600 साक्षरता केंद्रों पर हुई महापरीक्षा

छपरा: नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को जिले के 600 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गयी. साक्षर भारत मिशन और महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा संचालित साक्षरता केंद्र पर आयोजित इस परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया. जहाँ सभी नव शिशिक्षुओं ने परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दी. इस दौरान जिले के कई केंद्रों का उड़नदस्ता दल के सदस्यो ने निरीक्षण किया.

जिला लोक शिक्षा समिति के राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के 323 लोक शिक्षा केंद्र और तालिमी मरकज़ और टोला सेवक के करीब 290 साक्षरता केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमे 1 लाख से अधिक शिशिक्षुओं ने भाग लिया.

0Shares
A valid URL was not provided.