महीनों से वेतन नही मिलने पर अनशन पर गये शिक्षक, अब विधानसभा का करेंगे घेराव

 सारण: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के जिला कमिटी की ओर से शिष्ट मंडल जिलाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अनशनकारी शिक्षकों के कैंप में पहुँच कर जायजा लिया. शिष्टमंडल ने नियोजित शिक्षकों जो अनशन पर पांच दिनों से हैं उनके समाधान के लिए अपने संघ कि ओर से भी लड़ाई लड़ने की बात कहते हुए दिनांक 21 मार्च की शाम को मशाल जुलूस निकलने कि बात कही. साथ ही सामान काम सामान वेतन सहित अनशनकारी शिक्षकों कि समस्याओं को राज्यस्तर पर भी 23 मार्च को विधानसभा घेराव में भी उठाने का संकल्प लिया. शिष्टमंडल में जिला सचिव राकेश रंजन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.