महापरीक्षा रविवार को, शामिल होंगे 1 लाख 14 हजार परीक्षार्थी

महापरीक्षा रविवार को, शामिल होंगे 1 लाख 14 हजार परीक्षार्थी

छपरा: नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन रविवार को किया जायेगा. जिले के सभी 323 पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र के अलावे करीब 300 तालीमी मरकज़ और टोला सेवक के साक्षरता केंद्रों पर इस महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

महापरीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय द्वारा सभी परीक्षा केंद्र पर पूर्व में ही पंजीयन प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया था वही शनिवार को सभी प्रखंड लोक शिक्षा समिति द्वारा QAB सभी परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया हैं.

19 मार्च को आयोजित होने वाली को लेकर समन्वयक राकेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में 1 लाख 14 हजार 193 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल होंगे.सुबह 10 बजे से शाम 4 बजके तक इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

उड़नदस्ता टीम करेगी निरीक्षण
महापरीक्षा को लेकर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है.जिंसके अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी अजित सिंह जिले के सभी प्रखंड का निरीक्षण करेंगे.

वही मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह दरियापुर, परसा, मकेर, दिघवारा, सोनपुर.

कार्यक्रम समन्वयक अश्विनी कुमार मढ़ौरा, मशरख, तरैया,पानापुर, इसुआपुर.

लेखा समन्वयक राकेश कुमार मिश्रा जलालपुर, रिविलगंज, मांझी, एकमा, बनियापुर का निरीक्षण करेंगे.

नियंत्रण कक्ष करेगा कार्य

 परीक्षा को लेकर एक नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसमे लेखपाल सह लिपिक मोतीचंद महतो की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें