छपरा: खैरा से मढ़ौरा जाने वाली सड़क की बद्दतर स्थिति को लेकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सड़क निर्माण कंपनी से वार्ता की. श्री रूडी ने सड़क निर्माण की अद्यतन स्थिति को भी देखा.
खैरा से मढ़ौरा तक कि निर्माणाधीन सड़क पर इन दिनों बाइक और सायकिल से चलना दूभर है जगह जगह बने गड्ढे हादसों को कभी भी दावत दे सकते है.
श्री रूडी ने सड़क निर्माण कम्पनी से बातचीत की. जिसपर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बालू के खनन पर प्रतिबंध के कारण निर्माण कार्य बंद है जैसे ही बालू मिलना शुरू होगा कार्य युद्ध स्तर पर चलेगा.