैं संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे एवं फोटोकाॅपी की दुकान पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी.

सीसीटीवी कैमरा, विडियोग्राफी से निगरानी
डीएम ने बताया कि परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरा/विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुजांइश नहीं रहेगी. मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, उड़नदस्ता, गश्ती/स्टेटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कि हर हाल में मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दे दिये गये है. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

0Shares

बनियापुर: थानाक्षेत्र के लौवां गांव से सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 646 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है. छापेमारी में मिली शराब हरियाणा की है.बरामद शराब को ठिकाने लगाने की तैयारी थी इसके पूर्व ही पुलिस ने इस बरामद किया.साथ ही ट्रक चालक व खलासी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है हालांकि इस छापेमारी में शराब व्यवसायी फ़रार होने में सफल रहा लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और लगातार उसकी गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शराब की बड़ी खेप थाना क्षेत्र में पहुंची है जिसपर पुलिस टीम का निर्माण किया गया जिसमें विजय सिंह, उपेन्द्र शर्मा, ओपी सिंह शामिल थे.

गठित दल पुलिस बलों के साथ क्षेत्र के लौवां पहुंचे जहां से सब्जी लदे ट्रक को जब्त किया गया. जब पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के उपर अंग्रेजी शराब का 646 कार्टून शराब लदा हुआ था साथ ही उसपर आलू-प्याज भी लदे थे.

जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.चालक अलीगढ निवासी दिनेश कुमार तथा खलासी दलबीर सिंह है.

थाना अध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शराब स्थानीय निवासी मनिष कुमार का है.जिसकी गिरफ़्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही हैं.

0Shares

एकमा: सहाजितपुर सड़क पर रामनगर गाँव के समीप पीकअप वैन से साइड लेने के विवाद में बाइक पर सवार तीन युवकों ने गोली मारकर चालक की हत्या कर दी.

जानकारों के मुताबिक बताया गया कि पीकअप वैन परसागढ़ बाजार की ओर से एकमा आ रही थी इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों से पीकअप वैन के चालक से साइड लेने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान बाइक पर सवार युवकों ने पीकअप वैन के चालक को गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद हत्यारें बाइक सवार फरार हो गए. हालांकि गोली की अवाज पर ग्रामीणों ने तत्काल पहुँच कर बाइक सवार हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहे.

घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं वही पिकअप वैन के चालक की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं बताया जाता है कि सवार तीन युवक भी परसागढ़ बाजार से एकमा की ओर आ रहे थे.

0Shares

छपरा: सारण के निवर्तमान पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के स्थानांतरण के बाद सोमवार को परिसदन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. 

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 11 महीनो के कार्यकाल में सभी ने सहयोग किया जिससे कार्य करना आसान था. उन्होंने कहा कि चुनौती से घबराने की जरुरत नहीं उनका एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए.

समारोह में सीजेएम, DIG अजित कुमार, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, ASP सत्यनारायण प्रसाद, SDPO मनीष, SDO समेत थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े: पंकज कुमार राज का हुआ तबादला, महिला एसपी को कमान 

 

0Shares