बनियापुर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भिक्षाटन करके बनियापुर विधानसभा के मसरख प्रखंड के सिवरी गांव तथा तरैया विधानसभा के तरैया बाजार के नीचले हिस्से के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

इस मौके पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, मदन सिंह, शिक्षक प्रकोष्ट के जिला संयोजक बच्चा सिंह तथा जलालपुर मंडल के उपाध्यक्ष ढ़ूनमून सिंह उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर धोबवल गांव में खैरा थाना पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर छः लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति प्यारेचन्द रॉय का पुत्र सुरेश राय बताया जाता है.

उक्त व्यक्ति बाड़ी धोबवल गांव का निवासी है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खैरा थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी हुई थी. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

अमनौर: सारण तटबंध के निकटतम तीन पंचायत धर्मपुर जाफर, बसंतपुर बंगला, अमनौर कल्याण के लगभग एक दर्जन गाँव बाढ़ के चपेट में है. कुआरी, बगही, पशुरामपुर,निचले भाग, गुणा छपरा, डवर छपरा, निशंक विष्णुपुर, शाहपुर, गोसी अमनौर, पूर्ण रूप से बाढ़ के चपेट में आ गए है. कुआरी, परशुरामपुर, गुना छपरा गाँव के प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से तीन चार फिट पानी तेज गति में गिर रही है, जिससे आवागमन मार्ग अवरुद्ध हो गया है. बगही नहर पुल के पास बाढ़ पीड़ित घर छोड़कर तंबू गाड़कर रह रहे है.

कुछ लोग पानी की धारा इतनी तेज है कि आस पास के गाँव को भी 24 घण्टा के अंदर आगोश में ले लेगी. ग्रामीण केले के नाव बनाकर आने जाने का संसाधन बनाए हुए है. ग्रामीण राहत के लिए भटक रहे है. बाढ़ पीड़ित को कोई राहत सामग्री नही वितरण की गई है. बीडीओ बैभव कुमार, सीओ मनोज श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बाढ़ क्षेत्रो का भ्रमण करने के दौरान कहा कि जिला प्रसाशन से चार नाव, तिरपाल, राहत सामग्री की मांग की गई है. जल्द ही शिविर लगाकर राहत सामग्री की वितरण करने की बात कही.

0Shares

अमनौर: पूर्व प्रमुख सुनील राय और उप प्रमुख विवेकानंद राय के पहल पर कर्मचारियो ने बुधवार की संध्या सैकड़ो बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सुनील राय ने लोगो को आश्वस्त किया कि हर संध्या में इनके तरफ से राहत सामग्री व्यवस्थित कर बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना बनवाया जायेगा.

इस अवसर पर मुखिया संजय साह, मोहमद मंशाद अली, मुकेश चौबे, एस आई, बिनोद राय, शिक्षक बीरेंद्र राम, अशर्फी दास समेत दर्जनों शामिल थे.

0Shares

छपरा: जिले के 6 प्रखंड पानापुर, तरैया, मशरक, अमनौर, परसा एवं दरियापुर के 29 पंचायतों के 118 गांवों में प्रशसन द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 15 कम्यूनिटी हाॅल के साथ-साथ 39 राहत केन्द्र कार्यरत है. राहत शिविर, कम्यूनिटी किचेन में बाढ़ पीड़ितों को रात-दिन का पक्का भोजन एवं सुबह का नाश्ता कराया जा रहा है. अब तक कुल 10,425 पाॅलीथीन एवं 12,649 फूड पैकेट्स का वितरण हो चुका है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 121 नावों का परिचालन हो रहा है. अब तक कुल 7 लोगो की मृत्यु हो चुकी है, जिन्हें अनुग्रह अनुदान की राशि दी जा रही है. एनडीआरएफ की 03 टीम, मशरक में 02 और पानापुर में 01 कार्यरत है.

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 11 मेडिकल कैम्प लगाये गये है, जिसमें अब तक 2600 लोगो की चिकित्सा की गयी है तथा 5 लाख हैलोजन टेबलेट किया जा चुका है. पशु पालन विभाग द्वारा 11 पशु शिविर गठन किया गया है, जिसमें अभी तक कुल 8,224 पशुओं की चिकित्सा की गयी है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा 22 अस्थायी चापाकल एवं 32 अस्थायी शौचाल बनाये गये है. अभी तक 202 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है. अब तक 162 नलकूपों का कूपशोधन किया गया है.

सभी प्रखंडों से सम्बद्ध कर वरीय प्रभारी पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को राहत कार्यो के संचालन में सहयोग एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्ति किया गया है. वरीय पदाधिकारी सम्बद्ध प्रखंड में कैम्प कर स्थिति पर सतत निगरानी रख रहे है.

0Shares

छपरा: सारण जिला जदयू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है.

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तरैया और पानापुर बाजार में जिला जदयू द्वारा सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, सत्तू और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बताया कि शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सुविधा सहायता मुहैया कराई जाएगी.

कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया.

इस मौके पर जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नवल किशोर कुशवाहा, मो फ़िरोज उपस्थित थे.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित अमनौर मोलनापुर सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. कई स्कूलों में पानी घुस गया है. तेज धारा देखकर आसपास के गाँव के ग्रामीण भयाक्रांत है. बाढ़ की पानी आने की खबर सुन बीडीओ बैभव कुमार, अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार बाढ़ क्षेत्रो में पहुँचकर जायजा लिया.

पदाधिकारियों ने सभी ग्रामीणों से ऊंचे स्थल पर चले जाने की अपील की. तेज रफ़्तार में बढ़ते पानी देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरी रात में परशुरामपुर, डावर छपरा, गुना छपरा, गोसी अमनौर, बसन्तपुर बंगला समेत आधादर्जन गांवो में घुस सकता है. BDO बैभव कुमार ने बताया कि बाढ़ आने से पूर्व इससे निपटने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की जा चुकी है. तिरपाल व अन्य सामग्री की जल्द व्यवस्था कर राहत शिविर लगाने की बात कही.

0Shares

डोरीगंज: सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सैकड़ो बाढ़ पीडि़तों को सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले मानस, चिरांद विकास परिषद और गंगा समग्र के तरफ से संयुक्त रूप से पीडि़तों के बीच लिट्टी, सब्जी, तथा मिठाई खिलाई गई. पका हुआ भोजन मिला तो बाढ़ पीडि़तों ने कहा कई दिनों बाद मिला स्वादिष्ट भोजन. पीडि़त कई दिनों से बाढ़ के कारण अपना सबकुछ गंवा देने के बाद प्रखंड के पुरसौली नगर बांध पर शरण लिए थे.

गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह से बांध टूटने से रातोरात आई बाढ़ ने पानापुर, मशरक, तरैया प्रखंड के सैकड़ों के गांवों को अपने आगोश मंे ले लिया था. जिसके कारण लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पीडि़तों के आशियाने भी ध्वस्त हो गए हैं. वे लोग केवल माल-मवेशी तथा बच्चों के लेकर नहर किनारे बांध पर शरण लिए हुए हैं. रास्ता दुर्गम होने तथा संख्या अधिक होने के कारण राहत पहुंचने में कठिनाई हो रही है. ऐसे में स्वयंसेवी संस्थाएं अपने बलबूते पीडि़तों के लिए राहत सामग्री लेकर दुर्गम रास्ता को पार करते हुए लोगों के बीच पहुंची और पका भोजन के साथ राहत सामग्री पहुंचकर उन्हें राहत देने का काम कर रहे हैं.

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निरंतर लोक अदालत के सदस्य असीम कुमार सिंह, लिपिक नजरे इमाम, मानस के अध्यक्ष देवेश नाथ दीक्षित, शिक्षिका मधू कुमारी, चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी, गंगा समग्र के जिला सचिव ज्योति शंकर मिश्रा, भूषण सिंह अधिवक्ता, सहदेव प्रसाद, पीएलवी तारकेश्वर सिंह, विशाल कुमार आदि शामिल थे.

 

0Shares

छपरा: परसा थाना क्षेत्र के माड़र गांव में आपसी भूमि विवाद को लेकर चली गोली में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव है. मौक़े पर पहुंच पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि माड़र गांव में भूमि विवाद को लेकर गोली चली जिसमे मैनेजर राय के युवक राजन कुमार को गोली लग गयी. राजन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी वही दूसरे पक्ष से 3 लोग भी घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

मौके पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने स्वयं पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है.

0Shares

छपरा: पवित्र गंगा व मही नदी के तट पर प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच मौजूद मां कालरात्रि का वार्षिक पूजनोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा.

पूजा समिति द्वारा पूजनोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मां कालरात्रि के मंदिर की सजावट व मंदिर प्रांगण मे पंडाल निर्माण सहित पूजा स्थल एवं इसके आसपास के इलाके में झिलमिल रौशनी के व्यापक प्रबंध के साथ ही चौक-चौराहे पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाने से पूरा नयागांव वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.

कालरात्रि मंदिर कैसे पुहंचे

छपरा से हाजीपुर सडक मार्ग पर दिघवारा- सोनपुर के बीच नयागांव के समीप डुमरी बुजुर्ग गांव मे साढे पांच सौ वर्ष पुराना मां कालरात्रि का प्राचीनतम मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि मुगल शासन में भक्तों के कष्टों को दूर करने को मां कालरात्रि यहां अवतरित हुई थी.

मां कालरात्रि काल को भी अपने वश मे रख दुष्टों का संहार कर भक्तों का कल्याण करती है. नवरात्र के दौरान यहां देवी भक्तों की बड़ी भीड़ जुटती है. मन्नत पुरी होने पर मां कालरात्रि की भीमकाय प्रतिमा पर 22 मीटर की चुनरी भक्त चढ़ाते है.

मां कालरात्रि की वार्षिक पूजा हर साल भादो आमावस्या की रात की जाती है. इस साल 21 अगस्त सोमवार को वार्षिक पूजा निर्धारित है.

वार्षिक पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमे भजन सम्राट बिक्की छाबडा मां की शान में भजनो की प्रस्तुति देंगे.

मां के चरणों में प्रत्येक घर में बनी दलही पुड़ी व खीर अर्पित करने की परंपरा भी प्राचीन काल से चली आ रही है.

वार्षिकोत्सव पूजा को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाता है.

0Shares

भेल्दी : भेल्दी थाना क्षेत्र के सरायबॉक्स गंडकी नदी के समीप शौच करने गए दो छात्रों के पैर फिसलने से दोनों छात्र नदी में चले गए.

आसपास के लोग पानी के अंदर जा चुकें छात्रों को बचाते तबतक आयुष राज उर्फ साहिल कुमार सिंह की मौत हो चुकी थी. वही दूसरे छात्र मनीष कुमार साह को ग्रामीणों ने काफी मसक्कत से जिंदा बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर सरायबॉक्स गांव निवासी स्वर्गीय मिथलेश कुमार सिंह का दूसरा पुत्र आयुष राज उर्फ साहिल कुमार सिंह, मनीष कुमार साह घर के ही पास गंडकी नदी में शौच करने गए. जहां आयुष का पैर फिसल गया.

उसे बचाने के लिए मनीष भी पानी के तरफ बढ़ा जबतक आयुष बाढ़ के पानी मे जा फंसा था.बचाने गए मनीष भी नदी के तोड़ में जाने लगा तबतक राहगीर व ग्रामीण पानी के अंदर घुस मनीष को बचाया और करीब दो घंटे की मसक्कत के बाद आयुष को पानी से मृत निकाला गया.

0Shares

छपरा: भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तरैया प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लोगों से सहयोग राशि इकठ्ठा की गयी. वही पुखरेरा एवं लौंवा के बांध पर शरण लिए लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण रविवार को किया गया. इससे पहले महाराजगंज लोकसभा के बनियापुर, मशरख प्रखंड के बंगरा पूर्वी टोला में भी स्थानीय लोगों से सहयोग राशि इकट्ठा की गई.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि पार्टी के द्वारा इन दिनों बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ सहयोग राशि इकठ्ठा की जा रही है. साथ ही राहत सामग्री का भी वितरण उनके बीच किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्यों के कारण हमें पार्टी विथ डिफेरेंस का सदस्य कहा जाता है. हमारी पार्टी सिर्फ राजनीति ही नहीं करती है बल्कि रचनात्मक कार्य भी करती है. आपदा के समय हम लोगों की मदद के लिये पार्टी के सारे कार्यक्रमों को स्थगित करते हैं. लोगों के दुख की इस घड़ी में हम रैली नहीं करते. उन्होंने कहा कि आपदा के इस घड़ी में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है.

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, रामाधार सिंह, त्रिभुवन तिवारी, सुनील सिंह, रणवीर राज, कुमार रजनीश आदि उपस्थित थे.

जिले में बाढ़ ने छह प्रखंडों को अपने चपेट में ले लिए है. इन प्रखंडों के लाखों लोग राहत शिविरों में शरण लेने के लिए विवश है.

0Shares